+10 344 123 64 77

Wednesday, May 31, 2023

कैरी ऑन जट्टा 3  रिलीज को तैयार है, जिसमें पंजाबी एक्टर्स सोनम बाजपा और गिप्पी ग्रेवाल नजर आने वाले हैं. वहीं हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और कपिल शर्मा भी मस्ती करते हुए नजर आए थे. इसी बीच एक्ट्रेस सोनम बाजवा का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें वह बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर्स को ठुकरा देने का खुलासा करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इसका कारण किसिंग सीन था. जबकि एक्ट्रेस ने बताया है कि इस फैसले का उन्हें आज भी पछतावा है.  

फिल्म कंपैनियन के साथ एक इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने कहा, "मैंने बॉलीवुड में कुछ चीजों के लिए ना कहा क्योंकि मैं सोचती थी कि क्या पंजाब के लिए यह ठीक रहेगा? मैंने सोचा था, 'लोग इस पर क्या रिएक्शन देंगे, ये लोग, जिन्होंने मुझे बनाया है, इसका जवाब कैसे देंगे? क्या मेरा परिवार यह समझने वाला है कि यह एक फिल्म के लिए है ?' मेरे मन में ये सभी सवाल थे''

एक्ट्रेस ने बिना पूरी तरह सोचे बॉलीवुड प्रॉजेक्ट्स को ठुकराने का पछतावा होने की बात भी स्वीकार की. एक्ट्रेस ने कहा, "यह कुछ साल पहले की बात है, मैंने अपने माता-पिता से इसके बारे में बात की थी. तो उन्होंने कहा, 'हां अगर यह एक फिल्म के लिए है, तो ठीक है'. और इसे सुनकर मैं बहुत हैरान थी. मैंने उनसे पहले बात क्यों नहीं की. इतनी सारी बातें हम अपने दिमाग में मान लेते हैं क्योंकि मैं अपने माता-पिता के साथ इस पर चर्चा करने से बहुत शर्माती थी, और वे कहते थे, 'कोई नहीं, जेई फिल्म लिया, कोई चक्कर नहीं.' ।”

बता दें, हाल ही में सोनम बाजवा अपकमिंग फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नजर आईं थीं, जिसमें उनके को स्टार गिप्पी ग्रेवाल, बॉलीवुड स्टार आमिर खान और कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा भी दिखे थे. 

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1AfGtR6
via IFTTT

टॉप 5 सीरियल्स में जगह बनाने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' कई बार ट्रोलिंग का शिकार होता रहता है, जिसका कारण सीरियल की कहानी देखने को मिलती है. वहीं फैंस की नाराजगी के चलते मेकर्स भी कहानी में बदलाव लाते नजर आते हैं. इसी बीच खबरें थीं कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है, जिसके चलते सई यानी आयशा सिंह, नील भट्ट यानी विराट और सत्या यानी हर्षद अरोड़ा शो छोड़ने वाले हैं. इसी बीच आयशा सिंह के इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है, जिसके बाद फैंस उनके शो के लास्ट दिन शूट किए जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. 

आयशा सिंह ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पिंक साड़ी पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में आयशा सिंह पीछे मुड़कर पोज देती हैं तो दूसरी में वह पाउट बनाती हुई दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आखिर के कुछ पल." 

इस पोस्ट को देखते ही आयशा सिंह के फैंस ने कमेंट्स में अपना रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सई मेरी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस रहेगी."

दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए एक दिन की दिल्ली ट्रिप काफी उत्साही और मजेदार बन सकती है। आइए जानते हैं एक दिन की ट्रिप में दिल्ली के आसपास घूमने योग्य जगह।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/mz1cHq0
via IFTTT

जून का महीना शुरू होने वाला है. हर महीने की तरह यह महीना भी फिल्मों और इससे जुड़े सितारों के लिए बेहद खास रहने वाला है. जून में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई बड़े कलाकारों की फिल्में रिलीज होने वाली है. इनमें से कई फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको जून में रिलीज होने वाली बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बारे में बताते हैं. एक नजर जून में रिलीज होने वाली फिल्मों पर- 

जरा हटके जरा बचके
इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

टक्कर
तमिल फिल्म टक्कर जून के दूसरे हफ्ते यानी 9 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह, सिद्धार्थ और योगी बाबू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

विमानम
साउथ की फिल्म विमानम 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म विमानम में समुथिरकानी, मीरा जैस्मीन, अनसूया भारद्वाज, राहुल रामकृष्ण, मोट्टा राजेंद्रन, ध्रुवन, धनराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. 

आदिपुरुष
यह हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. आदिपुरुष रामायण से प्ररित फिल्म है, जिसमें प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म आदिपुरुष 16 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

मैदान
अजय देवगन की मैदान 23 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर अमित रविंद्रानाथ शर्मा हैं. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी नजर आएंगे. अजय देवगन की इस फिल्म की ट्रेलर भोला के साथ रिलीज किया जाएगा. फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है.

सत्यप्रेम की कथा
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

आमिर खान पंजाबी फिल्मों में काम करने पर बोले- 'मौका मिला तो फिल्म करना पसंद करूंगा'



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qmYexZi
via IFTTT

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस को एंटरटेन नहीं कर पा रहा है, जिसका असर शो की टीआरपी पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. जहां शो टॉप 10 पसंदीदा शो की लिस्ट में तीसरे हालांकि मेकर्स सीरियल की कहानी में नया ट्विस्ट लाने को तैयार हैं, जिसका अंजा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के नए प्रोमो को देखकर लगाया जा सकता है. इस प्रोमो को देखकर #MaAn फैंस बेहद खुश होने वाले हैं. 

फैन पेज द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में लीला अनुपमा से कहती है कि वह समझ नहीं पा रही है कि अनुज और अनुपमा अभी भी साथ हैं या नहीं. इस पर अनुपमा जवाब देती है कि उनका रास्ता अलग है, फिर भी वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं इस बात को सुनते ही माया भड़क उठती है और अनुज से अनुपमा को तलाक देने के लिए कहती है. लेकिन अनुज जवाब देते हुए कहता है कि वह अनुपमा को तलाक देने के बजाय मर जाएगा और उसे फिर से तलाक के बारे में बोलने की हिम्मत न करने की चेतावनी देते हुए अनुपमा और अनुज साथ में जवाब देते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाएंगे. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनुपमा और अनुज के साथ होने से शाह और कपाड़िया फैमिली परेशान हो जाती है. जबकि वनराज, माया और बरखा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आते हैं. इसी के चलते जब अनुपमा और अनुज शाह हाउस पहुंचते हैं तो बड़ा बवाल देखने को मिलता है. जहां पर माया, अनुपमा पर अनुज को छीनने का आरोप लगाती है. वहीं उसे अपने घड़ियाली आंसुओं से अनुज को लुभाने का इल्जाम लगाती है. हालांकि अनुज उसे चुप रहने की चेतावनी देता है, जिस पर वनराज भी सवाल करता हुआ नजर आता है. लेकिन अनुपमा उससे पूछती है कि वह पति और पत्नी के बीच हस्तक्षेप करने वाला कौन होता है और माया और सभी को बताती है कि वे पति-पत्नी हैं और किसी को भी अधिकार नहीं है. इस बात को सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. 

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/02mFwyp
via IFTTT

Tuesday, May 30, 2023

टीवी की दुनिया में हमें हर हफ्ते उथल पुथल देखने को मिलती है. जहां कोई टीवी शो पहले नंबर पर पहुंच जाता है तो कोई टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाता है. इसका कारण कई बार सीरियल की कहानी भी होती है, जो लोगों का ध्यान नहीं खीच पाती है. ऐसा ही कुछ गुम हैं किसी के प्यार में और अनुपमा के साथ होता नजर आ रहा है. दरअसल, पहले नंबर पर रहने वाला अनुपमा पहले दो पायदान से खिसक कर तीसरे पर आ गया है. जबकि गुम हैं किसी के प्यार में टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया है. 

ऑरमैक्स द्वारा शेयर की गई इस हफ्ते की पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट में पहले नंबर पर फिर एक बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जबकि दूसरे नंबर पर द कपिल शर्मा शो है. वहीं तीसरे नंबर पर अनुपमा, चौथे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. पांचवे पर इंडियाज बेस्ट डांसर है. 

छठे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में, सातवें नंबर पर भाग्य लक्ष्मी, आठवें नंबर पर राधा मोहन, नौंवे नंबर पर कुमकुम भाग्य और दसवें पर नागिन 6 है. 

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां सीरियल के कास्ट और मेकर्स के दावों के बीच फंसा हुआ है. तो वहीं सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई, विराट और सत्या के बीच ट्रायएंगल लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं अनुपमा में अनुज और माया की करीबियां फैंस को परेशान कर रही है.  

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7T2aJbj
via IFTTT
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अगर आप किसी भी रूप में तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं जैसे-गुटखा, खैनी या फिर सिगरेट के रूप में, इसे तुरंत छोड़ दें। ये सभी हमारे शरीर को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा रही हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/xeytQcu
via IFTTT

देखा एक ख्वाब की वो भोली सी सूरत वाली राजकुमारी याद है आपको. जिसे अचानक ये अहसास होता है कि जिस ख्वाबों की दुनिया में यानी कि जिस महल में वो पहुंच चुकी है, उस महल की असल राजकुमारी वही है. हालांकि सीरियल कई मशहूर डेली सोप की तरह सालों साल नहीं चल सका. लेकिन जितने समय भी ऑनस्क्रीन रहा प्रियल गोर की एक्टिंग और किरदार को बेहद पसंद किया गया. प्रियल गोर अब भी फिल्मों और टीवी शोज में व्यस्त हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा फेसम वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं. सबसे पहले आपको दिखाते हैं देखा एक ख्वाब की राजकुमारी को.

देखा एक ख्वाब में राजकुमारी का किरदार निभाने वाली प्रियल गोर असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं.  वक्त के साथ प्रियल और भी ज्यादा हसीन नजर आ रही हैं. 

फिटनेस फ्रीक हैं प्रियल गोर

प्रियल गोर के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता  है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितनी पाबंद है. फिट और सुंदर पॉश्चर मेंटेन करने के लिए वो हैवी से लेकर डिफिकल्ट वर्कआउट तक करने को तैयार रहती हैं.

इसके कई वीडियो भी प्रियल गोर ने अपने अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके साथ ही उनकी स्टाइलिश तस्वीरें भी फैन्स का दिल लुभाती हैं. कुछ प्रमोशनल वीडियोज के अलावा उनके अकाउंट पर उनकी वेकेशन की और कुछ फंक्शन्स की भी खूबसूरत तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

प्रियल गोर ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था साल 2010 में. जब वो पहली बार इशान- सपनों को आवाज दे नाम के सीरियल में दिखीं. उसके बाद वो राम मिलाई जोड़ी, बात हमारी पक्की जैसे कुछ सीरियल में नजर आईं.

देखा एक ख्वाब में लीड रोल मिलने के बाद घर घर तक उनकी पहचान बन गई. इसके बाद तो उनके पास टीवी पर शोज, रियलिटी शोज की लाइन लग गई.

इसके अलावा प्रियल गोर पंजाबी फिल्म जस्ट यू एंड मी में गीत के किरदार में दिखीं. उन्हें तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. वेब सीरीज की दुनिया में भी प्रियल गोर जाना माना नाम है.

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/dekha-ek-khwaab-princess-aka-priyal-gor-look-changed-in-12-years-see-tv-serial-actress-latest-pics-4065563#publisher=newsstand
via IFTTT

आरआरआर के बाद राम चरण के एक्शन अवतार का बवंडर एक बार फिर हिंदी दर्शकों को रोमांचित करने वाला है. इस बार उनका साथ देते नजर आएंगी बॉलीवुड दीवा कियारा आडवाणी. फिल्म में राम चरण तेजा धुआंधार एक्शन और स्वैग है तो कियारा आडवाणी का शानदार स्वैग है. दोनों की ब्लॉकबस्टर फिल्म बहुत जल्द ऑफिशियल हिंदी डब वर्जन में देखने को मिलेगी. जिसका हिंदी बेल्ट के दर्शक भी भरपूर मजा ले सकते हैं. आपको बताते हैं आप कब और कहां राम चरण की ये फिल्म देख सकते हैं.  

राम चरण की पावर पैक एक्शन मूवी है विनय वेधा राम, जिसमें राम चरण तेजा, राम की ही भूमिका में है. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ नजर आई थीं कियारा आडवाणी. विवेक ओबेरॉय भी दमदार रोल के साथ फिल्म में मौजूद हैं. ये फिल्म अब ऑफिशियल हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज के लिए तैयार है. राम चरण तेजा और कियारा आडवाणी के फैन्स इसे गोल्डमाइंस पर 3 जून 2023 को रात आठ बजे से देख पाएंगे. फिल्म की स्टोरी एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. जिस पर विलेन की बुरी नजर पड़ती है. तो, हीरो उस पर कयामत बन कर टूटता है.

गोल्डमाइंस ने जब से इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी ये जानकारी शेयर की है फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने दूसरी फिल्म्स के नाम भी हिंदी में रिलीज करने के लिए शेयर किए हैं. हालांकि आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 3 ही रेटिंग मिली है. साथ ही आईएमडीबी पर रिव्यू में भी फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को बहुत से यूजर्स ने रूटिन स्टोरी बताया है. कुछ यूजर्स की राय है कि फिल्म की स्टोरी नॉर्मल है लेकिन राम चरण तेजा ने गजब का काम किया है.

सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7HqD4Ee
via IFTTT

ससुराल सिमर की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वे अपनी प्रेगनेंसी के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. दीपिका अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करना नहीं भूल रहीं. दीपिका की प्रेगनेंसी में उनके पति शोएब इब्राहिम उनका भरपूर साथ देते हुए और ख्याल रखते नजर आ रहे हैं. इस बीच एक खबर यह उड़ी थी कि दीपिका डिलीवरी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी और पर्दे पर कभी वापस नहीं आएंगी. 

वहीं अब दीपिका ने खुद इन अफवाहों को झूठा करार दिया है. एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने की खबर पर रिएक्ट किया है. दीपिका ने कहा कि ये सब बातें फिजूल हैं. उनका एक्टिंग छोड़ने का कोई प्लान नहीं है. वे अभी ब्रेक पर हैं और प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. ईटाइम्स टीवी से बातचीत में दीपिका ने कहा, "मुझे अभी अपने बारे में ये खबर सुनाई दी कि मैं एक्टिंग करियर को छोड़ना चाहती हूं. लोगों ने मेरी बात को गलत तरह से ले लिया है कि मैं एक्टिंग नहीं करना चाहती. तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं है. मुझे हमेशा से हाउसवाइफ बनना था. शोएब ऑफिस जाएं और मैं उनके लिए नाश्ता बनाऊं और घर का ध्यान रखूं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं दोबारा काम नहीं करना चाहती हूं". 

दीपिका आगे कहती हैं, "हो सकता है कि मैं आने वाले 4-5 सालों तक काम न कर पाऊं या मुझे इस बीच कुछ अच्छा ऑफर मिल जाए तो मैं उसे एक्सेप्ट कर लूं. ऐसा भी हो सकता है कि मैं अपने वो 4-5 साल अपने बच्चे को देना चाहूं. तो ये सारी चीजें मैं अभी सिर्फ कह सकती हूं जब तक बेबी नहीं हो जाता". बता दें, दीपिका कक्कड़ आखिरी बार 'ससुराल सिमर का' में नजर आई थीं. 

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Xp6gNKW
via IFTTT