+10 344 123 64 77

Wednesday, February 1, 2023

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'गॉडफादर' में हुई इस एक्टर की एंट्री, मिलेगा एक्शन का तगड़ा डोज

गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव के सितारे आसमान की बुलंदियों पर हैं. वे आज इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है. विनोद ने ये मुकाम खुद अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया है. कुछ समय पहले अभिनेता विनोद यादव और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें दोनों किसी फिल्म के सेट पर बैठे हुए थे. के  अब विनोद यादव और खेसारी लाल यादव जल्द ही निर्देशक पराग पाटिल की भोजपुरी फिल्म गॉडफादर में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म को निर्माता रत्नाकर कुमार प्रेजेंट कर रहे हैं. 

गॉडफादर को तकनीशियन फिल्म फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. वही इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. बीती दिन से ही लखनऊ में अभिनेता विनोद यादव ने खेसारी लाल यादव के साथ गॉडफादर की शूटिंग की है. जिसमें विनोद की एक्टिंग की तारीफ खुद खेसारी लाल यादव और सेट पर मौजूद सभी लोगों ने की है. फिल्म में विनोद बेहद ही संजीदा रोल अदा करते हुए नजर आने वाले है. जल्द ही विनोद यादव की कर्मपुत्र, बल और बलिदान सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. 

गौरतलब है अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी अभिनेता विनोद यादव की कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है, वही बल और बलिदान को आनंद डी गहतराज ने डायरेक्ट की है. दोनों ही फिल्मों को बिना किसी काट छांट के केंद्रीय फिल्म प्रमाण पत्र बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र मिल गया है. जल्द इन दोनों ही फिल्मों का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. गहतराज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम ‘बल और बलिदान' है, जो कि देशभक्ति से भरपूर फिल्म है, वहीं इकबाल बख्श की ‘कर्मपुत्र' ऐक्शन और रोमांस के जबरदस्त डोज के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी. वहीं, विनोद यादव पांच और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं. इसके अलावा एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज करने जा रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YHAfgF3
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment