+10 344 123 64 77

Thursday, August 31, 2023

Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान में भले ही आलिया भट्ट ना हो. लेकिन उनके नाम का एक डायलॉग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें फिल्म की कास्ट ही नहीं आलिया भट्ट भी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि जवान उन्हें "चाहता" है. दरअसल, जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान उर्फ जवान से जब पूछा जाता है कि आप क्या चाहते हैं? तो वह जवाब देते हैं कि, "चाहिए तो आलिया भट्ट " इस डॉयलॉग पर सोशल मीडिया पर मीम्स और फैंस का रिएक्शन वायरल हो रहा है. वहीं अब खुद गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन देकर जेलर के ट्रेलर को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. 

बॉलीवुड सेलेब्स जेलर के पावर-पैक ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिसमें अब आलिया भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवान के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "और पूरी दुनिया को चाहिए सिर्फ SRK!!!"

eiurheq8

इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा, "क्या शानदार शानदार ट्रेलर है. 7 सितंबर तो बहुत दूर है..." इतना ही नहीं उन्होंने फैंस के साथ ट्रेलर भी शेयर किया है. इसके अलावा फैंस ने भी कुछ ट्वीट शेयर किए. एक यूजर ने ट्रेलर का सीन शेयर करते हुए लिखा, "हमें एसआरके सर. हम सभी आलिया भट्ट को चाहते हैं." दूसरे यूजर ने शाहरुख खान का डॉयलॉग शेयर किया है. 

इससे पहले शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "जस्टिस और एक जवान का. महिलाओं और उनके प्रतिशोध का. एक मां और एक बेटे का. और हां, ढेर सारा मजा!!! तैयार है आह!!!" गौरतलब है कि शाहरुख खान के अलावा, फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, दीपिका पादुकोण एक विशेष भूमिका में हैं, साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने को तैयार है और एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

बता दें, आलिया भट्ट शाहरुख खान डियर जिंदगी में एक साथ नजर आ चुके हैं. जबकि आलिया भट्ट ने शाहरुख के प्रोडक्शन के साथ डार्लिंग्स का सह-निर्माण भी किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lPGEIqx
via IFTTT
जिंक एक प्रकार का खनिज है जो शरीर के कई सामान्य कार्यों और प्रणालियों के लिए आवश्यक है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली, घावों का भरना, रक्त का थक्का जमना, थायरॉइड फंक्शन और स्वाद-गंध की इंद्रियों के कार्यों को ठीक रखना शामिल है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/ne6Esih
via IFTTT

300 Crore Movies List : बॉलीवुड में पिछले 20 सालों कमाई के मामले में 9 फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. आमिर और सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिला है. उनके आगे 'पठान' और 'गदर 2' के तारा सिंह आज भी पीछे हैं. आज हम आपको उन फिल्मों की कमाई बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पिछले 20 साल में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. देखें लिस्ट.

दंगल

आमिर खान स्टारर 'दंगल' 300 करोड़ रुपये की इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर है. फिल्म ने 13 दिनों में ही 300 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा हासिल कर लिया था. जबकि, फिल्म कुल कमाई 390 करोड़ रुपये रही थी.

पीके

सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'पीके' ने केवल 17 दिनों में ही 300 करोड़ रुपए कमा लिए थे. सिल्वर स्क्रीन से फिल्म को कुल 350 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.

पठान

शाहरुख खान की पठान का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है. इस फिल्म को दर्शकों से वाहवाही मिली तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  सिर्फ 6 दिनों में ही 330 करोड़ रुपए कूट डाले. ये काफी बड़ा रिकॉर्ड है.

बजरंगी भाईजान

300 करोड़ी फिल्म की लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भी शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से बंपर कमाई करते हुए 320.54 करोड़ रुपए जुटा लिए थे. 20 दिनों में फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंची थी.

3 इडियट्स

कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म '3 इडियट' भी 300 करोड़ के पार जा चुकी है. इस फिल्म ने सिर्फ 19 दिनों में ही पूरी दुनिया में 315 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म की कुल कमाई 317 करोड़ रुपए थी. 

टाइगर जिंदा है

सुपरस्टार सलमान खान की एक और फिल्म 'टाइगर जिंदा है' भी 300 करोड़ के क्लब में शामिल है. इस फिल्म ने महज 16 दिनों के अंदर ही 300 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए थे. फिल्म की कुल कमाई 309 करोड़ रुपए थी.

सुल्तान

साल 2016 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस की महफिल लूट ली थी. इस फिल्म ने 300.20 करोड़ रुपए कमाए थे. 35 दिनों में इस मुकाम तक फिल्म पहुंची थी.

धूम 3

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की 'धूम-3' भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने 300.10  करोड़ रुपए कमाए थे.

गदर 2

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. फिल्म 300 करोड़ के पार चली गई है. इस फिल्म की कमाई 340-350 करोड़ के आसपास हो सकती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/h5LERif
via IFTTT

'इतना सन्नाटा क्यों है भाई'...इस डायलॉग को सुन क्या आपको कुछ याद आया. क्या आप उस एक्टर को पहचान पाएं, जो आज भी हमारे दिलों में बसा हुआ है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' के किरदार 'रहीम चाचा' की. उनका ये डायलॉग आज भी हर जुबां से सुनने को मिल ही जाता है. सिनेमा का 'सन्नाटा' तोड़ने में महारत हासिल करने वाले 'रहीम चाचा' ने 50 साल की उम्र के बाद ही बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. करीब 225 फिल्मों में काम भी किया लेकिन अपने आखिरी समय में वो पाई-पाई को मोहताज हो गए थे. उनके पास दवाई खरीदने तक के पैसे नहीं थे. अगर आप अब भी उस एक्टर को अब तक पहचान नहीं पाएं तो चलिए बताते हैं आखिर हम किसी की बात कर रहे हैं.

एक दर्जी जिसके पास था सिनेमा का सन्नाटा तोड़ने का हुनर

हम बात कर रहे हैं अपने दमदार डायलॉग से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले बेहतरीन एक्टर अवतार किशन हंगल यानी एके हंगल (AK Hangal) की. उनका जन्म 1 फरवरी, 1914 को पंजाब के सियालकोट में हुआ था. जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. कश्मीरी पंडित परिवार से आने वाले एके हंगल का पूरा बचपन पेशावर में बीता था. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले एके हंगल दर्जी हुआ करते थे. टेलरिंग कर अपना परिवार चलाते थे. 1936 से 1965 तक एक स्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था.

आजादी की लड़ाई में 3 साल तक जेल

आजादी की लड़ाई में एके हंगल का अहम योगदान रहा था. 1929 से 1947 तक उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया. इसकी वजह से करीब तीन साल तक कराची की जेल में भी रहे. जेल से बाहर आने के बाद पूरे परिवार के साथ मुंबई में शिफ्ट हो गए. 

बॉलीवुड में ऐसे हुई एंट्री

एके हंगल की बॉलीवुड में तब एंट्री हुई, जब कई एक्टर रिटायरमेंट की सोचते हैं.  52 साल की उम्र में फिल्म 'तीसरी कसम' से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ. उम्र ज्यादा थी तो उन्हें ज्यादातर रोल बुजुर्ग के ही मिलते थे. उनका दमदार अभिनय किसी भी सीन में जान डाल देता था. फिल्म 'शोले' के रहीम चाचा का डायलॉग, 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई' उनमें से एक है.एके हंगल ने अपने करियर में करीब 225 फिल्मों में अभिनय किया. इनमें शोले, आईना, नमक हराम, मंजिल, प्रेम बंधन, हीर रांझा, अर्जुन, कोरा कागज, शौकीन, आंधी और परिचय जैसी फिल्में शामिल हैं. 

आखिरी समय में पाई-पाई को हो गए थे मोहताज

एके हंगल उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपने बेटे के साथ एक छोटे से घर में रहते थे. एक दौर ऐसा भी आया था, जब उनके पास दवाई खरीदने तक के पैसे नहीं बचे थे. तब कई कलाकारों ने उनकी मदद की. एक बार घर में बाथरूम में फिसलकर गिरने से उनकी जांघ की हड्डी टूट गई और पीठ में भी गहरी चोट आई थी. लगातार इलाज के बाद हालत बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार 26 अगस्त, 2012 को एके हंगल इस दुनिया को छोड़कर चले गए. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6HOmeS2
via IFTTT

Anupama Episode Update: अनुपमा में क्या होने वाला है? अनुपमा में काव्या के बच्चे का सच क्या है? अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ? अनुपमा में 31 अगस्त को क्या होगा? इन सवालों के जवाब हम #MaAn फैंस के लिए लेकर आए हैं, सीरियल अनुपमा की टीआरपी जहां आसमान छू रही है तो वहीं मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा रहे हैं. तभी तो मेकर्स द्वारा अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो को देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब क्या होने वाला है क्योंकि एक तूफान कपाड़िया और शाह फैमिली के पैरों तले जमीन खींच देगा. 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अधिक और रोमिल के बीच झगड़ा बढ़ने वाला है. दरअसल, आप देखेंगे कि अधिक पैसे चुराएगा और रोमिल को वापस भेजने के लिए टिकट बुक करेगा, जिसमें बरखा अपने भाई का साथ देगी. इसके कारण एक बार फिर कपाड़िया हाउस में हंगामा होगा, जिसके चलते अनुपमा एक अहम फैसला करती हुई नजर आएगी. 

बता दें, डिंपी और समर के बंटवारे के बाद से शाह फैमिली पर कोई ना कोई मुसीबत आ रही है. जबकि अनुपमा की लाइफ में एक बार फिर गुरुमां मालती देवी की एंट्री हो गई है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/z6G8rLH
via IFTTT ]]>

Wednesday, August 30, 2023

Border 2: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद सनी देओल की 1997 में आई फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की खबरें जोरों पर थी. लेकिन एक्टर ने साफ कर दिया था कि उन्होंने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है. लेकिन अब, द रणवीर शो में सनी देओल ने खुलासा किया कि वह बॉर्डर 2 को 2015 में शुरू करने वाले थे लेकिन वह बंद कर दी गई. वहीं इसकी वजह  पर उन्होंने अपनी राय रखी. दरअसल, एक्टर ने पॉडकास्ट में हंसते हुए कहा, "सुनने तो मुझे भी आया है. ये हम बहुत पहले करने वाले थे...2015 में. पर फिर मेरी पिक्चर नहीं चली, तो लोग घबरा के नहीं बनाना चाह रहे. अब सब बोल रहे हैं हमें करनी है. 

सनी देओल बॉर्डर 2 बनाना चाहते थे. इस पर एक्टर बोले, “वो किरदार बड़े ही प्यारे थे. आज मैं कोई फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है मुझे उन किरदारों का विस्तार मिला. वो करने का दिल तो बहुत करता है. लेकिन कहानी भी वैसी ही होनी चाहिए, जिसे किरदार को एक जस्टिफिकेशन दे. जैसे लोग जो उम्मीद ले के जा रहे हैं कि हमें मजा मिला, वो मजा उन्हें मिले जैसे उनको मेरी फिल्म गदर 2 में मिल रहा है.''  गौरतलब है कि साल 2015 में राधिका राव और विनय सप्रू की रोमांटिक कॉमेडी आई लव न्यू ईयर आई थी, जिसमें सनी ने कंगना रनौत के साथ काम किया था. वहीं इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने किया था. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसीलिए हो सकता है कि सनी देओल इस फिल्म का जिक्र कर सकते हैं, जिसकी असफलता के बाद बॉर्डर 2 बन नहीं पाई.

गदर 2 की बात करें तो पठान के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2023 में सनी देओल की फिल्म दूसरी बन गई है, जिसे दर्शकों का 20 दिन बाद भी खूब प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 611.1 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि भारत में 474 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कर ली है. इसके चलते गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.  
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/16Sn3mc
via IFTTT

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 6: ड्रीम गर्ल 2 में कैसी है? ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन? ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में कितना हो गया है? ड्रीम गर्ल 2 ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है? ऐसे सवाल फैंस के मन में हैं क्योंकि आयुष्मान खुराना की फिल्म सनी देओल की गदर 2 से टक्कर लेने उतरी है. हालांकि 6 दिन में लगातार कमाई कर रही ड्रीम गर्ल 2 भी कमाई के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. तभी तो फिल्म ने केवल 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि दुनियाभर में 70 करोड़ की कमाई फिल्म कर चुकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आय़ुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने छठे दिन 7.75 करोड़ रहा है. जबकि कुल कलेक्शन 59.75 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन दुनियाभर में 70 करोड़ हो गया है, जो कि दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ पार कर सकता है. 

कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़ और पांचवे दिन 5.87 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. 

गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल में जहां आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, विजय राज और मनजोत सिंह अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अलावा, विजय राज, अनन्या पांडे, परेश रावल और राजपाल यादव  नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छा रिव्यू मिला है. जबकि पब्लिक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Ua4BdgW
via IFTTT

Gadar 2 Box Office Collection Day 20: गदर 2 की भारत में कमाई कितनी हुई? गदर 2 का कलेक्शन कितना हुआ? गदर 2 ने 20 दिन में कितना कलेक्शन किया? गदर 2 कलेक्शन? इन सवालों को आजकल फैंस पूछते नजर आते हैं. गदर 2 को रजनीकांत की जेलर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुए 20 दिन बीत गए हैं. हालांकि जेलर और OMG2 का क्रेज जहां खत्म हो गया है तो वहीं अभी भी गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जारी है और फिल्म दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि भारत में अभी भी यह आंकड़ा पार होना बाकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 20वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 474.5 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में 611.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने कर ली है. 

कलेक्शन देखें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई करने वाली गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 15वें दिन फिल्म ने 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. 

गौरतलब है कि गदर 2 पठान के बाद दूसरी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन गई है. जबकि फिल्म का बजट भी 80 करोड़ तक का है. इस लिहाज से फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. वहीं सेम डे रिलीज हुई ओएमजी 2 भी अच्छा कलेक्शन अपने नाम कर चुकी है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pdPkOmv
via IFTTT

Kantara to RRR Top 5 South Action Movies: साउथ की फिल्में देशभर में देखी जा रही हैं. अगर आप भी साउथ मूवीज के फैन हैं और एक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आपको एक्शन से भरपूर इन 5 फिल्में जरूर देखनी चाहिए. इस खबर में हम आपके लिए लेटेस्ट रिलीज साउथ की टॉप 5 एक्शन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. हिंदी में ये फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं. इन फिल्मों के एक्शन देखकर आप हॉलीवुड की एक्शन फिल्में भी भूल जाएंगे.

आइए देखते हैं साउथ की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट...

थुनिवु (Thunivu)

तमिल फिल्म 'थुनिवु' बड़े पर्दे धमाल मचा चुकी है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं. साउथ के बड़े स्टार अजीत कुमार की ये फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में देख सकते हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं. ये फिल्म काफी अलग है और शानदार एक्शन से भरपूर हैं.

धमाका (Dhamaka)

एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो रवि तेजा कि 'धमाका' देख सकते हैं. बड़े पर्दे के बाद नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्ट्रीम हो रही है. एक्शन-कॉमेडी फिल्म तेलुगु में रिलीज की गई है. इस फिल्म के एक्शन को देख आप बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में भूल जाएंगे.

कांतारा (Kantara)

ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन एक्शन फिल्म कांतारा हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है. अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्ट्रीम हो रही है. 2022 में रिलीज ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म थी.

आरआरआर (RRR)

आरआरआर की धमक देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी देखने को मिली थी. फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है. इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी 'आरआरआर' बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में गजब का एक्शन देखने को मिलता है. फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

वीर सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy)

इस लिस्ट की 5वीं फिल्म 'वीर सिम्हा रेड्डी' है. एक्शन पैक्ड  ये फिल्म आपका खूब एंटरटेनमेंट करती है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार बालकृष्णन का शानदार एक्शन देखने को मिलता है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kBHODm6
via IFTTT

Tuesday, August 29, 2023

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का उनके चाहने वाले दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही इसमें शाहरुख के अपोजिट नजर आने वालीं साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी इन दिनों सुर्खियों में है. बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस नयनतारा का नाम बॉलीवुड के दर्शकों के लिए भले ही नया हो, लेकिन साउथ में उन्हें लेडी सुपरस्टार का दर्जा हासिल है. नयनतारा न केवल एक सुंदर और उम्दा अभिनेत्री हैं, बल्कि वे ऐसी फिल्मों के लिए खासतौर पर पहचानी जाती हैं जो महिला किरदार पर केंद्रित हो. साउथ में धमाल मचाने के बाद नयनतारा मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान में शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आने वाली हैं.  तो आज उस खबर में हम आपको बताएंगे कौन है नयनतारा क्या है उनकी नेटवर्क और कितनी लग्ज़री गाड़ियों की है मालकिन हैं वो.  

एक फिल्म के लिए लेती हैं 5 से 10 करोड़ तक की फीस

18 नवंबर, 1984 को बेंगलुरु में जन्मी नयनतारा का फिल्मी सफर साल 2003 में मलयालम फिल्म मनासिनक्कारे से हुई. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है, लेकिन फिल्मों की उनकी पहचान नयनतारा के नाम से बनी. अपने 20 साल के कामयाबी के सफर में आज नयनतारा इस मुकाम पर हैं कि वे एक फिल्म के लिए अपनी भूमिका के आधार पर 5 से 10 करोड़ रुपए तक फीस लेती हैं. कोई ताज्जुब नहीं कि अपने काम के दम पर सफलता के घोड़े पर सवार इस अभिनेत्री की नेटवर्थ भी करोड़ों में है. उनके पास न केवल शानदार लग्ज़री गाड़ियां हैं, बल्कि वे एक प्राइवेट जेट की भी मालकिन हैं. उनके कारों के काफिले में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज जीएलएस 350डी, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, फोर्ड एंडेवर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसे मॉडल शामिल हैं.

बिजनेस की दुनिया में भी है दखल

खास बात ये है कि नयनतारा न केवल अभिनय की महारानी है, बल्कि बिजनेस में भी दखल रखती हैं. साल 2021 में उन्होंने प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रेनिता राजन के साथ पार्टनरशिप में 'द लिप बाम' नाम से अपना एक स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च किया है. कोई आश्चर्य नहीं की वो दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है. एक अनुमान के मुताबिक साल 2023 में नयनतारा की कुल संपत्ति का मूल्य करीब 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/atohp7X
via IFTTT
कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए आवश्यक फैट है हालांकि यह हानिकारक तब हो जाती है जब शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है। बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल की मात्रा हृदय रोग, स्ट्रोक और कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाने वाली हो सकती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/8JfiudG
via IFTTT
इस लेख में आपको अपने भाई या बहन के लिए रक्षाबंधन के खूबसूरत वॉलपेपर और सुंदर शुभकामना संदेश मिल जाएंगे, जिसे डाउनलोड या कॉपी करके प्रियजनों को व्हाट्सएप और फेसबुक पर भेज सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/BIqSCVh
via IFTTT

Gadar 2 Box Office Collection Day 19: सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मानो तूफान सा ला दिया है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं आज भी दर्शक इसे भारी संख्या में देखने सिनेमाघर पहुंच रहे है. जल्द ही गदर 2 एसएस राजामौली की बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हालांकि वीकडेज की वजह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई, लेकिन तीसरे हफ्ते में भी यह झंडे गाड़ रही है. फिल्म को रक्षाबंधन की छुट्टी का पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है और इसकी वजह से कमाई में भारी उछाल आ सकता है. 

गदर 2 ने 19वें दिन की इतने करोड़ की कमाई

गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ और दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं जब तीसरे हफ्ते में फिल्म पहुंची तो इसने शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़, सोमवार को 4.50 करोड़ रुपए कमाए. ऐसे में अब मंगलवार के भी शुरूआती आंकड़े आ गए हैं. वेब पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो गदर 2 ने 19वें दिन यानी मंगलवार को 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 19वें दिन को मिलाकर 465.65 करोड़ के आसपास हो जाएगा. 29 अगस्त को गदर 2 की कुल ऑक्यूपेंसी 9.69 फीसदी रही.

2001 में आई गदर का सीक्वल है गदर 2 

गौरतलब है कि गदर 2 साल 2001 में आई गदर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इसके दो गाने पहली फिल्म के हैं, जिन्हें रिवाइस किया गया है. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wFbYGEB
via IFTTT

Monday, August 28, 2023

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 4: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे-स्टारर कॉमेडी ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह फिल्म अपने पहले रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में सफल हुई. आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपए, पहले शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए और पहले रविवार को 16 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं बात करें सोमवार की यानी चौथे दिन की तो मंडे टेस्ट में फिल्म बॉक्स ऑफिस आर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. क्या रहा आंकड़ा चलिए आपको बताते हैं. 

ड्रीम गर्ल 2 ने मंडे यानी चौथे दिन कमाए इतने करोड़
शुरूआती आंकड़ों की मानें तो आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने चौथे दिन यानी सोमवार को 4.70 करोड़ का बिजनेस किया, जो कि ओपनिंग डे और वीकेंड की कमाई से बेहद कम है. सोमवार यानी 28 अगस्त, 2023 को ड्रीम गर्ल 2 की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 17.72% थी. फिल्म चार दिनों में फिलहाल 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है. फिल्म की कुल कमाई लगभग 45.41 करोड़ के आसपास हो गई है. अब देखना है कि आने याले दिनों में फिल्म का कलेक्शन कितना रहने वाला है. 

गदर 2 से नहीं कर पा रही मुकाबला 
वहीं, सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 18वें दिन भी गदर मचाए हुए है. आपको जानकर हैरानी होगी कि गदर 2 ने अपने 18वें दिन आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 के चौथे दिन से अधिक कमाई की. गदर 2 ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 4.80  से 5 करोड़ का बिजनेस किया. इसी के साथ गदर 2 का कुल कलेक्शन 460.55 करोड़ के पास पहुंच गया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WBJM8ly
via IFTTT

टेलीविजन इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने सालों तक इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए चप्पल तक घिसी और कई सालों बाद जब उन्हें मौका मिला तब उन्होंने अपनी एक्टिंग और शानदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बना ली. उन्हीं में से एक्टर को तो नेशनल दामाद तक कहा जाने लगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं एकता कपूर के फेमस शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी की भूमिका निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय की, जिन्होंने पहले तो टीवी इंडस्ट्री में आने के लिए बहुत स्ट्रगल किया लेकिन जब वो  स्क्रीन पर आए तो उन्होंने अपने किरदार का ऐसा जादू चलाया की ऑन स्क्रीन उनकी मौत पर लोग फूट-फूट कर रोने लगे थे.

इस एक्टर की मौत पर लोगों ने बहाए थे आंसू 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि सीरियल के 125 वें एपिसोड में मिहिर की मौत हो गई थी, तो बालाजी टेलीफिल्म के ऑफिस में धड़ल्ले से फोन आने लगे थे और बहुत से लोग परेशान थे कि आखिर मिहिर को क्यों मार दिया गया. मिहिर के मरने पर अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर और दलेर मेहंदी की वाइफ तक परेशान थीं और फोन करके उन्होंने एकता कपूर से सवाल तक किया था कि आखिर मिहिर वीरानी को क्यों मार दिया गया.

लोगों ने भेजे थे खून के खत

ऑनस्क्रीन जब मिहिर वीरानी की मौत हुई तो पूरे देश की जनता भी गमगीन हो गई थी. इतना ही नहीं एक्टर अमर उपाध्याय ने बताया था कि जब उनके किरदार की मौत हुई तो फैंस ने खून से लिखे खत भी उन्हें भेजे थे. ऐसा क्रेज उन्होंने आज तक किसी सेलिब्रिटी का नहीं देखा था, हालांकि इसका फायदा क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मेकर्स को मिला और शो की टीआरपी तेजी से बढ़ने लगी थी.

ऐसा रहा अमर उपाध्याय का टेलीविजन करियर 

अमर उपाध्याय का जन्म 1 अगस्त 1976 को अहमदाबाद गुजरात में हुआ. एक्टिंग करियर में आने से पहले अमर ने केमिकल इंजीनियरिंग की. हालांकि, उनका मन हमेशा से एक्टिंग में था इसलिए 10 साल तक वह स्ट्रगल करते रहे. 1993 में टीवी सीरियल देख भाई देख से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमर उपाध्याय को शुरुआत में सक्सेस नहीं मिली. उन्होंने 1998 में बॉलीवुड फिल्म ढूंढते रह जाओगे में भी काम किया था, लेकिन उनके करियर को बड़ा ब्रेक नहीं मिला. फिर एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर वीरानी का रोल निभाने के लिए उन्होंने 100 लड़कों के साथ ऑडिशन दिया और उन्हें मिहिर वीरानी का आईकॉनिक रोल मिला.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Re8Pvn4
via IFTTT

Sunday, August 27, 2023

Chunky Panday Publicly Angry On Gadar 2 Actor Sunny Deol: इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में छाए एक्टर सनी देओल फिल्मों मे भले ही सख्त नजर आते हों, लेकिन उनके बारे में ये कहा जाता है कि वह असल जीवन में काफी शर्मीले हैं. ये बात और है कि अपने दोस्तों के साथ वह मस्ती करना भी खूब जानते हैं. एक बार तो अपने एक दोस्त के साथ उन्होंने कुछ ऐसा प्रैंक किया कि फ्लाइट में ही वह गुस्से से लाल हो गया और सनी देओल पर चिल्लाने भी लगा. ये दोस्त कोई और नहीं 80 और 90 के जाने माने एक्टर चंकी पांडे हैं. क्या हुआ था ऐसा, चलिए आपको बताते हैं.

सनी देओल ने चंकी पांडे के साथ किया प्रैंक 

80-90 के दशक में चंकी पांडे और सनी देओल ने कई सारी फिल्मों में साथ में काम किया था और दोनों के बेच अच्छी दोस्ती भी हो गई थी. एक बार सनी देओल ने चंकी पांडे के साथ ऐसा प्रैंक किया कि चंकी बेहद नाराज हुए. सनी देओल ने चंकी की सिगरेट निकाल कर फ्लाइट में पैसेंजर्स के बीच बांट दिया था. ये किस्सा खुद चंकी पांडे सुना चुके हैं.

फ्लाइट में सनी पर चिल्लाने लगे चंकी

चंकी पांडे ने एक बार एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह इंपोर्टेड सिगरेट लेकर फ्लाइट में आ रहे थे. इस दौरान फ्लाइट में उनकी आंख लग गई और जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि सनी देओल उसी इंपोर्टेड कंपनी के सिगरेट पैसेंजर्स में बांट रहे हैं. उन्हें पहले ये समझ नहीं आया कि ये उनकी ही सिगरेट है, लेकिन बाद में उन्हें इस बात का ख्याल आया कि सनी तो सिगरेट पीते ही नहीं, तब चंकी श्योर हो गए कि ये उनकी ही सिगरेट है, जो पैसेंजर्स में बांट दी गई. इससे वह बेहद नाराज हुए और फ्लाइट में ही सनी देओल पर चिल्लाने लगे. हालांकि सनी शांत रहे और फिर चंकी ने अपनी गलती समझी.    



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fNqTCYW
via IFTTT
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि केले में कार्ब्स और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो व्यायाम प्रदर्शन और मांसपेशियों की वृद्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/xwPS0od
via IFTTT

बॉलीवुड के हर दौर में जबरदस्त और खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने सुपरहिट फिल्में देकर फैंस के दिलों पर सालों तक राज किया है. लेकिन कहते हैं कि हर इंसान की जिंदगी जितनी लिखी है, वो उतनी ही जी पाता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड की इन मशहूर अभिनेत्रियों के साथ हुआ जो अपनी सक्सेस के दौर में समय से पहले ही जिंदगी को अलविदा कह गईं. समय से पहले ही ये एक्ट्रेसेस अपने फैंस के दिलों को खाली कर गईं लेकिन इनकी फिल्में आज भी इनकी याद दिलाती हैं. तो चलिए आज बात करते हैं उन एक्ट्रेसेस की जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

दिव्या भारती 

दिव्या भारती को हर कोई जानता है. बेहद खूबसूरत और जहीन कही जाने वाली ये एक्ट्रेस अपनी सुपरहिट फिल्मों पर के बल पर बॉलीवुड पर राज करने ही लगी थीं तभी महज 19 साल की उम्र में एक हादसे में दिव्या भारती की जान चली गई.

स्मिता पाटिल 

70 और 80 के दौर की सबसे संवेदनशील एक्ट्रेस कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल किसी परिचय की मोहताज नहीं है. स्मिता पाटिल ने अमिताभ से लेकर दिलीप कुमार तक, बॉलीवुड के ढेर सारे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन महज 31 साल की उम्र में बेटे को जन्म देने के बाद उनकी मौत हो गई.

मीना कुमारी 

बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वाली खूबसूरत मीना कुमारी ने ढेर सारी हिट फिल्में दीं.  लेकिन यह शोहरत ज्यादा दिन नहीं चल पाई और महज 39 साल की उम्र में लिवर की बीमारी के चलते वो चल बसीं.

मधुबाला

बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेस होने का खिताब जीतने वाली मधुबाला ने भी  हर स्टार के साथ एक से एक बढ़कर फिल्में दी. हार्ट की बीमारी के चलते मधुबाला का निधन महज 36 साल की उम्र में हो गया.

जिया खान 

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द में नज़र आ चुकीं जिया खान ने भी महज 25 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी. जिया खान की मौत को लेकर काफी सालों तक कंट्रोवर्सी होती रही.

तरुणी सचदेवा 

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पा में दिखी चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी की महज 14 साल में एक प्लेन हादसे में मौत हो गई. इस तरह एक टैलेंटेड बच्ची दुनिया पर अपनी एक्टिंग के बल पर छा जाने से पहले ही दुनिया छोड़ गई.

गीता बाली 

गीता बाली भी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रहीं. उनकी मौत भी कम उम्र यानी 35 साल की उम्र में हो गई थी.

आरती अग्रवाल 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती अग्रवाल जब टॉलीवुड के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की करने ही वाली थीं तभी महज 31 साल की उम्र में मौत ने उनकी जिंदगी को हरा दिया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/l3JjOBX
via IFTTT

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे-स्टारर कॉमेडी ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह फिल्म अपने पहले रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में सफल हुई. आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने ओपनिंग डे पर 10.69 करोड़ रुपए, पहले शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए और पहले रविवार को लगभग 16 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. यानी फिल्म अब तक कुल  40.71 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही है.

आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को रविवार को भारत में अपने हिंदी शो में कुल मिलाकर 24.69 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली. ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के तीसरे दिन लगभग 1.50 लाख टिकट बेचे. फिल्म ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया और सेंट्रल और साउथ इंडियन मार्केट्स में भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. 

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा कि 30 अगस्त को आगामी रक्षा बंधन की छुट्टी के कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बता दें, ड्रीम गर्ल 2 में राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, विजय राज जैसे सितारों की भी जबरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिली है. 

गदर 2 की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 17वें दिन यानी रविवार को 17 करोड़ की कमाई की है, जो कि ड्रीम गर्ल 2 से ज्यादा है. हालांकि गदर 2 अब भी पूरी तरह से मैदान में डटी हुई है. गौरतलब है कि सनी देओल की गदर 2 पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाए हुए है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में गदर 2 के आगे आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 टिक पाती है या नहीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Gr4vwma
via IFTTT

अक्सर हम आपको ऐसी पुरानी थ्रोबैक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत अलग लगते हैं और इन तस्वीरों में इन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दो पंजाबी गबरु जवानों की ऐसी तस्वीर जो इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं और एक तो बेचारा निक्कर पहन रोनी सी सूरत बनाएं नजर आ रहा है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक कलाकार तो पाकिस्तान में भारत के झंडे तक गाड़ आया है.

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में बॉलीवुड के दो नायाब सितारे छुपे हैं. अगर तस्वीर को देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस फोटो में बीच में शख्स की गोद में बॉबी देओल बैठे हुए हैं और उस शख्स ने जिसके कंधे पर हाथ रखा है, वो सनी देओल हैं. इस तस्वीर में सनी और बॉबी बहुत ही मासूम लग रहे हैं और बॉबी देओल तो सिर्फ निक्कर पहने रोनी सी सूरत बनाए नजर आ रहे हैं.

सनी देओल और बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक तरफ जहां सनी देओल की गदर-2 बड़े पर्दे पर तहलका मचा रही है. तो वहीं, बॉबी देओल भी कुछ ही समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है, जल्द ही उनकी फिल्म एनिमल और हरी हर वीरा मल्लू रिलीज होने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xVMImeJ
via IFTTT

Saturday, August 26, 2023

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. अब तक आपने कई सेलिब्रिटीज के बचपन की फोटो को इंटरनेट पर देखा होगा. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक और जाने-माने सितारे की बचपन की फोटो लेकर आए हैं. फोटो में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़ा यह बच्चा आज के टाइम में बड़ा स्टार है. एक टाइम ऐसा भी था जब इस बच्चे ने एक्टिंग छोड़कर ढाबे पर ऑमलेट बनाने का काम शुरू कर दिया था. 

दरअसल, इस बच्चे को अपने पिता की मौत का सदमा ऐसा लगा कि वह एक्टिंग बीच में ही छोड़ कर ऋषिकेश चला गया और वहां के एक ढाबे में ऑमलेट बनाने का काम करने लगा. इतना ही नहीं, इसने अपने शुरूआती समय में चपरासी का भी काम किया. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा हैं. इस फोटो में आप शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे खड़े संजय मिश्रा को देख सकते हैं.

संजय मिश्रा के जीवन में एक ऐसा भी दौर आया जब 140 फिल्में करने के बाद वे बीमारी की चपेट में आ गए. इस दौरान उनके पिता ने उनकी खूब देखभाल की. जब वे ठीक हुए तो उनके पिता चल बसे. पिता की मौत ने एक्टर को झकझोर कर रख दिया था. इस वजह से वे सब कुछ छोड़कर ऋषिकेश चले गए और ढाबे पर काम करने लगे. हालांकि वहां आने वाले लोग संजय मिश्रा को पहचान जाते थे, जबकि ढाबे का मालिक उनकी पॉपुलैरिटी से अनजान था. कहते हैं कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्म के लिए एक फनी कैरेक्टर की तलाश में थे. उन्हें संजय मिश्रा का ख्याल आया. काफी प्रयासों के बाद उन्होंने एक्टर को ढूंढा और अपनी फिल्म 'ऑल द बेस्ट' में कास्ट किया. यहां से एक्टर की नई जर्नी की शुरुआत हुई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/UNQjoWF
via IFTTT

अक्सर हम आपको ऐसी पुरानी थ्रोबैक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत अलग लगते हैं और इन तस्वीरों में इन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दो पंजाबी गबरु जवानों की ऐसी तस्वीर जो इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं और एक तो बेचारा निक्कर पहन रोनी सी सूरत बनाएं नजर आ रहा है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक कलाकार तो पाकिस्तान में भारत के झंडे तक गाड़ आया है.

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में बॉलीवुड के दो नायाब सितारे छुपे हैं. अगर तस्वीर को देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस फोटो में बीच में शख्स की गोद में बॉबी देओल बैठे हुए हैं और उस शख्स ने जिसके कंधे पर हाथ रखा है, वो सनी देओल हैं. इस तस्वीर में सनी और बॉबी बहुत ही मासूम लग रहे हैं और बॉबी देओल तो सिर्फ निक्कर पहने रोनी सी सूरत बनाए नजर आ रहे हैं.

सनी देओल और बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक तरफ जहां सनी देओल की गदर-2 बड़े पर्दे पर तहलका मचा रही है. तो वहीं, बॉबी देओल भी कुछ ही समय बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है, जल्द ही उनकी फिल्म एनिमल और हरी हर वीरा मल्लू रिलीज होने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fbYPsvQ
via IFTTT