बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हिंदी सिनेमा की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं. कैटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इस फिल्म में कैटरीना ने कई इंटीमेट सीन दिए थे. इसके बाद से कैटरीना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकीं कैटरीना कैफ 'छावा' स्टार विक्की कौशल की पत्नी हैं. कैटरीना कैफ की तीन बड़ी और तीन छोटी बहने हैं और एक बड़ा भाई है. कैटरीना कैफ की तरह उनकी बहनें भी सुंदर हैं और सबसे ज्यादा खूबसूरत उनकी मां सुजैन टरकोटे है. कैटरीना कैफ अपनी मां सुजैन टरकोटे पर गई हैं, क्योंकि सुजैन टरकोटे अपने जवानी के दिनों में बेहद सुंदर दिखती थीं और यह खूबसूरती आज भी बरकरार है.
मां जैसी दिखती हैं कैटरीना कैफ
इस वायरल पोस्ट में आप कैटरीना कैफ और उनकी मां सुजैन टरकोटे का फोटो देख सकते हैं. बाईं तरफ सुजैन टरकोटे और दाईं ओर कैटरीना कैफ हैं. लुक और सुदंरता में मां-बेटी एक जैसी दिख रही हैं. बता दें, कैटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे पेशे से वकील और चैरिटी वर्कर हैं. कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ को सेट करने वालीं उनकी मां सुजैन टरकोटे ही हैं, जिन्होंने कदम-कदम पर बेटी का मार्गदर्शन किया है. सुजैन टरकोटे ब्रिटेन की हैं. सुजैन टरकोटे ने कश्मीरी मैन मोहम्मद कैफ से शादी रचाई थी. इस शादी से सुजैन टरकोटे को 8 बच्चे हुए. कैटरीना के पिता उन्हें बचपन में ही छोड़कर अमेरिका चले गए थे. सुजैन टर्कोटे अब चैरिटी वर्कर के साथ-साथ एक टीचर भी हैं.
'कैटरीना की मां ज्यादा खूबसूरत'
अब कैटरीना कैफ और उनकी मां की वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, 'कैटरीना की मां ज्यादा सुंदर और क्यूट हैं'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मां नेचुरल ब्यूटी है और कैटरीना कैफ कॉस्मेटिक ब्यूटी है'. एक ने लिखा है, 'नहीं, मां प्रीति जिंटा लग रही हैं और काफी सुंदर भी हैं'. वहीं, कई यूजर्स ने कैटरीना की मां को उनकी बहन बताया है. कैटरीना कैफ की बात करें तो एक्ट्रेस कभी भी स्कूल नहीं जा सकी. कैटरीना को उनकी मां ने घर पर ही पढ़ाया था. पिता के जाने के बाद कैटरीना और उनकी फैमिली की लाइफ काफी संघर्षों से भर चुकी थी. कैटरीना कैफ ने 'अपने', पार्टनर, वेलकम, जब तक है जान, धूम 3 और एक था टाइगर (सभी तीनों पार्ट) जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/R6jzn7E
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment