फुकरे एक्टर वरुण शर्मा ने बीते दिन यानी 4 फरवरी को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने जहां अपनी मां संग केक काटा तो वहीं एक्टर के बर्थडे बैश में बॉलीवुड सेलेब्स की महफिल देखने को मिली. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, सुजैन खान और उनके बीएफ अर्सलान गोनी इस पार्टी में शिरकत करते नजर आए. लेकिन एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल ने पार्टी की लाइमलाइट चुरा ली.
वरुण शर्मा के बर्थडे बैश में अर्पिता खान शर्मा और उनके पति आयुष शर्मा ब्लैक लुक में नजर आए. जबकि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने भी ब्लैक आउटफिट को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. लेकिन शहनाज गिल ब्लैक नहीं बल्कि स्टेटमेंट बेल्ट के साथ ब्लू कलर की स्टाइलिश ड्रेस पहनकर बर्थडे पार्टी में पहुंचीं.
इस दौरान एक्ट्रेस का एंटरटेनिंग और क्यूट अंदाज पैपराजी को भी बेहद पसंद आया, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं एक्ट्रेस को बेहद दिनों बाद मस्ती के अंदाज में देखकर फैंस भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए.
शहनाज गिल के अलावा सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, वरुण धवन और कई बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इतना ही नहीं वरुण शर्मा अपने बर्थडे पर पैपराजी के साथ भी केक काटते हुए नजर आए.
बता दें, वरुण शर्मा कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले से लेकर वह वरुण धवन के साथ भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह फुकरे 3 में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते वह काफी चर्चा में हैं. क्योंकि फैंस को फुकरे में एक्टर का रोल काफी पसंद आया था.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DsG8zkR
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment