+10 344 123 64 77

Saturday, November 30, 2024

Rubina Dilaik Twin Daughters Birthday Party Pics: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की बेटियां जीवा और इधा 1 साल की हो गई हैं, जिसका जश्न कपल ने मुंबई में नहीं बल्कि अपनी फैमिली के साथ हिमाचल में सेलिब्रेट किया और तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं. इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी की झलक दिखाते हुए रुबीना दिलैक ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा, पवित्र नवंबर… प्यार के 365 दिन, शुद्ध आनंद, पागल हार्मोन, मैसी सेल्फ, आनंदमय पल और ढेर सारे उतार-चढ़ाव… हम वास्तव में इन सबके लिए आभारी हैं. E&J ने हमारे जीवन को प्रचुरता से भर दिया है… हमारा पहला जन्मदिन अभिनव शुक्ला. 

इस पोस्ट के साथ ढेर सारी तस्वीरें सेलिब्रेशन की देखने को मिली हैं, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला को फैमिली और अपनी दोनों बेटियों के साथ देखा जा सकता है. वहीं कुछ तस्वीरों में ट्विन्स अपने नाना नानी के साथ पोज देते हुए भी नजर आ रही हैं. वाइट और पिंक थीम वाली इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरों को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 

फैंस और सेलेब्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं 2023 में वह ट्विन्स बेटियों के पेरेंट्स बने, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी थी. हालांकि एक समय रुबीना ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि वह तलाक लेने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन शो खत्म होने के बाद कपल ने शादी को एक और मौका देने का फैसला किया और आज वह हैप्पी मैरिड लाइफ बीता रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zrDq9lN
via IFTTT

बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस ऐसी आई हैं जो अपनी खूबसूरती से लोगों को दिलों में हमेशा के लिए घर कर गई. ऐसी ही एक हीरोइन थी जिसमें अपनी खूबसूरती और सादगी से लोगों का मन मोह लिया. इसकी एक फिल्म इतनी हिट हुई कि लोग इसे टॉप की एक्ट्रेस में गिनने लगे थे. इसके बाद इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान की हीरोइन बनने का भी मौका मिला. लेकिन एकाएक ये इंडस्ट्री से गायब हो गई, चलिए जानते हैं, आजकल ये एक्ट्रेस कहां है.

सिर्फ तुम के जरिए लाइम लाइट में आई थी प्रिया गिल

जी हां बात हो रही है सिर्फ तुम फिल्म से खास पहचान बनाने वाली खूबसूरत प्रिया गिल की. 1999 में संजय कपूर के साथ प्रिया गिल की फिल्म आई थी सिर्फ तुम. इस फिल्म में प्रिया गिल ने आरती बनकर शानदार एक्टिंग की. इस फिल्म में सलमान खान का भी छोटा सा रोल था. फिल्म हिट हुई और प्रिया रातों रात फेमस हो गई. फिल्मों में आने से पहले प्रिया ने फेमिना मिस इंटरनेशनल का खिताब भी जीता था. उनका डेब्यू 1996 में चंद्रचूढ़ सिंह के साथ तेरे मेरे सपने के जरिए हुआ था. लेकिन प्रिया को असली पहचान मिली सिर्फ तुम से. हालांकि इसके बाद उनकी कई फिल्में आई लेकिन उनको खास पहचान नहीं मिल पाई. प्रिया ने हिंदी के साथ साथ पंजाबी, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.

डेनमार्क में जाकर बस गई हैं प्रिया गिल

सिर्फ तुम के बाद प्रिया की एक बड़ी फिल्म आई थी जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे एक्टर थे. इस फिल्म में भी प्रिया की जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी. फिल्म तो अच्छी चली लेकिन प्रिया का करियर कुछ खास नहीं उठ पाया. इसके बाद उनका करियर ढलान पर जाने लगा और वो भोजपुरी की फिल्में करने लगी. 2006 में प्रिया आखिरी बार फिल्म भैरवी में दिखाई दी. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया. फिलहाल प्रिया गिल डेनमार्क में हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं. प्रिया शोबिज से इतना दूर रहती हैं कि वो सोशल मीडिया पर भी नहीं दिखती हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WaPz7JU
via IFTTT

Friday, November 29, 2024

बॉलीवुड की बेहद कम फिल्में होती हैं, जिनका रीमेक साउथ में बनता है. ऐसा ही इस फिल्म के साथ हुई, जिसे हाल ही में 27 साल पूरे हुए हैं. यह अजय देवगन की 1997 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'इश्क' है, जिसकी रिलीज को 28 नवंबर को 27 साल पूरे हुए. इसकी  खुशी उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर, 'सिंघम' अभिनेता ने एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की, जिसमें फिल्‍म की उनकी को-स्‍टार काजोल के साथ उनकी तस्‍वीर भी है. एक तस्‍वीर हाल ही की है वहीं दूसरी तस्‍वीर पुरानी है. पोस्ट शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, "फिल्‍म 'इश्क' ने अपने 27 साल पूरे कर लिए है.

पोस्ट में पहली तस्वीर फिल्म की है, जब‍कि शेयर की गई दूसरी तस्‍वीर कपल की हाल ही की है. जिसमें दोनों को ब्‍लैक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. वहीं फैंस ने फिल्म के यादगार सींस और फिल्‍म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री को याद करते हुए देवगन की पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म बहुत खास है। इसे देखना बचपन की यादें ताजा करने जैसा लगता है.”

एक अन्य ने टिप्पणी की, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस फिल्म को 27 साल हो गए हैं." वहीं तीसरे ने कहा, 'अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म.'' इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित, 'इश्क' में आमिर खान और जूही चावला के साथ-साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

1997 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, इसके गाने 'नींद चुराई मेरी' और इसके कॉमेडी सीन आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं. 28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई 'इश्क' उस समय हिट रही. वहीं यह उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इस रोमांटिक कॉमेडी को 2007 में कन्नड़ में "स्नेहाना प्रीतिना" के नाम से बनाया गया था.

IMdb के अनुसार, यह शाहरुख खान की अन्य फिल्मों की सबसे मशहूर एक्ट्रेसेस जूही चावला और काजोल की इकलौती फिल्म है. वहीं अजय और आमिर की भी जोड़ी वाली यह अब तक की एकमात्र फिल्म है. इसके बाद उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर साथ नहीं देखा गया. जबकि अजय देवगन और आमिर खान ने हाल ही में अपनी हिट रोमांटिक कॉमेडी के सीक्वल की संभावना की ओर इशारा करते हुए फिर से सहयोग करने की उत्सुकता व्यक्त की. वह दोनों "तेरा यार हूं मैं" के मुहूर्त लॉन्च पर एक साथ नजर आए.

"इश्क" की शूटिंग के दौरान अपने समय को याद करते हुए अजय ने कहा, "मैं बस उन्हें बता रहा था कि हमने इश्क के सेट पर बहुत मजा किया. "हमें एक और करना चाहिए." आमिर ने सहमति जताते हुए कहा, "हमें ऐसा करना चाहिए, यार." 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IARY5q1
via IFTTT

सीरियल देखने के शौकीन हैं तो साथ निभाना साथिया सीरियल भी आपको याद ही होगा. वही सीरियल जिसके मीम्स कई बार वायरल हो चुके हैं. कभी रसोड़े में कौन था तो कभी गोपी बहू का भरपूर नादानी के साथ लैपटॉप को पानी की धार के नीचे धो डालना. इसी सीरियल में गोपी बहू के साथ अक्सर एक प्यारी सी बच्ची भी नजर आया करती थी. कभी अपनी तोतली जुबान में डायलोग बोलकर तो कभी अपनी क्यूटनेस से इस बच्ची ने दर्शकों को खूब रिझाया. लेकिन अब ये बच्ची काफी बड़ी हो चुकी है और कई सीरियल्स में नजर भी आ रही है. ये बच्ची हैं अशनूर कौर. जो करीब 20 साल की हैं. और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ये जाहिर करती हैं कि वो बहुत खूबसूरती से उभरकर सामने आ रही हैं.

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया काम

अशनूर कौर ने बहुत छोटी सी उम्र से ही टीवी की दुनिया में कदम रक दिया था. वो सबसे पहले शो झांसी की रानी में नजर आईं. इसके बाद साथ निभाना साथिया में क्यूट बच्ची के रोल में आकर उन्होंने सबका दिल जात फिर वो मनमर्जियां शो में भी दिखाई दीं. जब उन्होंने पहली बार स्क्रीन पर काम करना शुरू किया था तब उनकी उम्र महज पांच साल की थी. तब से अब तक अशनूर कौर ने अपने करियर के साथ साथ खुद को भी संवारा है. इन सीरियल्स के अलावा वो पटिलाया बेब्स, मनमर्जियां जैसे शो में दिखीं. क्या करें म्यूजिक वीडियो में भी उनका अंदाज बेहद खूबसूरत नजर आया.

गजब का रहा ट्रांसफर्मेशन

क्यूट बच्ची से ब्यूटीफुल यंग लेडी बनने तक का अशनूर कौर का ट्रांसफर्मेशन बेहद गजब का रहा है. अशनूर कौर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशनूर कौर को ट्रैवलिंग काफी पसंद है और वो हर डेस्टिनेशन से अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश पिक भी शेयर करना नहीं भूलतीं. अक्सर फनी वीडियोज बनाकर भी अशनूर कौर अपने फैन्स को एंटरटेन करती हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Wlqfpu8
via IFTTT

Thursday, November 28, 2024

सफलता या फिर सक्सेस एक ऐसी चीज है, जिसे लोग अपने तरीके से हैंडल करते हैं. कुछ लोग सक्सेस होने के बाद या मशहूर होते ही खुद को सबसे ऊपर समझने लगते हैं और घमंड करने लगते हैं, वहीं कुछ लोग जितने ऊपर जाते हैं, उतने ही डाउन टू अर्थ होते हैं. फिल्म स्टार गोविंदा को लेकर भी लोग यही कहते हैं, उनके हंसमुख अंदाज और बिहेवियर के किस्से आपने कई बार सुने होंगे. ऐसा ही एक किस्सा सुपरस्टार सलमान खान ने भी सुनाया था, जिसमें उन्होंने कहा कि गोविंदा की शालीनता ने उन्हें उनकी नजरों में काफी छोटा कर दिया था.

सलमान खान ने सुनाया था किस्सा

दरअसल सलमान खान जब करण जौहर के शो में आए थे, तब उन्होंने गोविंदा को लेकर ये किस्सा सुनाया था. सलमान ने बताया कि जब वो मॉडलिंग की शुरुआत कर रहे थे तो खुद को काफी सक्सेसफुल समझने लगे थे. इसी दौरान एक सेट पर उनकी मुलाकात गोविंदा से हो गई. सलमान ने कहा, मिथुन के बाद गोविंदा अलग लेवल के स्टार हैं. उनका ये लेवल कोई मैच नहीं कर सकता है.

मॉडलिंग के दौरान खुद को स्टार समझ रहे थे सलमान

सलमान खान ने काफी पुराना किस्सा याद करते हुए बताया, मुझे याद है कि जब मैं बतौर मॉडल एक टी-शर्ट ब्रैंड के लिए शूट कर रहा था, तब उसी स्टूडियो में गोविंदा भी मौजूद थे. गोविंदा ने उस वक्त सफेद जूते, सफेद पैंट और सफेद शर्ट पहनी हुई थी. तब वहां एक ही बाथरूम हुआ करता था, वो अपने मेकअप रूम से निकले और मैंने उनसे हेलो कहा. इसके बाद मैंने गोविंदा से कहा- हे मैन आप बहुत बढ़िया काम कर रहे हो. मैं उनसे ऐसे बात कर रहा था कि जैसे मैं कोई बहुत बड़ा सुपरस्टार था. इसके जवाब में गोविंदा ने मुझे प्यार से कहा- थैंक्यू सर... उनके ऐसा करने पर मुझे महसूस हुआ कि मैं काफी छोटा हूं.

गोविंदा का अलग अंदाज

सलमान खान उस दौर का किस्सा सुना रहे थे जब वो खुद कोई स्टार नहीं थे, जबकि गोविंदा कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे और सलमान खान से ज्यादा लोग उन्हें जानते या पसंद करते थे. इसके बावजूद गोविंदा ने सलमान खान के इस रवैये को काफी लाइट लिया और उन्हें सर कहकर बुलाया. गोविंदा को लेकर ऐसे कई किस्से हैं, जिनमें उनकी बतौर एक्टर या सुपरस्टार पूरी पर्सनैलिटी झलकती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/CNzUpYv
via IFTTT

Wednesday, November 27, 2024

फिल्मों के लिए आपने कई लोगों को अपना करियर दांव पर लगाते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी ऐसे किसी को देखा है, जो फिल्मों में सुपरहिट होने के बावजूद UPSC क्लीयर कर लिया हो. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में ही हो सकता है लेकिन नहीं ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ है. IAS ऑफिसर एचएस कीर्थाना (HS Keerthana) की कहानी एकदम रियल है. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जमा-जमाया स्टारडम छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठानी और सक्सेस भी पाई. आइए जानते हैं उनके बारें में...

चाइल्ड आर्टिस्ट से फिल्मी करियर की शुरुआत

स्टारडम वाली लाइफ छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, UPSC निकालना तो दूर की बात लेकिन एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना ने इसे सच कर दिखाया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली कीर्थाना ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है, अब एक IAS ऑफिसर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एचएस कीर्थाना की फिल्में

एचएस कीर्तन टीवी सीरियल्स 'कर्पूरदा गोम्बे', 'गंगा-यमुना', 'मुदीना आलिया', 'उपेन्द्र', 'कनूर हेग्गादती', 'सर्कल इंस्पेक्टर', 'ओ मल्लिगे', 'लेडी कमिश्नर', 'हब्बा', 'डोरे', 'सिम्हाद्रि और जननी', 'चिगुरु' और 'पुतानी एजेंट' में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई मलयाली फिल्में भी की हैं.

6वें  अटेम्प्ट में बनीं IAS

फिल्मी दुनिया छोड़ यूपीएससी की तैयारी करना बेहद कठिन फैसला था. इसमें एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना को एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार निराश होना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 6वें अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली. उनकी यूपीएससी की जर्नी की शुरुआत 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) से हुई.  जिसमें उनके मार्क्स अच्छे आए और सफलता भी मिली. उन्होंने दो साल तक KAS ऑफिसर के तौर पर काम किया. फिर UPSC CSE एग्जाम की तैयारी शुरू की. कीर्थाना साल 2013 में पहली बार CSEमें शामिल हुईं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. 5 बार तक उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ. 

एचएस कीर्थाना की UPSC में रैंक

लगातार मेहनत और अच्छी तैयारी का रिजल्ट साल 2020 में आया जब 6वें अटेम्प्ट में कीर्थाना ने UPSC CSE की परीक्षा पास कर ली. उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 167 थी. इसके साथ ही वह आईएएस ऑफिसर बन गईं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MXay5Ww
via IFTTT

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर अब एक्शन अवतार में नजर आएंगे. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज डेट आ गई है. देवा फिल्म का निर्देशन मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है. इसे जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लगभग एक साल बाद शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे. देवा को 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा.

क्यों देखें देवा?

शाहिद कपूर का एक्शन: शाहिद कपूर ने इस फिल्म में एक दमदार एक्शन हीरो का किरदार निभाया है. उनके फैंस को उनका यह नया अवतार बेहद पसंद आएगा.
रोशन एंड्रयूज का निर्देशन: रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है और बताया जा रहा है किउन्होंने फिल्म को काफी रोमांचक बनाया है.
स्टार कास्ट: शाहिद कपूर के अलावा, फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

क्या है देवा की कहानी?

फिल्म की कहानी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर होगी. शाहिद कपूर एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसे एक खतरनाक अपराधी को पकड़ना है.

क्यों है खास देवा?

यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह शाहिद कपूर की एक अलग तरह की फिल्म है. हम उन्हें आम तौर पर रोमांटिक फिल्मों में देखते हैं, लेकिन इस फिल्म में वे एक एक्शन हीरो के रूप में नजर आएंगे.

कहां देख पाएंगे देवा?

31 जनवरी 2025 से आप अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में 'देवा' का आनंद ले सकते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/9Z3TmDE
via IFTTT

Tuesday, November 26, 2024

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर है ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर और नीतू सिंह को पहचानना तो आसान है. क्या आप इस क्यूट सी बच्ची को पहचान सकते हैं जो उनके साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही है. बचपन में प्यारी और क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची, फिल्म पर्दे पर आते ही जबरदस्त हीरोइन बन गई. जिसे देखकर फैन्स बस यही कहते थे, तू चीज बड़ी है मस्त मस्त. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि कौन है. फिल्म इंड्स्ट्री की ये वही बच्ची है जिसकी खातिर अक्षय कुमार औऱ सनी देओल आपस में नाराज भी हो गए थे.

रवीना टंडन और अक्षय कुमार का अफेयर

रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने मोहरा के अलावा भी कुछ और फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री तो जबरदस्त थी ही पर्दे से परे भी दोनों के रोमांस की खबरें बहुत वायरल होती थीं. उन दिनों की बात यहां तक कही जाती है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार की बात शादी तक पहुंच चुकी थी और सगाई भी लगभग हो ही गई थी. इसी बीच अक्षय कुमार की नजदीकियां किसी और एक्ट्रेस से बढ़ने लगी. ये बात जब रवीना टंडन को पता चली तो वो बहुत उदास रहने लगीं.  फिल्म के सेट पर भी वो काफी डिस्टर्ब लगा करती थीं.

क्यों भड़के सनी देओल?

जिस वक्त रवीना टंडन इस दौर से गुजर रही थीं. उस वक्त वो सनी देओल के साथ  जिद्दी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. ये बात है साल 1997 की. उस समय सनी देओल, रवीना टंडन के साथ काफी फ्रेंडली रिलेशन रखते थे. रवीना टंडन का हाल उन से देखा नहीं गया. उनकी हालात को जिम्मेदार मानते हुए सनी देओल अक्षय कुमार पर भड़के भी थे. लेकिन उनके डिंपल कपाड़िया  के दामाद यानी कि ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद दोनों के रिश्ते काफी हद तक बेहतर हो गए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kdefGsP
via IFTTT

स्टार जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इटली के मिलान में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, इसमें वह हबी के साथ छुट्टियों का आनंद उठाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज शेयर कर ‘तेवर' अभिनेत्री ने खूबसूरत झलक दिखाई है. तस्वीरों में अभिनेत्री मिलान कैथेड्रल के सामने कबूतरों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

वहीं, शेयर किए एक क्लिप में अभिनेत्री खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं, जबकि एक पक्षी उनके हाथ से कुछ खाता नजर आ रहा है. एक अन्य वीडियो में दोनों कैथेड्रल के अंदर प्रार्थना करते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में सोनाक्षी अपने पति के गाल पर किस करती, जबकि जहीर आंखें बंद किए हैं। एक अन्य तस्वीर में दोनों गले मिलते नजर आ रहे हैं.

जहीर-सोनाक्षी ने लग्जरी होटल की एक झलक भी दिखाई, जिसमें वे ठहरे हुए हैं. एक क्लिप में जोड़ा मिलान की सड़कों पर टहलता दिख रहा है. दूसरी में अपने कुछ दोस्तों के साथ है. तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "मिलान नवंबर, 2024". वेकेशन पर निकला जोड़ा मिलान से पहले टस्कनी में था और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर वहां की झलक दिखाई थी.

सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पति जहीर के साथ ‘तू है मेरी किरण' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. जहीर और सोनाक्षी इससे पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. दोनों ‘डबल एक्सएल' में साथ नजर आए थे. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Q5CGKVI
via IFTTT

Monday, November 25, 2024

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर की वजह से वह फिल्म 'परिंदा' से रिप्लेस हुए थे. इसके  साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं. अनिल कपूर के साथ हाल ही में नाना पाटेकर ने खुलकर बात की. साल 1989 में आई विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में नाना पाटेकर को जैकी ने रिप्लेस किया था. नाना पाटेकर ने इसी को लेकर बात की. पाटेकर ने बताया कि यह चेंज भी अनिल कपूर की वजह से हुआ था. नाना पाटेकर ने कहा, "परिंदा के दौरान आपने मुझे बहुत परेशान किया. मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म में भाई का रोल करने वाला था. हमने रिहर्सल भी कर ली थी. मुझे हटाकर जैकी को फिल्म में अनिल की वजह से लिया गया था."

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने जैकी पर जोर नहीं दिया होता तो मुझे ‘अन्ना' का रोल नहीं मिलता." अनिल ने साफ करते हुए कहा, "मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगा कि ‘परिंदा' में मेरे भाई के रोल के लिए जैकी सबसे अच्छा ऑप्शन होंगे." उन्होंने कहा कि यह पर्सनल नहीं था. उन्होंने बस डायरेक्टर को एक सजेशन दिया था. आखिरी फैसला डायरेक्टर का ही था.

इस पर नाना ने कहा, "लेकिन आप स्टार थे, बेशक वह आपकी बात सुनते. हालांकि जैकी ने फिल्म में अच्छा काम किया. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता." परिंदा में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित थीं. फिल्म ने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

'मिस्टर इंडिया' एक्टर अनिल कपूर ने 'हम पांच' को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैं फिल्म हम पांच में कास्टिंग डायरेक्टर था और इस दौरान मैंने कई तरह के अजीबोगरीब काम किए. दरअसल मैं प्रोडक्शन में था. कास्टिंग में था और सितारों को भी सेट पर ले जाता था. कपूर ने मजेदार अंदाज में बताया, "फिल्म के लिए मैं नसीरुद्दीन शाह का पीछा करता था. मैंने यह सब किया है. हम पांच की कास्टिंग में मेरा बहुत बड़ा रोल था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NicVMnt
via IFTTT

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम तो किया ही है साथ ही उनकी फिल्में सुपरहिट भी रही हैं. माधुरी की खास बात ये है कि वो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फैंस का दिल जीत रही हैं. माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी को एक अवॉर्ड फंक्शन में जाना था तो वो उन्हीं कपड़ों में पहुंच गई थीं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माधुरी का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जितेंद्र बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट करते हैं. जिसके बाद माधुरी स्टेज पर जाती हैं. वो उस समय साजन फिल्म के लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक और ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माधुरी दीक्षित के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

एक यूजर ने लिखा- पहले रियल अवॉर्ड मिलते थए और अब खरीदते हैं. एक ने लिखा- माधुरी ने बॉलीवुड में अपना खूब जलवा दिखाया है. एक ने लिखा- पहले कितने सही कपड़े पहनती थीं ये और अब तौबा-तौबा. एक ने लिखा- माधुरी दीक्षित बेस्ट एक्ट्रेस हैं.

माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन की बात करें तो इसमें माधुरी के साथ संजय दत्त और सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे. 1991 में आई इस फिल्म को लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित की दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है. इस हॉरर फिल्म में माधुरी का कैमियो है मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया है. ये फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7oMfYzg
via IFTTT

Sunday, November 24, 2024

फिल्मों के लिए आपने कई लोगों को अपना करियर दांव पर लगाते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी ऐसे किसी को देखा है, जो फिल्मों में सुपरहिट होने के बावजूद UPSC क्लीयर कर लिया हो. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में ही हो सकता है लेकिन नहीं ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ है. IAS ऑफिसर एचएस कीर्थाना (HS Keerthana) की कहानी एकदम रियल है. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जमा-जमाया स्टारडम छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठानी और सक्सेस भी पाई. आइए जानते हैं उनके बारें में...

चाइल्ड आर्टिस्ट से फिल्मी करियर की शुरुआत

स्टारडम वाली लाइफ छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, UPSC निकालना तो दूर की बात लेकिन एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना ने इसे सच कर दिखाया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली कीर्थाना ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है, अब एक IAS ऑफिसर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एचएस कीर्थाना की फिल्में

एचएस कीर्तन टीवी सीरियल्स 'कर्पूरदा गोम्बे', 'गंगा-यमुना', 'मुदीना आलिया', 'उपेन्द्र', 'कनूर हेग्गादती', 'सर्कल इंस्पेक्टर', 'ओ मल्लिगे', 'लेडी कमिश्नर', 'हब्बा', 'डोरे', 'सिम्हाद्रि और जननी', 'चिगुरु' और 'पुतानी एजेंट' में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई मलयाली फिल्में भी की हैं.

6वें  अटेम्प्ट में बनीं IAS

फिल्मी दुनिया छोड़ यूपीएससी की तैयारी करना बेहद कठिन फैसला था. इसमें एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना को एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार निराश होना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 6वें अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली. उनकी यूपीएससी की जर्नी की शुरुआत 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) से हुई.  जिसमें उनके मार्क्स अच्छे आए और सफलता भी मिली. उन्होंने दो साल तक KAS ऑफिसर के तौर पर काम किया. फिर UPSC CSE एग्जाम की तैयारी शुरू की. कीर्थाना साल 2013 में पहली बार CSEमें शामिल हुईं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. 5 बार तक उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ. 

एचएस कीर्थाना की UPSC में रैंक

लगातार मेहनत और अच्छी तैयारी का रिजल्ट साल 2020 में आया जब 6वें अटेम्प्ट में कीर्थाना ने UPSC CSE की परीक्षा पास कर ली. उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 167 थी. इसके साथ ही वह आईएएस ऑफिसर बन गईं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lVRsPep
via IFTTT

फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए अभिनेता फरहान अख्तर की आगामी फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर आउट हो चुका है. रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ पर अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा "1962 को 62 साल हो चुके हैं. आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है. ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद अपनी जमीन पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता के ताकत की याद दिलाती है."

अभिनेता ने अहीर समुदाय का उल्लेख करते हुए आगे कहा "अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई". 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. अभिनेता ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें वह बंदूक थामे हैं और उनके मुंह पर खून लगा हुआ है. पोस्टर में लिखा है "वह तीन हजार थे और हम?"

अभिनेता ने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में साल 2025 में रिलीज के लिए तैयार है. हैशटैग के साथ उन्होंने आगे लिखा रेजलांग युद्ध, रेजांगला की लड़ाई, रेजांगला शहीद दिवस, 120 बहादुर, भारत के नायक, साहस और बलिदान की याद, अहीर समुदाय. 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों ने 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया. देश के वीर आखिरी दम तक साहस के साथ डटे रहे और देश की रक्षा की.

बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित '120 बहादुर' फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है, जिसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी ने किया है. इस बीच फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तूफान, रॉक ऑन, जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/JpuDd3x
via IFTTT
सेहत का नुस्खा: पाचन को दुरुस्त करते हैं मेथी के पत्ते, सर्दियों में सेवन से शरीर में बनी रहती है गर्माहट Fenugreek leaves rich in antioxidants and anti-inflammatory properties and improve digestion

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/siDl59Q
via IFTTT

Saturday, November 23, 2024

बॉलीवुड को वो सितारा आज हमारे बीच नहीं है, जिसने कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया था. इस एक्टर के पास हैंडसम पर्सनालिटी के साथ-साथ एक्टिंग और डांस के टैलेंट की भी कमी नहीं थी. इस उभरते सितारे ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में अपने अभिनय को तराशा था. फिर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था. इस एक्टर ने साल 2006 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म धूम 2 के टाइटल सॉन्ग में ऋतिक रोशन के ठीक पीछे डांस किया था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि ऋतिक के पीछे डांस करने वाला यह एक्टर बॉलीवुड में स्टार बन जाएगा. आज यह स्टार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी वो तस्वीर फिर वायरल हो रही है, जिसमें यह ऋतिक के पीछे डांस कर रहा है. आइए जानते हैं कौन था ये स्टार.


ये स्टार कोई और नहीं दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हैं. सुशांत 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे. उनकी मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला डाला था. आज भी इस केस में न्याय के लिए उनका परिवार लड़ रहा है. सुशांत ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर बहुत जल्दी नाम कमा लिया था. सुशांत ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर भी किया था. इतना ही नहीं खुद को एक अच्छा डांसर बनाने के लिए उन्होंने फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया था. जानकर हैरानी होगी कि ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर एक्शन फिल्म 'धूम 2' में सुशांत सिंह राजपूत भी थे.

जी हां, सुशांत को फिल्म 'धूम 2' के टाइटल सॉन्ग में ऋतिक रोशन के पीछे नाचते देखा गया था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बार-बार वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत को ऋतिक रोशन के ठीक पीछे नाचते देखा जा रहा है. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/twkJcvs
via IFTTT

Friday, November 22, 2024

बॉलीवुड में पहले फिल्मों का रन टाइम बहुत ज्यादा होता था जिसकी वजह से लोगों का इंटरेस्ट बीच में ही टूटने लगता था और फिल्म बोरिंग लगने लगती थी. इसी वजह से अब फिल्म का रन टाइम ज्यादा से ज्यादा 2.5 घंटे ही होता है ताकि कम समय में एक कहानी को आसानी से समेटा जा सके. बॉलीवुड में पहले कई फिल्में आईं थीं जिन्हें दो पार्ट में डिवाइड करके रिलीज किया गया था. एक फिल्म ऐसी है जो जिसका रन टाइम सबसे ज्यादा है. ये इंडिया की सबसे लंबी फिल्म है. ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि एलओसी कारगिल है. जिसमें मल्टी स्टार कास्ट नजर आई थी.

नहीं दिखा पाई थी कुछ कमाल

एलओसी कारगिल की बात करें तो इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था.साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म की की स्टारकास्ट बहुत बड़ी थी. फिल्ममें अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना,मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इतनी बड़ी स्टारकास्ट के होने से लग रहा था कि फिल्म कुछ धमाल मचाएगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. फिल्म ने बजट से भी कम कमाई की. एलओसी कारगिल के रन टाइम की बात करें तो ये 4 घंटे 15 मिनट है. जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई ज्यादा है.

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रह हाल

एलओसी कारगिल के बजट की बात करें तो फिल्म 33 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 31.67 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग आज भी देखते हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं और अभी भी ये स्टारकास्ट के दिल के बहुत करीब है. फिल्म की एनिवर्सरी पर स्टार्स अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kqIZGl0
via IFTTT
डेली हेल्थ कैप्सूल: आपके डिनर का समय क्या है... स्वस्थ रहने के लिए सही वक्त पर भोजन करना बहुत जरूरी Be Carefull over dinner time It's very important to eat food at right time to stay healthy

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/uEw3KX5
via IFTTT

Thursday, November 21, 2024

इस तस्वीर में दिख रहे इस छोटे से बच्चे को बेशक आप न पहचान सकें. लेकिन नाम सुनेंगे या ताजा तस्वीर देखेंगे तो झट से उसका नाम बता देंगे. किसी जमाने में पाई पाई जोड़ कर घर चलाने वाला ये बच्चा अब दुनियाभर का फेमस नाम बन चुका है. इस बच्चे के हुनर को आज पूरी दुनिया सलाम करती है और बड़े बड़े फनकार इसके जैसा बनने के लिए तरसते हैं. लेकिन संगीत की दुनिया में इस जैसा नाम कोई हासिल नहीं कर सका. है. उम्मीद है अब आप इस  बच्चे को पहचान गए होंगे. अगर नहीं पहचाने हैं तो बता दें कि ये बच्चा कोई और नहीं देश और दुनिया के सबसे अजीज संगीतकार ए आर रहमान हैं.

शौक बना जिम्मेदारी

एआर रहमान ने अपने पिता से बचपन में ही पियानो बजाना सीखना शुरू कर दिया था. महज चार साल की उम्र से ही उनकी ऊंगलियां पियानो पर जम गई थीं. पिता ने हुनर को पहचाना और उन्हें अपना असिस्टेंट भी बना लिया. अब नन्हें रहमान अपने पिता के साथ काम करने लगे. ए आर रहमान के पिता मलयालम फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज करने का काम किया करते थे. जिन्हें रहमान बहुत गौर से ऑब्जर्व किया करते थे. एआर रहमान की उम्र यही कोई नौ साल रही होगी जब उनके पिता का निधन हो गया. जो संगीत वो  शौक के लिए सीख रहे थे वो उनकी जिम्मेदारी बन गया. घर चलाने के लिए वो प्रोफशनली पियानो बजाने लगे. नौबत ये भी आई थी कि उन्हें स्कूल छोड़ कर ये काम करना पड़ा.

सबसे कामयाब म्यूजिक कंपोजर

एक बार म्यूजिक की दुनिया में एंट्री मिली तो एआर रहमान ने सिर्फ म्यूजिक को ही वक्त दिया. पढ़ाई छोड कर उन्होंने अपना बैंड बनाया. वो विज्ञापनों के लिए अलग अलग झिंगल बनाने लगे. उनका संगीत इतना पसंद किया जाने लगा कि उन्हें रोजा फिल्म में म्यूजिक देने का ऑफर मिला. उसके बाद उन्होंने कभी नाकाम रास्तों पर पलट कर नहीं देखा. यहां से शुरु हुआ सफर स्लमडॉग मिलेनियर तक पहुंचा और रहमान को ऑस्कर का सम्मान भी मिला. जो आज भी कई भारतीय म्यूजिक कंपोजर्स के लिए एक सपना है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BkUInvc
via IFTTT