ईशा देओल के करियर की बड़ी फिल्मों से 'धूम' एक है. यह फिल्म सुपरहिट रही थी और ईशा देओल को इस फिल्म के लिए याद भी किया जाता है. 'धूम' फिल्म अपने स्टाइल और बाइक्स के लिए पहचाने जाने वाली फिल्म है. ऐसे में यह फैन्स के लिए दिलों में खास जगह भी रखती है. अब ईशा देओल ने एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह बाइक के साथ नजर आ रही हैं. इस कमाल के फोटोशूट को देखकर फैन्स को ईशा देओल की फिल्म धूम की याद आ गई है और वह उनकी इस फोटो को खूब पसंद भी कर रहे हैं
ईशा देओल ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए इसे अपनी फेवरिट फोटो बताया है. उन्होंने लिखा है, 'मेरी फेवरिट फोटो में से एक. हैरानी हो रही है कि मैंने इस पोस्ट करने में इतना समय क्यों लगा दिया. लॉकडाउन के दौरान शूट की गई थी और इस ट्रायम्फ की बाइक को अपने दोस्त से मैंने लिया था. मुझे याद है कि कैसे मैं और मेरे दोस्त ने देर रात को इस फोटोशूट को अंजाम दिया था.' इस फोटो में ईशा देओल का लुक कमाल का लग रहा हैं. यही नहीं, फैन्स को उनकी इस फोटो को देखकर उनकी फिल्म 'धूम' की याद भी आ गई है.
ईशा देओल के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद वह 'धूम', 'काल' 'दस' और 'नो एंट्री' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बिटिया ईशा देओल 2012 में भरत तख्तियानी से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी हैं.
2022 में उन्होंने ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से कदम रखा. उनकी यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. जल्द ही वह एक और नई वेब सीरीज में भी नजर आने वाली हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/PRnFzvk
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment