India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के बीच बड़ी ही कमाल की दोस्ती है. कपिल के शो पर सिद्धू लंबे समय तक बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आते रहे. शो पर सिद्धू तो अपनी शायरी के लिए खूब पसंद किए जाते थे वहीं कपिल बार-बार सिद्धू पाजी पर एक कमेंट कर उनकी टांग खींचते थे. जब भी नवजोत सिंह सिद्धू कुछ कहते तो कपिल शर्मा मौका देखकर उन्हें 1990 की याद दिलाते. इसके जवाब में सिद्धू हंसते रह जाते और कपिल को चुप करवाने के तरीके ढूंढते. वहां तो सिद्धू पाजी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाते थे लेकिन 23 फरवरी को चल रहे भारत पाकिस्तान के मैच में कमेंट्री के दौरान सिद्धू पाजी ने अपने दिल की बात कह दी.
लाइव कमेंट्री के दौरान कपिल को दिया जवाब
नवजोत सिद्धू ने कमेंट्री के दौरान बोलते हुए कहा, सिद्धू-वकार यूनिस भाई-भाई, कपिल की बातों में मत आना भाई.
क्या था 1990 के मैच का राज ?
दरअसल 1990 में हुए भारत और पाकिस्तान के इस मैच में वकार यूनिस ने सिद्धू को जीरो पर आउट किया था. इसी एक घटना को लेकर कपिल बार-बार सिद्धू का मजाक बनाते थे और फाइनली आज सिद्धू पाजी ने अपनी तरफ से जवाब दे दिया. मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब सबको इंतजार है कि पाकिस्तान की पूरी टीम पवेलियन लौटे और भारतीय शेर पिच पर अपना कमाल दिखाएं. इस मैच को लाइव एक्सपीरियंस करने के लिए सोनम कपूर अपने पति आनंद आहुजा के साथ पहुंची हुई हैं. इसके अलावा एक वीडियो आया था जिसमें सनी पाजी महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8Rdhnl4
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment