+10 344 123 64 77

Friday, June 30, 2023

साल 2008 में भगवान कृष्ण की लीलाएं दिखाने वाला एक शो आता था जय श्री कृष्णा. जिसमें बाल कृष्ण की नटखट लीलाएं दर्शकों का मन मोह लेती थीं. भगवान कृष्ण के बाल अवतार में जो कलाकार नजर आईं थीं उनका नाम है धृति भाटिया. जो अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. बीते 15 सालों में दृष्टि भाटिया का लुक काफी बदल  चुका है. बदलना लाजमी भी है क्योंकि शो के दौरान दृष्टि भाटिया की उम्र महज दो साल थी.

लेकिन अब वो काफी बड़ी हो चुकी हैं और स्टाइलिश भी. तो सबसे पहले आपको दिखाते हैं आपकी नन्हीं, प्यारी और शरारती कृष्णा का लुक. 

अब धृति का बदला और स्टाइलिश लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि आपकी ये वही छोटी सी कृष्णा है. धृति आप काफी बड़ी हो गई हैं और खूबसूरत भी. 

2 साल की उम्र में जब धृति भाटिया कान्हा बनीं, तब किसी ने ये नहीं सोचा था कि इस नन्हीं सी उम्र में ही वो इतना काम कर सकेंगी. उस छोटी सी उम्र में धृति भाटिया अपनी नटखट अदाओं और क्यूट एक्सप्रेशन से दर्शकों का दिल जीत लेती थीं. उनके प्यारे हाव भाव की वजह से उनका रोल भी काफी लंबा चला था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/12DRGzN
via IFTTT

पूरे देश में बारिश हो रही है. मुंबई में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. झमाझम बारिश हो रही है. मनोरंजन जगत के सितारों को बरसात का लुत्फ लेते हुए देखा जा सकता है. 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई की बारिश का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें बारिश में सड़क के बीचोबीच डांस करते हुए देखा जा सकता है. वह शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'चक धूम धूम' पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहए हैं.

दीपिका सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब बारिश हो तो मैं कैसे खुद को रोक सकती हूं. भारी बारिश के कारण, मैं म्यूजिक तो नहीं सुन सकती लेकिन मुझे इस गाने से प्यार है. किसी तरह मैंने म्यूजिक के साथ अपने स्टेप्स मैच कर लिए. लेकिन सबसे ज्यादा मजा इस बारिश में भीगने का आया.' इस वीडियो पर एक कमेंट आया है कि जुकाम हो जाएगा दीदी. तो वहीं एक शख्स ने लिखा है, 'बहुत ही क्यूट संध्या राठी.'

'दीया और बाती हम' में दीपिका सिंह ने संध्या राठी का किरदार निभाया था और उस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. इसमें संध्या राठी ने आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया था. यह शो 5 सालों तक चला था. शो में संध्या के पति के रोल में अनस रशीद नजर आए थे. उनके किरदार का नाम सूरज था. 2022 में दीपिका सिंह ने टीटू अंबानी फिल्स से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aOmN3EP
via IFTTT

Thursday, June 29, 2023



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pwKqn6e
via IFTTT

बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों में तो बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आते हैं, लेकिन जब आप इनके आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य आईडी में इन्हें देख लेंगे तो पहचानने से इनकार कर देंगे. अब तक तो आधार कार्ड की पहचान केवल आपके आईडी के तौर पर ही होती थी, लेकिन अब इस पर लोग शादी का कार्ड भी छपवाने लगे हैं. जी हां, एक कपल के शादी का कार्ड इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ट्विटर पर एक कपल की शादी का निमंत्रण कार्ड सामने आया है, जो अपने आप में ही बहुत यूनिक है. 

इस यूनिक वेडिंग कार्ड को Godman Chikna नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. आप देख सकते हैं कि ये वेडिंग कार्ड बिलकुल आधार कार्ड की तरह लग रहा है. कार्ड का लुक से लेकर उसका फॉर्मेट तक आधार की तरह है. आप इनविटेशन कार्ड पर दूल्हा और दुल्हन का नाम देख सकते हैं. इसके साथ ही कार्ड पर एक बार कोड और स्कैनर भी है. फोटो के एक साइड में आप लड़के की तो दूसरी साइड में लड़की की फोटो देख सकते हैं.

इस वेडिंग कार्ड पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "अगर हम बार कोड कैस्कैन न करते हैं तो डायरेक्टली हमें फ़ूड मेन्यू मिल जाएगा". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "कहां-कहां से आते हैं ऐसे लोग". इस तरह से इस तस्वीर पर लोगों के खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का वेडिंग कार्ड वायरल हुआ है. इससे पहले भी कई अजीबोगरीब आईडिया वाले वेडिंग कार्ड सामने आ चुके हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BlhgJqw
via IFTTT

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' आखिरकार 29 जून को रिलीज हो गई. बकरीद के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया. मेकर्स को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी देखी गई. मॉर्निंग शो में दर्शकों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दी. हालांकि दिन ढलते-ढलते यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब रही. बात करें फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर शुरूआती अनुमान के अनुसार भारत में 8-9 करोड़ की कमाई की है. गुरुवार, 29 जून, 2023 को सत्यप्रेम की कथा को कुल मिलाकर 18.67% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली.

सत्यप्रेम की कथा कार्तिक और कियारा की साथ में दूसरी फिल्म है. गौरतलब है कि इससे पहले दोनों भूल भुलैया 2 में देखे गए थे, जो 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म में कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया था. ऐसे में सत्यप्रेम की कथा से फैन्स को बहुत उम्म्मीदें थीं. हालांकि थिएटर में सत्यप्रेम की कथा को भूल भुलैया 2 जैसा रिस्पांस नहीं मिला. जहां भूल भुलैया 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ की कमाई थी. वहीं सत्यप्रेम की कथा 8-9 करोड़ के बीच सिमट कर रह गई. हालांकि वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, शिखा तल्सानिया, समेत कई टैलेंटेड एक्टर नजर आए हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन को सत्यप्रेम अग्रवाल के रोल में देखा गया है. यह फिल्म सत्यप्रेम और कथा की कहानी है. फिल्म के निर्देशक समीर विदवान हैं. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. अब आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. 

ये भी देखें: Movie Review Satyaprem Ki Katha: स्ट्रॉन्ग एक्टिंग, वीक स्टोरी | Kartik Aaryan | Kiara Advani



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6cdVHla
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, ज्यादातर लोगों को चाय में रस्क-ब्रेड को डुबाकर खाना पसंद होता है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह कॉम्बिनेशन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। ब्रेड और रस्क दोनों को सेहत के लिए कई प्रकार से हानिकारक पाया गया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/G7jUZuN
via IFTTT

Wednesday, June 28, 2023

फिल्म 'इश्क विश्क' से अमृता राव के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं क्यूट एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी तो आपको याद ही होंगी. जी हां, शेनाज ट्रेजरीवाला जब इस फिल्म में नजर आईं तो उन्होंने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस को ज्यादा फिल्मों में अभिनय करते हुए नहीं देखा गया. शेनाज ट्रेजरी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखी जाती हैं. इसी क्रम में उनकी एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और इस क्यूट एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे.

शेनाज ट्रेजरी की जो फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें मुन्नार में वेकेशन मनाते हुए देखा जा सकता है. शेनाज इन तस्वीरों में कभी होटल के अंदर तो कभी बाहर नजर आ रही हैं. शेनाज की खुशी इन फोटोज में देखते ही बन रही है. हालांकि कुछ लोगों को शेनाज ट्रेजरीवाला को देखकर यकीन ही नहीं हो रहा कि सालों पहले 'इश्क विश्क' में दिखाई देने वालीं एक्ट्रेस आज भी इतनी क्यूट दिखती हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सालों बाद शेनाज में आए बदलाव को देखकर हैरान हैं और उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं. 

बता दें, इश्क विश्क की एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था. शेनाज पारसी फैमिली से आती हैं. शेनाज ने न्यू यॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ली स्ट्रासबर्ग थिएटर और फिल्म संस्थान से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की थी. शेनाज ट्रेजरीवाला एमटीवी की मोस्ट पॉपुलर रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं.

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kRdfYz3
via IFTTT

लस्ट स्टोरी-2 का प्रीमियर हो चुका है और अब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके प्रीमियर के मौके पर तमन्ना और विजय एक बार फिर साथ में कपल वाइब्स देते हुए नजर आए. दोनों ने अपनी तरफ से इस इवेंट के लिए खास लुक चुना लेकिन फैन्स को ये कुछ खास पसंद नहीं आया. विजय ने एक ओवर साइज ट्राउजर पहना था. कई यूजर्स को ऐसा लगा कि विजय अपने इस लुक में कंफर्टेबल नहीं दिख रहे थे. वहीं कई लोगों को तमन्ना का आउटफिट समझ से परे लगा. तमन्ना की ड्रेस ऊपर से तो सिंपल शर्ट लुक में थी. लेकिन उनकी ड्रेस का नीचे का कट किसी को समझ नहीं आया.  कई लोगों को ऐसा लगा कि तमन्ना ने किसी ब्लैक ड्रेस को स्कर्ट की तरह पहन लिया. क्योंकि इसके चार स्ट्रैप भी लटक रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, हम डिजाइनर की आर्ट की रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही हो गया. एक ने लिखा, कैसे लोग कपड़े भी उल्टे पहन लेते हैं. एक बार उर्फी से ही बात करे लेते. एक यूजर ने लिखा, यार ये तमन्ना ने ड्रेस उल्टी क्यों पहनी. फैशन के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं लोग. देवा उठा ले रे...एक यूजर ने तो तमन्ना को रणवीर ही बना दिया.

वहीं कुछ इनके रिलेशनशिप पर कमेंट करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ये दोनों फेक हैं. 6 महीने में ब्रेकअप अनाउंस करेंगे. पूरा पीआर स्टंट है लस्ट स्टोरीज को प्रमोट करने के लिए. ये लोग फिल्मों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. फेक रिलेशन भी. इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/CBfPM1c
via IFTTT

बॉलीवुड में काम करना है तो एक्टिंग तो आनी ही चाहिए. साथ में डांस भी आए तो सोने पर सुहागा. लेकिन ऐसी बहुत कम एक्ट्रेस होती हैं, जो क्लासिकल डांस में जितनी प्रवीण होती हैं उनके एक्टिंग में भी उतना ही दम होता है और खूबसूरती तो बेमिसाल होती है. बॉलीवुड की ऐसी ही दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल है ये बच्ची जिसकी तस्वीर आपको नजर आ रही है. काले घने बाल, कजरारी आंखें, माथे पर तिलक सी बिंदिया और चेहरे पर मुस्कान. क्या आप इस प्यारी सी सूरत को देखकर अंदाजा लगा पाए कि ये चेहरा किसका है.

doecop8

अगर नहीं, तो बता दें कि ये बॉलीवुड की टॉप क्लास हीरोइन जया प्रदा के बचपन की तस्वीर है. जया प्रदा बचपन से ही क्लासिकल डांस में मास्टर थीं. कहा जाता है कि जब वो स्कूल में डांस परफॉर्म करती थीं तो देखने वाले नजरे नहीं हटा पाते थे. उनके इसी डांस को देखकर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी. जया प्रदा को पहली फिल्म का ऑफर मात्र 13 साल की उम्र में मिल गया था. फिल्म का नाम था भूमि कोशम. इस तेलुगू फिल्म को करने के लिए उन्हें सिर्फ 10 रुपए की फीस दी गई थी. साउथ इंडिया सिनेमा से होते हुए जया प्रदा ने बॉलीवुड में भी कदम रखा. यहां भी अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर उन्होंने अलग पहचान बनाई और शीर्ष पर काबिज भी हुईं. एक समय सिर्फ 10 रुपए की फीस पाने वाली जया प्रदा बॉलीवुड में हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं.

ilev630o

1985 तक वो अपने करियर की पीक पर पहुंच चुकी थीं. हाईएस्ट पेड होने की उनकी किस्मत उन पर भारी पड़ गई. उन पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा. इस वजह से जया प्रदा काफी परेशान रहने लगीं और उनका करियर भी डांवाडोल होने लगा. तब प्रड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने उनका खूब साथ दिया. इस साथ का नतीजा ये हुआ कि दोनों में प्यार हुआ औऱ शादी हो गई, लेकिन तीन बच्चों के पिता श्रीकांत नाहटा अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दे सके.जया प्रदा तो प्यार में पड़ कर शादी कर ही चुकी थीं, लेकिन उन्हें हमेशा दूसरी औरत कह कर नकार दिया जाने लगा. जया प्रदा की एक ही इच्छा थी कि वो मां बन सके पर ये ख्वाहिश भी पूरी नहीं हुई. अपनी बहन के बच्चे को गोद लेकर उन्होंने ये इच्छा पूरी की.

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cY87QMV
via IFTTT

सेंसर बोर्ड ने फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया था. इस खबर पर नाराजगी जताते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने जनता के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया. इस वीडियो में अशोक कहते हैं, सेसंर बोर्ड ने हमारी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है. हैरानी की बात है कि जिस फिल्म को सरकार ने नेशनल अवॉर्ड दिया, जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिला और फिल्म को सराहा गया और सेम फिल्म....ट्रेलर में वही विजुअल हैं जो फिल्म में हैं. आपने ट्रेलर को सेंसर सर्टिफिकेट ना देकर एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इसलिए हम प्रोड्यूसर्स गुलाब सिंह जी, मैं, अनिरुद्ध, फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरण सिंह चौहान...सीबीएफसी से पूछना चाहेंगे कि ये कैसा फैसला है. कौन हैं ये लोग सेंसर बोर्ड में जिन्होंने ये फैसला लिया है. सेंसर बोर्ड का इतना मजाक तो नहीं उड़ सकता. 

'सीबीएफसी की जिम्मेदारी है कि वो ये जांच करे कि फिल्म तय गाइडलाइन्स का पालन कर रही है या नहीं. पहले जिस फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिला अब उसी फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इंकार करने का फैसला हैरान करने वाला है. ट्रेलर में फिल्म की ही एक झलक दिखाई गई है. ऐसे में इसे रिजेक्ट किया जाना सभी को हैरान कर रहा है'. '73 हूरें' के मेकर्स का कहना है कि वह इस मामले को उच्च अधिकारियों तक लेकर जाएंगे. वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी गुजारिश करेंगे कि वे इस मामले में दखल दें और सीबीएफसी के अधिकारियों से सवाल करें. 

ऑनलाइन रिलीज किया गया ट्रेलर और फिल्म

सेंसर बोर्ड की तरफ से अड़चन आने के बाद फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को ऑनलाइन रिलीज किया और बताया जा रहा है कि फिल्म भी 28 जून को डिजिटली रिलीज कर दिया गया है. जबकि ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होनी थी. फिल्म मेकर्स ने जनता से अपील की कि वे पहले फिल्म को देखें फिर कोई फैसला लें. सीबीएफसी के फैसले को देखते हुए फिल्म को लेकर कोई राय ना बनाएं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MeiZpPJ
via IFTTT

Tuesday, June 27, 2023

साल 1975 में आई फिल्म "शोले" को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हर सिनेमा प्रेमी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा होगा. फैंस को इस फिल्म के सभी किरदारों से लेकर डायलॉग्स तक सब कुछ अच्छे से याद हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई जिसकी चर्चा आज तक होती है, लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान एक ऐसी घटना हुई थी, जिसे सुनकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हाल ही में, बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने रिएलिटी टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" पर अपनी फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे का किस्सा साझा किया. बिग बी ने बताया कि किस तरह शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने बंदूक से असली गोली चला दी थी और अमिताभ उससे बाल-बाल बचे थे. 

गुस्से में चला दी असली गोली

अमिताभ बच्चन ने अपने शो "कौन बनेगा करोड़पति" में हैदराबाद के सीआरपीएफ की नौकरी करने वाले प्रीत मोहन सिंह के साथ गेम खेलने के दौरान अपनी फिल्म शोले का एक डरावना किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र काफी नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें एक सीन के लिए कई बार रीटेक देने को कहा जा रहा था. उस सीन में धर्मेंद्र को एक बॉक्स से निकाल कर अपनी दोनों पॉकेट्स में गोलियां भरनी थी और उन्होंने यह सीन दो-तीन बार कर लिया था, लेकिन डायरेक्टर को वो सीन पसंद नहीं आ रहा था इसलिए उन्हें वो सीन बार-बार करने को कहा जा रहा था. इस बात से वो इतना भड़क गए कि उन्होंने गुस्से में असली गोली चली दी थी, जो कि बिग बी के कान के पास से होकर गुजरी थी. बिग बी ने आगे कहा कि, 'वो गोली असली थी. हालांकि, मैं इस घटना में बच गया था.' 

सितारों से सजी हुई थी फिल्म की स्टारकास्ट 

साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले तो आप सभी ने देखी होगी. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को 3 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़कर मेकर्स को काफी प्रोफिट दिया था.

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Yuk7N6x
via IFTTT

शाहरुख खान को यूंही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता. वो एक्टिंग के भी बादशाह हैं और लोगों के दिलों के भी. बॉलीवुड में किंग खान के इन 31 साल की रील लाइफ में भले ही कई रानियां हों लेकिन उनकी रियल लाइफ क्वीन का आज भी किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जहां बॉलीवुड में शादियां ज्यादा नहीं टिकती, वहीं बादशाह ने हमेशा अपनी वाइफ गौरी खान के लिए अपना प्यार जगजाहिर करते नज़र आते हैं और सालों बीतने के बाद भी दोनों के बीच गजब का प्यार कायम है. वहीं उनकी कामयाबी में भी गौरी खान का हाथ रहा है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और गौरी खान की एक थ्रोबैक अनसीन तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपका भी उससे नजरें हटाने की मन नहीं करेगा.

रियल लाइफ किंग और क्वीन हैं SRK गौरी 

इंटरनेट पर वैसे तो शाहरुख और गौरी खान की कई तस्वीरें देखने को मिलती रहती हैं... लेकिन इन दिनों एक ऐसी थ्रोबैक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देख कर पहली नजर में आप भी यही कहेंगे कि ये तो किसी फिल्मी पोस्टर लग रहा है.  पर आपको बता दें कि यह किसी फिल्म के हीरो हीरोइन की नहीं बल्कि रियल लाइफ किंग और क्वीन की तस्वीर है. 

यह बॉलीवुड के किंग खान और उनकी शरीके हयात की पुरानी तस्वीर है. इस स्टार कपल की जिंदगी के सुनहरे पलों को दिखाती ये कपल फोटो है जिसमें शाहरुख और गौरी ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में ट्यूनिंग करते दिख रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं. बॉलीवुड बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद गौरी खान शाहरुख खान के साथ शानदार कपल गोल देती हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी भी हीरोइन से कम नहीं कहे जा सकते.

शाहरुख खान के लिए लकी चार्म हैं गौरी खान         
आपको बता दें कि अपने करियर की शुरुआत में ही शाहरुख खान दिल्ली की गौरी के प्यार में पागल थे और उन्होंने लव मैरिज करके गौरी को अपना बना लिया. गौरी खान शाहरुख खान के लिए लकी चार्म साबित हुईं और शादी के बाद शाहरुख का करियर तेजी से परवान चढ़ा.आज शाहरुख और गौरी को बॉलीवुड का सबसे आइडियल कपल माना जाता है. जहां दिनोंदिन किंग खान ऊंची उड़ान भर रहे हैं वहीं गौरी ने ना सिर्फ अपने परिवार को बखूबी संभाला है बल्कि वो एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर भी पॉपुलर हैं. 

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/l0i2kIu
via IFTTT

Monday, June 26, 2023

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड की भले ही कम फिल्मों में नजर आए हों, लेकिन हर फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में भी शामिल होता है. 20 अगस्त को जन्मे रणदीप हुड्डा ने 'मानसून वेडिंग' से अपने करियर की शुरिआत की थी. रणदीप हुड्डा ने जिस्म 2, किक, वन्स अपॉन ए टाइम, सरबजीत, कॉकटेल जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. हम रणदीप हुड्डा की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनकी एक बचपन की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को देखने के बाद लोग एक्टर को पहचान नहीं पा रहे.

14 की उम्र में माता-पिता को खोया, 10वीं के बाद छूटा स्कूल, घर-घर जाकर बेची लिपस्टिक-नेल पॉलिश आज है बॉलीवुड का मशहूर स्टार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रणदीप हुड्डा की ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस फोटो में रणदीप बहुत छोटे हैं और उनके चेहरे की मासूमियत देखते ही बन रही है. शुरुआती पढ़ाई सोनीपत से करने के बाद हायर स्टडीज के लिए रणदीप हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए. जब वे मेलबर्न में पढ़ाई कर रहे थे तो वहां गुजारा करना आसान नहीं था. गुजर बसर करने के लिए रणदीप हुड्डा ने टैक्सी ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया. जिसका खुलासा खुद एक्टर भी कई बार कर चुके हैं.

81fiuev8

बता दें, रणदीप हुड्डा का बचपन बहुत खास नहीं गुजरा. जब वे छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. रणदीप का बचपन अपनी दादी के साथ बीता. रणदीप एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि एक वक्त उन्हें ऐसा भी लगा था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें धोखा दिया है. बता दें, रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. वे एक टाइम में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं.

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pjkxYK9
via IFTTT

31 की उम्र में आलिया भट्ट एक प्यारी सी बच्ची राहा की मम्मी बन चुकी हैं. लेकिन उनसे कम से कम 21 साल बड़ी उनकी स्टेप सिस्टर पूजा भट्ट को अब तक ये सुख नसीब नहीं हुआ है. अपने इस दर्द को खुद पूजा भट्ट भी छुपा नहीं सकी हैं. ये तो अधिकांश लोग जानते ही होंगे कि खुद एक अच्छी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर रही महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी की बेटी पूजा भट्ट इन दिनों जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहे बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट बन कर पहुंची हैं. इसी शो में उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा खुलासा किया है.

11 साल चली शादी

पूजा भट्ट ने साल 2003 में मनीष माखीजा से शादी की थी. मनीष माखीजा उस वक्त एक वीडियो जॉकी थे. दोनों ने शादी के 11 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली थीं. इस शादी पर भी पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में अपना दिल खोलकर रख दिया. अपने पति के लिए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छे इंसान थे. बेबिका धुर्वे को अपने दिल का दर्द बताते हुए पूजा भट्ट ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ ठीक था फिर भी कुछ कमी सी महसूस होती थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर तय किया कि कुछ तो है जो सही नहीं है. खुद से झूठ बोलकर कैसे जिएं. पूजा भट्ट ने आगे ये भी कहा कि ये कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं थी.

क्यों नहीं बन सकी मां?

हसबैंड की डिटेल जानने के बाद एस्ट्रोलॉजर बेबिका धुर्वे ने कहा कि पूजा भट्ट के पति मकर राशि के थे, जो अच्छे पिता साबित होते हैं. इस बात के जवाब में पूजा भट्ट का दर्द छलक पड़ा. पूजा भट्ट ने बताया कि वो खुद इस बात के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने कहा कि वो बच्चा चाहती थीं लेकिन बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं. पूजा भट्ट ने कहा कि वो इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहतीं.

जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KcTxZCN
via IFTTT

Sunday, June 25, 2023

नूतन फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रह चुकी हैं, जिन्हें कई फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है. वहीं नूतन की पोती प्रनूतन भी कम खूबसूरत नहीं हैं. प्रनूतन मोहनीश बहल की बेटी हैं. हालांकि, प्रनूतन अब तक सिर्फ दो ही फिल्मों 'हेलमेट' और 'नोटबुक' में नजर आई हैं. बावजूद इसके बहुत कम ही समय में ही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. जी हां, नूतन की पोती प्रनूतन दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो व वीडियो के जरिए अक्सर फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी क्रम में प्रनूतन बहल ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

प्रनूतन बहल का इंस्टा प्रोफाइल वैसे तो उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा है, लेकिन चार दिन पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जो इस समय चर्चा में है. इस फोटो में प्रनूतन की बेमिसाल खूबसूरती देख फैन्स भी दंग रह गए हैं. प्रनूतन को तस्वीर में मल्टी कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. एक के बाद एक प्रनूतन ने तीन फोटो शेयर की है, जिसमें वे सोफे पर बैठी पोज देती नजर आ रही हैं. फ्लोरल शिमर मल्टी कलर साड़ी में प्रनूतन काफी ग्लैमरस भी लग रही हैं. लोगों के ढेरों कमेंट्स इस तस्वीर पर देखने को मिल रहे हैं.

एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'बहुत ब्यूटीफुल और गॉर्जियस'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं'. तो एक अन्य ने प्रनूतन के सामने कायनात को भी फेल बताया है. तो आपको कैसी लगीं मोहनीश बहल की बेटी और नूतन की पोती प्रनूतन? हमें कमेंट कर जरूर बताएं. 

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mzNdSYf
via IFTTT
आहार विशेषज्ञ कहते हैं, हर उम्र के लोगों के लिए हर दिन प्रोटीन का सेवन करना महत्वपूर्ण है। दैनिक प्रोटीन का सेवन आपकी कोशिकाओं को अच्छे आकार में रखने में भूमिका निभाता है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/XoLFSJV
via IFTTT

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की न जाने कितनी ही तस्वीरें अब तक वायरल हुई होंगी. ऐसे में एक और सेलेब्रिटी की बचपन की फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आप एक बच्चे को देख सकते हैं. यह बच्चा एक टाइम में नक्सली हुआ करता था. बड़े होकर यह बच्चा बॉलीवुड का बड़ा हीरो बना. कहते हैं कि इन्होंने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी से शादी रचाई थी. क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं, तो बता दें कि ये बॉलीवुड में 'डिस्को डांसर' के नाम से भी मशहूर हैं.

dps1jmhg

अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं. मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को हुआ था. वे अपने करियर में अब तक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. कहते हैं फिल्मों में आने से पहले मिथुन चक्रवर्ती हेलेन के असिस्टेंट रह चुके हैं. 80 के दशक में मिथुन दा डिस्को डांसर के नाम से मशहूर हो गए थे. मिथुन चक्रवर्ती ने पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग सीखी. 1976 की फिल्म 'मृगया' से मिथुन ने फिल्मों में एंट्री की. अपनी पहली ही फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने नेशनल अवार्ड जीता था.

हालांकि इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर का सबसे बुरा दौर भी देखा. 1993 से लेकर 1998 में मिथुन दा कई फिल्मों में आए, लेकिन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. उन्होंने एक के बाद एक लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दी. ये बात और है कि इसके बाद भी उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा. मिथुन चक्रवर्ती का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ भी जुड़ा. मिथुन चक्रवर्ती का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और अन्य अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा हुई. 

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/OAYQlga
via IFTTT

बीते कुछ वक्त से साउथ सिनेमा अपनी फिल्मों के लेकर लगातार सुर्खियों में है. बीते कुछ सालों में साउथ की फिल्में अपने जबरदस्त कंटेंट के लिए जानी जाने लगी हैं. अब उत्तर भारत के लोग भी इन फिल्मों की बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में साउथ की एक फिल्म को लेकर फैंस की बीच इतनी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है कि मेकर्स ने फिल्म को एक महीने पहले रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म का एक्शन और स्टाइल देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं.

इस फिल्म का नाम बोयापति रैपो है. इस फिल्म का निर्माण ब्लॉकबस्टर निर्माता बोयापति श्रीनू और उस्ताद राम पोथिनेनी ने किया है. फिल्म में एक्टर राम पोथिनेनी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बोयापति रैपो के मेकर्स ने पहले इस साल दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन लगातार फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ती एक्साइटमेंट को देखते हुए अब इसे एक महीने पहले रिलीज किया जाएगा. बोयापति रैपो अब 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.

फिल्म बोयापति रैपो को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. बोयापति श्रीनू और उस्ताद राम पोथिनेनी की बहुप्रतीक्षित फिल्म बोयापति रैपो की पहली झलक ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाई थी. फिल्म के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग चल रही है और इसमें जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा. बोयापति रैपो में एसएस थमन का म्यूजिक है. फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला भी लीड रोल में है. फिल्म बोयापति रैपो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है.

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MB0X16U
via IFTTT

Saturday, June 24, 2023

बॉलीवुड सितारों की जिंदगी चमक-धमक से भरपूर नजर आती है. हमें लगता है कि वह क्या शानदार जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन इस आलीशान जिंदगी के पीछे एक लंबा संघर्ष होता है. अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले सितारे एक लंबे संघर्ष के बाद इस मुकाम को हासिल कर पाते हैं. हम ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं, जिसने 14 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था और दसवीं के बाद उसका स्कूल भी छूट गया था. यही नहीं, जिंदगी को चलाने के लिए उसने घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेची. यानी उसने सेल्स मैन का काम किया. लेकिन जब उसकी जिंदगी में इतना कुछ चल रहा था, तभी उसे डांस का शौक लगा और उसने डांस सीखना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों में वह डांस का मास्टर बन गया और 21 साल की उम्र तक आते-आते वह डांस सिखाने लगा. यही नहीं, उसने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कोरियोग्राफी तक में हाथ आजमा लिया.

अगर आप अभी तक नहीं समझे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि यह कोई और नहीं 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के सर्किट यानी अरशद वारसी हैं. अरशद वारसी बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने डांस और कॉमिक टाइमिंग की वजह से हरदिल अजीज हैं. यही नहीं, 21 साल में कोरियोग्राफी में दुनियाभर में सुर्खियां बटोरने के बाद उन्होंने अपना डांस स्टूडियो भी खोला. लेकिन 1996 में उन्हें 'तेरे मेरे सपने' फिल्म से बॉलीवुड में ब्रेक मिला.लेकिन 2003 में सर्किट के किरदार ने उनकी एक्टिंग करियर की दिशा और दशा ही बदल दी. यह कैरेक्टर खूब लोकप्रिय हुआ और हर किसी की जुबान पर चढ़ गया.

अरशद वारसी की लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, गोलमाल सीरीज, धमाल, डबल धमाल, इश्किया और जॉली एलएलबी के नाम प्रमुखता से आते हैं. यही नहीं, अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. अरशद ने 1999 में एमटीवी की मशहूर होस्ट मारिया गोरेती से शादी कर ली थी और उनके दो बच्चे हैं. मारिया से अरशद की मुलाकात उनके डांसिंग स्टूडियों में ही हुई थी, जहां वे डांस सीखने आती थीं. दिलचस्प यह है कि 1991 में अरशद वारसी ने एक डांस मुकाबला जीता था, इसी ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया था. 'रूप की रानी चोरों का राजा' का टाइटल ट्रैक अरशद ने ही कोरियोग्राफ किया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xVAh5yW
via IFTTT