कॉन्ट्रवर्सी क्वीन राखी सावंत की मां का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके बाद वह पति आदिल खान संग रिश्ते पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आई थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ टूटने की बात भी कही थी. इसी बीच एक बार फिर वह पैपराजी के सामने अपना दर्द बयां करती हुई नजर आई हैं. राखी सावंत के इस वीडियो में वह अपने जिम के बाहर स्पॉट होती दिख रही हैं, जिसे देखकर फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
पति आदिल दुर्रानी के अफेयर पर एक्ट्रेस राखी सांवत पैपराजी से बात करते हुए नजर आईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा दर्द मैं जानती हूं. आप लोग नहीं जान सकते जब तक कि आपकी बहू बेटियों के साथ नहीं होता. आप समझ रहे हो. मुझसे कोई फालतू बात मत करो. मेरे साथ बुरा हुआ मैं तुम लोगों के सामने आई.' एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इसके अलावा दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'मैने आदिल को बोला कि अगर तुम सच्चे हो तो मीडिया के सामने सच बताओ. अगर तुम झूठ बोले तो मैने तुरंत सब कुछ वायरल कर दूंगी. लेकिन झूठ नहीं बोलना. हां अगर माफी मांग लोगे तो मैं आपके साथ घर बसा लूंगी. अगर मुझे झूठा ठहराओगे दुनिया के सामने तो मैं चुप बैठने वाली नहीं हूं.'
बता दें, राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उनकी 'शादी खतरे में है' क्योंकि उनके पति का अफेयर है और वह उन लड़कियों को छोड़ने के लिए मना कर रहा है. इतना ही नहीं राखी सावंत ने अवैध संबंधों का वीडियो और फोटो सबूत के तौर पर दिखाने की चेतावनी भी पैपराजी के सामने दी है.
from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/rakhi-sawant-said-to-paparazzi-mujhse-koi-faltu-baat-mat-karo-also-gave-warning-to-husband-adil-durrani-ndtv-hindi-ndtv-india-3752090#publisher=newsstand
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment