+10 344 123 64 77

Tuesday, February 28, 2023

Ambani, Dharmendra and Amitabh Gets Bomb threat: धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जहां बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं तो वहीं मुकेश अंबानी का परिवार भी देश के सबसे अमीर खानदान में गिना जाता है. वहीं इन सेलेब्स की सिक्योरिटी भी काफी तगड़ी रहती है. हालांकि बावजूद इसके इन्हें जान से मारने की धमकी मिल जाती है. इसी बीच खबरें हैं कि मुंबई पुलिस को एक अनजान कॉल आया है, जिसमें इन तीन बड़े परिवारों के बंगले पर बॉम्ब अटैक होने की बात कही गई है. 

PTI के अनुसार मंगलवार को एक अधिकारी ने बताया है कि यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक्टर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाए जाने का दावा करने वाला एक फोन आया है. उन्होंने कहा कि कॉल मुंबई के पास पालघर के शिवाजी नगर इलाके में हुई थी, जिसकी आगे की जांच जारी है. दरअसल, जानकारी के अनुसार, 112 हेल्पलाइन पर फोन आया था, उसका कंट्रोल रूम नागपुर शहर के लकड़गंज इलाके में है. कॉल रिसीव करने वाले पुलिस अधिकारी ने दो युवकों को चर्चा करते हुए सुना कि अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के बंगलों को उड़ाने के लिए 25 लोग मुंबई आए हैं. वहीं अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जो अबतक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं एक साथ काम करने की बात करें तो 1975 में आई शोले में दोनों ने साथ काम किया था. फैंस को आज भी दोनों की जय वीरु की जोड़ी काफी पसंद है. वहीं अंबानी फैमिली की बात करें तो हाल ही में में कोर्ट ने उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी देने की बात कही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kseVN4o
via IFTTT

Sharmila Tagore: 1970 और 80 के दशक में बॉलीवुड की जानी पहचानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर 78 साल की हो गई हैं. लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. वहीं गुलमोहर के साथ वह मनोरंजन की दुनिया में वापसी करने वाली हैं, जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच उन्होंने किराए देने के लिए 70 और 80 के दशक में फिल्में साइन करने को याद किया है. ऐसे ही पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने राज खोले हैं, जिसका इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया है कि कभी-कभी उन्होंने "सिर्फ किराए देने के लिए" फिल्में साइन कीं. दिग्गज स्टार ने कहा, ''ठीक है, हमारा प्रौफेशन होने की वजह से हमने कभी-कभी पैसे के लिए फिल्म साइन की हैं, जिसमें सिर्फ किराए देना भी शामिल है. कभी-कभी हम किसी सहकर्मी या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करते हैं, जो सोचते हैं कि अगर मैं प्रोजेक्ट करुंगी, तो वह अच्छा चलेगा. आगे उन्होंने कहा,  "इसलिए मैंने कई कारणों से फिल्में की हैं. और मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मैंने ऐसा किया क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और उस समय, यह जरूरी भी था. लेकिन इस समय जहां आज मैं हूं, कुसुम (गुलमोहर) जरूरी थी."

अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने बताया कि गुलमोहर में कुसुम उनके लिए क्यों जरुरी थी. "गुलमोहर में रियल लाइफ के कैरेक्टर की परतें हैं. बहुत सारे लोग हमारी पीढ़ी या बुजुर्ग लोग, युवा पीढ़ी को सुविधा देने के कारण अपनी इच्छाओं को अनदेखा करते हैं. यह एक महिला के लिए बहुत स्वाभाविक रूप से होता है. लेकिन, यह समझना जरुरी है कि अगर आप अपनी इच्छा को प्राथमिकता देते हैं, तो यह गलत नहीं है।" 

आगे कहा, "और अब जब मैं एक उम्र पर पहुंच गई हूं, जहां मेरे बच्चे सेटल हो गए हैं और वे अपनी लाइफ जी रहे हैं. उनके अपने बच्चे हैं, जिनपर उनका ध्यान है. मुझे अच्छा लगता है, मैं कुछ अलग और अच्छा कर सकती हूं. मैं दोषी महसूस नहीं करती. क्योंकि हम सभी, खासकर महिलाएं अपराध बोध महसूस करती हैं. लेकिन अब आप ऐसा महसूस नहीं करते. एक उम्र के बाद, 'मैं एक तरह से फ्री हूं.' तो यह भी बहुत अच्छा है."

बता दें, राहुल चित्तेला की 'गुलमोहर' में शर्मिला टैगोर के अलावा मनोज बाजपेयी, सूरज शर्मा और अन्य भी हैं. यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर मार्च 3, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Ca2GoOK
via IFTTT

Singer vs Youtuber Armaan Maliks: बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक और मशहूर यूट्यूबर संदीप की बहस नया मोड़ लेती दिख रही है. जहां हाल ही में सिंगर एक बार फिर यूट्यूबर से उलझकर अपना आपा खो बैठे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की बहस सुर्खियों में आ गई है. वहीं फैंस भी अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं कई लोग जहां यूट्यूबर को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ अरमान मलिक की बात को सही ठहरा रहे हैं. 

यूट्बर संदीप एक इंटरनेट सेंसेशन हैं, जो खुद को अरमान मलिक के नाम से बुलाते हैं. हालांकि यह उनका असली नाम नहीं है. YouTuber रातों-रात काफी फेमस हो गए जब उन्होंने दुनिया को अपने दो शादियों के  बारे में बताया. इतना ही नहीं हाल ही में उनकी दोनों वाइफ के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर वह सुर्खियों में आ गए हैं.  वहीं सिंगर अरमान, जिनका नाम अक्सर YouTuber से जुड़ी कहानियों में गलत तरीके से आ जाता है उस पर रिएकशन देते हुए सिंगर ने लिखा, "मीडिया में उन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें. उनका असली नाम 'संदीप है! भगवान के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल ना करें. मुझे सुबह जागकर ऐसी न्यूज पढना पसंद नहीं है और पढ़कर घिन आ रही है. 

सिंगर के ट्वीट करने के बाद संदीप ने भी जवाब में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंगर का नाम कॉपी नहीं किया है. उनकी एक पत्नी कृतिका ने भी इसकी पुष्टि की थी. आगे यूट्यूबर ने कहा, अरमान मलिक नाम का पेटेंट नहीं है, इसलिए किन्हीं दो लोगों का एक ही नाम हो सकता है. "अगर आपको हमसे घिन आती है, तो हम तो आपको देखना भी नहीं चाहते, ना ही मेरी फैमिली और ना ही वो लोग जो ये ट्वीट देख रहे हैं. आपके घर में सब बॉलीवुड से हैं इसीलिए आप सिंगर बन गए, मैंने बहुत मेहनत की हैं. ब्लॉगिंग की है, टिकटॉक किया है, तबसे मेरा नाम अरमान मलिक है. 

हैदराबाद के YouTuber अरमान मलिक, जिनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका मलिक हैं उन्होंने भी सिंगर के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

बता दें, गायक अरमान मलिक वजह तुम हो, बोल दो ना ज़रा और बुट्टा बोम्मा जैसे गानों के लिए काफी फेमस हैं. जबकि यूट्यूबर अरमान मलिक की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. यूट्यूब पर उनकी वीडियो काफी वायरल होती रहती हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5oiIVnS
via IFTTT

Selfiee And Shehzada box office collection: बॉलीवुड के किंग खान की पठान के आगे अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा दूर दूर तक नहीं दिख रहे हैं. हालांकि दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को जरुर टक्कर दे रहे हैं.  जहां कार्तिक आर्यन की शहजादा ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 40.5 करोड़ की कमाई कर ली है तो वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी ने 17.14 करोड़ की कमाई की है. वहीं अब दोनों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की गिनती में शामिल होती दिख रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. 

शुरुआती रुझानों की मानें तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी ने 5वें दिन 1.10 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.70 करोड़ हो गई है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा मीम्स के जरिए लगातार हो रही है और लोग इसे फ्लॉप की लिस्ट में शामिल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

कार्तिक आर्यन की शहजादा की बात करें तो फिल्म को 12 दिन बीत चुके हैं, जिसके बाद फिल्म ने 30.2 करोड़ की कमाई की है. वहीं शुरुआती रुझानों की मानें तो फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 0.31 करोड़ की कमाई की है, जो कि पहले हफ्ते के मुकाबले बेहद कम है. वहीं इस आंकड़े के बाद सेल्फी और शहजादा एक दूसरे को फ्लॉप साबित होने में टक्कर देते नजर आ रहे हैं. 

बता दें, सेल्फी और शहजादा दोनों ही साउथ की फिल्म के रिमेक हैं, जिसकी ओरिजनल फिल्म की काफी तारीफ हो चुकी है. हालांकि बॉलीवुड का यह रीमेक असफल होता दिख रहा है. वहीं अगले हफ्ते रणबीर कपूर की मैं झूठी तू मक्कार भी रिलीज होने वाली है, जिस पर सभी की नजरें टिकी है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5gfOlJ3
via IFTTT

मां की गोद में नजर आ रही इस बच्ची को आपने पहचाना? ये बच्ची आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन गई है. अपनी खूबसूरती और कमाल के अभिनय के अलावा इस एक्ट्रेस को उनकी मासूमियत और सादगी के लिए भी जाना जाता है. पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन इन्होंने हर yanघर में अपनी पहचान बना ली. क्यूट सी स्माइल और गालों में पड़ने वाले डिंपल इनकी पहचान हैं  क्या अब आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना? अगर नहीं, तो चलिए अब बता भी देते हैं. यह तस्वीर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा यामी गौतम के बचपन की है.

यामी गौतम मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की रहने वाली हैं. हालांकि उनका बचपन चंडीगढ़ में बीता है. यामी के पापा मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक रहे हैं. यामी पहले फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का था.

20 साल की उम्र में यामी ने एक्टिंग और मॉडलिंग करने का फैसला लिया. यामी पॉपुलर ब्यूटी क्रीम की मॉडल बनीं और इसी से उन्हें ]घर-घर में पहचान मिली.

यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल चांद के पार चलो से की. टीवी पर दो साल काम करने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और कन्नड़ भाषा की फिल्म के साथ डेब्यू किया. साल 2012 में बॉलीवुड में उन्होंने विक्की डोनर फिल्म के साथ डेब्यू किया. पहली ही फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया.

इसके बाद यामी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म काबिल में नजर आईं. वहीं फिल्म एक्शन जैक्शन, सनम रे, बाला, थर्सडे और दसवीं जैसी फिल्मों में यामी ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. साल 2021 में यामी ने एकदम ट्रेडिशनल तरीके से फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी कर ली.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nDdhwUf
via IFTTT

Monday, February 27, 2023

South's Remake Is No Longer Guarantee Of Success On Box Office: एक दौर था जब साउथ फिल्मों की रीमेक को बॉलीवुड में सफलता की गारंटी माना जाता था. फिर सलमान खान की वॉन्टेड और अक्षय कुमार की राउडी राठौर और अजय देवगन की सिंघम भी साउथ की ही रीमेक थीं, जिन्होंने इन बॉलीवुड सितारों की तकदीर को ही बदलकर रख दिया था. लेकिन अगर पिछले कुछ समय के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साउथ की हिंदी रीमेक अब सफलता की गारंटी नहीं रही है. अब ऐसा नहीं है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म को हिंदी में बनाओगे और हिट जाओगे. तभी तो कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त रही हैं. 

फिल्म एक्सपर्ट मानते हैं कि साउथ की फिल्में अपने अलग विषयों की वजह से दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. फिर उन्हें हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. जिस वजह से दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन जब वही फिल्में हिंदी में बनती हैं तो उस तरह का ट्रीटमेंट उनके साथ नहीं हो पाता है. फिर बॉलीवुड टच की वजह से यह फिल्में दर्शकों के दिलों में उतरने से चूक जाती हैं.

यह नहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्मों के आने से भी बड़ा असर पड़ रहा है. कंटेंट की भरमार हो चुकी है और दर्शकों के पास अब ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. ऐसे में वह उस तरह के कंटेंट से दूरी बनाकर रखते हैं जो उनमें किसी तरह का उत्साह जगाता हो. साउथ की आने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो विषय और ट्रीटमेंट की वजह से भी वह एकदम अलग हैं. जबकि बॉलीवुड में अब भी रटे-रटाए विषयों पर ही फोकस किया जा रहा है. 

साल 2022 में अगर साउथ की फ्लॉप रीमेक फिल्मों की बात करें तो उसमें अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, विक्रम वेधा, जर्सी, हिट द फर्स्ट केस और निकम्मा जैसी फिल्में के नाम आते हैं. जबकि 2023 की शहजादा और सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं. अभी अजय देवगन की भोला और आदित्य रॉय कपूर की गुमराह के अलावा भी कई साउथ की रीमेक बॉक्स ऑफिस पर आना बाकी हैं. लेकिन बिना कुछ नया दिए सफलता की गारंटी मुश्किल ही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Ee7zXAc
via IFTTT
जब आप परिवार के साथ योगासन करने के लिए बैठें तो उम्र के मुताबिक अलग अलग योग करने के साथ ही कुछ ऐसे समान योगासनों को भी कर सकते हैं, जो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी एक साथ कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/WSgh6V8
via IFTTT

बीते दिनों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी 3' का आखिरकाल ऐलान हो गया है, जिसकी एक तस्वीर भी शेयर की गई थी. वहीं फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड भी हुए थे. इसी बीच सुनील शेट्टी ने लिंक्डइन पर इस फिल्म की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फिल्म बिजनेस पर कुछ बातें कही है. वहीं फैंस उनके इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.    

एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग का ऐलान करते हुए लिखा, "तो हेरा फेरी 3 आखिरकार हो रही है! परेशजी और अक्की के साथ सेट पर वापस आने के लिए तत्पर हूं. सभी अच्छी चीजों की तरह, इसमें भी कुछ समय लगा, लेकिन आखिरकार इस सवाल का जवाब मिलना राहत की बात है!" 

सुनील शेट्टी ने फिल्म बिजनेस पर बात करते हुए लिखा, फिल्में हमारी संस्कृति का बड़ा हिस्सा हैं, और फिर भी बहुत से लोग यह नहीं समझते हैं कि फिल्म बनाने में क्या जाता है. क्रिएटिव चुनौतियों के अलावा, बिजनेस मॉडल और फिल्म बिजनेस की जरूरतें इसे किसी अन्य की तरह ही चुनौतीपूर्ण बनाती हैं. किसी भी व्यवसाय के सफल होने के लिए कई फैक्ट हैं - एक अच्छा विचार, पूरी मार्केट रिसर्च, एक सॉलिड बिजनेस प्लान , एक अच्छी टीम, सही समय पर मनी और एक मजबूत वितरण नेटवर्क. फिल्म बिजनेस बहुत अलग नहीं है. यहां फिल्म व्यवसाय की संपूर्णता को समझाने के लिए इसे सरल बनाना होगा. लेकिन मान लीजिए कि एक अच्छी स्क्रिप्ट, एक्टर्स और एक निर्देशक का होना एक शुरुआती प्वॉइंट है. 

इसके अलावा उन्होंने बॉक्स ऑफिस को लेकर कहा कि "एक बार एक फिल्म बन जाने के बाद, एक स्टूडियो आमतौर पर या तो एक डिस्ट्रीब्यूटर, डिस्ट्रीब्यूशन अधिकार बेचता है या एक कमीशन के आधार पर नियुक्त करता है, जो तब थिएटर मालिकों से स्क्रीन हासिल करने, शर्तों पर बातचीत करने और सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के लिए जिम्मेदार होता है. 

बॉक्स ऑफिस और फिल्म बनने की पूरी जानकारी देते हुए एक्टर ने आखिर में लिखा, "33 साल और 125 फिल्मों के बाद मुझे यह अब तक सब पता नहीं चला है, लेकिन मैं इसमें बेहतर मेहनत करता रहूंगा."

बता दें, हेरा फेरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के किरदार आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. बाबू राव, राजू का किरदार सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QCGpNTf
via IFTTT

Priyanka Chopra Citadel First Look: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग सीरीज सिटाडेल का पहला लुक जारी हो गया है, जिसमें रुसो ब्रदर्स की नई सीरीज की ड्रामा, डार्क और थ्रिलर सीरिज की झलक ने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने एक्शन सीन्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं, जिसमें उनके एक्शन और थ्रिलर का एहसास हो रहा है. प्रियंका चोपडा के फैंस उनकी इन नई तस्वीरों को देखकर सीरीज देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

सिटाडेल सीरीज के एक्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए प्रियंका चोपड़ा कैप्शन में लिखा, "@citadelonprime का पहला लुक  @vanityfair (sic) पर देखें". सीरीज की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इसमें एक एजेंट नादिया सिंह का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, जो फाइलों के अनुसार मर चुकी है. वहीं एक्ट्रेस के इस इंस्टा पोस्ट पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फायर की इमोजी शेयर किया है तो वहीं एक्टर राजकुमार राव ने बहुत बढ़िया लिखा है. इसके अलावा फैंस भी एक्ट्रेस के एक्शन को देखने के लिए बेताब हैं. एक फैन ने लिखा, मैं इंतजार नहीं कर सकता!!!!! मैं आपको वापस एक्शन में देखना चाहता हूं !!!! क्वांटिको बहुत अच्छा था!.

हिंदी रिमेक में दिखेंगी साउथ की एक्ट्रेस  

सिटाडेल के हिंदी रिमेक का पहले ही ऐलान हो चुका है, जिसे द फैमिली मैन फेम के राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा बनाया जाएगा. वहीं लीड रोल में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे. एक्ट्रेस ने समांथा रुथ प्रभु ने इस महीने की शुरुआत में सिटाडेल के बारे में एक अपडेट शेयर किया था, जिसमें उनकी झलक भी देखने को मिली थी. वहीं इस पर प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया था. 

jfb1kfpg

वर्कफ्रंट की बात करें प्रियंका चोपड़ा अगली बार सैम ह्यूगन के साथ लव अगेन में दिखाई देने वाली हैं, जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था. वहीं इसमें एक्ट्रेस के पति और सिंगर निक जोनस का कैमियो भी फैंस को देखने को मिला है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QnjZ5Sz
via IFTTT

Salman Khan Tiger 3 Leak Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों अपकमिंग फिल्म के सीन और तस्वीरें वायरल होना आम बात हो गई है. जहां बीते दिनों गदर 2 के सेट से सनी देओल का एक दमदार सीन का वीडियो सामने आया था तो वहीं अब सलमान खान की टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि दबंग खान की इससे पहले भी लुक की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया था. लेकिन अब वायरल वीडियो को देखने के बाद सलमान खान के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं.   

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान खान नहीं बल्कि फिल्म टाइगर 3 में उनके कोस्टार इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं. टाइगर 3 के सेट से वायरल हुए यह कथित वीडियो में धुआं धुआं देखने को मिल रहा है, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कोई एक्शन सीन है. वहीं फैंस इस वीडियो में इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान की एक्शन फिल्म देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

इससे पहले सलमान खान की निर्माणाधीन फिल्म टाइगर 3 के सेट से उनका नया लुक इंटरनेट पर सामने आया था. यह तस्वीरें रूस में फिल्म के सेट की हैं, जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ शूटिंग के लिए गए थे. वहीं उनके लुक को पहचान पाना काफी मुश्किल था. एक भूरी भूरी दाढ़ी, लंबे बाल, लाल बैंड, एक सफेद टी, नीली जींस और एक लाल जैकेट पहने सलमान को देखा गया था. इन फोटोज में टाइगर 3 के सेट पर सलमान खान के भांजे निर्वाण को भी उनके बगल में खड़े देखा जा सकता है. 

q5t2k7t8

बता दें. टाइगर 3 कबीर खान की टाइगर फिल्म्स सीरीज की तीसरी किस्त है. पहला भाग - एक था टाइगर - 2012 में रिलीज़ हुआ जबकि टाइगर ज़िंदा है 2017 में सिनेमाघरों में आया था. तीसरे भाग में भी सलमान खान ने विशेष एजेंट अविनाश सिंह राठौर के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. जबकि कैटरीना कैफ ने फिर से जोया हुमैनी की भूमिका निभाई. वहीं इमरान हाशमी भी फिल्म में अहम रोल में दिख रहे हैं. इससे पहले फिल्म को लेकर एक वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xp9RiOQ
via IFTTT

Pathaan Box Office Collection Day 34: सेल्फी और शहजादा की रिलीज के बावजूद शाहरुख खान का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां फिल्म भारत में 500 करोड़ और दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है तो वहीं कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है, जिनमें बाहुबली 2, केजीएफ 2 जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. इसी बीच शाहरुख खान की पठान को 34 दिन हो चुके हैं, जिसके बाद फिल्म का आंकड़ा सामना आ गया है. हालांकि धीमी रफ्तार के बावजूद फिल्म ने हालिया रिलीज सेल्फी और शहजादा को कड़ी टक्कर दी है. 

34 वें दिन आने वाले शुरुआती रुझानों के अनुसार, 5वें सोमवार को पठान ने 0.95-1.05 करोड़ के बीच की कमाई की है, जो की वाकई काबिले तारीफ है. वहीं  भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 526.71-526.81 करोड़ (सभी भाषाओं को मिलाकर) हो गया है. वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई की बात करें तो 1021 करोड़ में सोमवार की कमाई जुड़ने के बाद 1022 करोड़ तक पहुंच गई है. वहीं हिंदी नेट कलेक्शन में 508.50 करोड़ की कमाई करने के बाद बाहुबली 2 के रिकॉर्ड से केवल 2.50 करोड़ दूर है. हालांकि अगले वीकेंड पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मैं झूठी तू मक्कार रिलीज होने वाली है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन देखना दिलचस्प होगा. 

बता दें, आनंद एल राय की ज़ीरो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने पठान के साथ बॉलीवुड में चार साल बाद वापसी की है. वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है, जिसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म की बात करें शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं, जिनकी तारीफ सोशल मीडिया पर होती रहती है. वहीं किंग खान की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो पठान के बाद वह जवान और डंकी में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग में वह इन दिनों बिजी हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fp76OFI
via IFTTT

विलियम शेक्सपियर ने ठीक ही कहा था कि हमारी नियति तय करने की क्षमता सितारों में नहीं बल्कि खुद में है. कमल चंद्रा की नई फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं' इसी विचार को स्थापित करती है. यह फिल्म जिंदगी में सफलता और विफलता की कहानी की पड़ताल करती है. और इसका जरिया बनता है बिहार के गांव का एक सरल और भोला-भाला लड़का. यही लड़का आखिरकार IAS परीक्षा में टॉप स्थान हासिल करता है. 

'अब दिल्ली दूर नहीं' एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है. रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म की कहानी में गहराई है. बिहार के एक छोटे-से शहर का लड़का अभय शुक्ला शीर्ष पाने की चाहत में दिल्ली पहुंचता है. अभय एक ऐसे परिवार से आता है, जो मुश्किलों से जूझ रहा है. अभय का लक्ष्य है आईएएस परीक्षा में शामिल होना और कामयाबी हासिल करना. लेकिन वह ये काम खुद के लिए नहीं, बल्कि परिवार को गरीबी के चंगुल से बाहर निकालने के लिए करता है. अभय की राह मुश्किलों से भरी हुई हैं. उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है. वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं से दो-चार होता है. दरअसल, ‘अब दिल्ली दूर नहीं' अभय के आईएएस बनने के लिए संघर्ष और उसके सामने आई चुनौतियों पर आधारित सटीक कहानी है.

फिल्म के अभिनेता इमरान ज़ाहिद कमाल के कलाकार हैं. वे ‘द लास्ट सैल्यूट' जैसे प्रतिष्ठित नाटक में काम कर चुके हैं. ये नाटक इराकी पत्रकार मुंतधर अल-जैदी की किताब ‘द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश' पर आधारित है. इसके साथ ही ज़ाहिद ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ, डैडी और हमारी अधूरी कहानी पर आधारित कई अन्य नाटकों में भी अभिनय किया है. 'अब दिल्ली दूर नहीं' फिल्म में इमरान ज़ाहिद ने अभय शुक्ला के चरित्र और कहानी को जीवंत बना दिया है. खास बात ये है कि ज़ाहिद भी बिहार से आते हैं. इसी वजह से ऐसा मालूम पड़ता है कि चरित्र को निभाते हुए वे उसी में रच-बस गए हैं. किरदार को लेकर उनमें गहरी समझ दिखती है और वे एकदम नैचुरल लगते हैं.

दरअसल, फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका नाम गोविंद जायसवाल है. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने. किरदार को जीवंत बनाने के लिए ज़ाहिद ने गोविंद जायसवाल से भी मुलाकात की और उन्हें करीब से समझा. ज़ाहिद कहते हैं कि गोविंद जी से मिलना काफी प्रेरणादायक था. उन्होंने खुद के जीवन से जुड़ी जो बातें मुझसे साझा कीं, उनसे उनके चरित्र को समझने में सहूलियत तो हुई ही, उनकी इच्छाशक्ति के बारे में भी बखूबी जाना. 

फिल्म का निर्माण जाने-माने निर्माता विनय भारद्वाज ने शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया है. वहीं एक्ट्रेस श्रुति सोढ़ी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक पंजाबी लड़की की भूमिका में हैं. श्रुति ने जनवरी 2015 में रिलीज तेलगू फिल्म ‘पटास' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक ‘हैप्पी गो लकी', ‘मिस्टर एंड मिसेज 420', ‘वैशाखी लिस्ट' और ‘दिल विल प्यार व्यार' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. बता दें, अब दिल्ली दूर नहीं 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WkJb7PY
via IFTTT

Sunday, February 26, 2023

आज हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर पर बनाने जा रहे हैं। अगर आप इस मिठाइयों की रेसिपी को घर पर ट्राई करेंगी तो इससे आपके मेहमान खुश हो जाएंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/hREM7zF
via IFTTT

Mimi Chakraborty PICS: बॉलीवुड, भोजपुरी और बंगाली सिनेमा के कई ऐसे कलाकार हैं, जो हमारे देश की संसद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जया बच्चन से लेकर रवि किशन और बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का नाम भी इसमें शामिल हैं, जो अपने फील्ड में तो बेहतरीन काम करते ही हैं. साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में भी डिग्निटी के साथ खड़े रहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको मिलवाते हैं बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती से.

बंगाली इंडस्ट्री में मिमी चक्रवर्ती एक जाना माना नाम है, जिनका जन्म 11 फरवरी 1989 में जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ. उन्होंने टीवी, सिनेमा और राजनीति में बेहतर प्रदर्शन किया.

मिमी चक्रवर्ती ने 2012 में फिल्म चैंपियन से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद 'बापी बारी जा' में उन्हें पहली बार में लीड करने का मौका मिला. उन्होंने बंगाली इंडस्ट्री में 25 से ज्यादा सफल फिल्मों में काम किया. बेहतरीन अभिनय के लिए मिमी को 2011 में टेलीसोम्मान अवार्ड दिया गया, 2013 में बिग बांग्ला राइजिंग स्टार के खिताब से उन्हें नवाजा गया और बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें कई सारे अवार्ड भी मिले.

इतना ही नहीं मिमी चक्रवर्ती की लोकप्रियता को देखते हुए 2019 में उन्हें टीएमसी उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की और जादवपुर सीट से सांसद बनीं.

अपने अभिनय और लीडरशिप क्वालिटी के अलावा मिमी अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं, वह बंगाल की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में एक हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फॉलोइंग है और उन्हें इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं, जिनके लिए मिमी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें ब्लू कलर का सीक्वेंस वाला को- ओर्ड सूट पहने मिमी कितनी स्टनिंग लग रही हैं और बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक चोकर सेट पहना हुआ है और अपने बालों में चोटी बनाकर अपने लुक को पूरा किया है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ygWCZYS
via IFTTT