India vs Pakistan Champions Trophy 2025 match: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेलने जा रही है. यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. मैच से पहले अभिनेता कंवर ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह भारत-पाक मैच के लिए उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी. सामने आए वीडियो में अभिनेता रविवार को होने वाले मैच के लिए उत्साही नजर आए.
उन्होंने कहा, “मैं भी अन्य भारतीयों की तरह दुबई में कल होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. भारत-पाकिस्तान मैच भावनाओं से परे होते हैं, जब आप इसे एक दर्शक के रूप में देखते हैं तो साथ में कई भावनाएं भी जुड़ी रहती हैं. मुझे अभी भी याद है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब थे और बहुत लंबे समय तक तनाव था. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच लगभग चार-पांच साल तक नहीं हुए थे.”
अभिनेता ने बताया कि इसके बाद जब भारत-पाक मैच हुए थे तब उनकी और उनके दोस्तों की क्या हालत थी. उन्होंने कहा, “लंबे समय बाद जब मैच हुआ तो वह मेरे और मेरे दोस्तों के लिए सबसे शानदार अनुभव था. जब हमने देखा कि भारत मैच जीत रहा है तो हम क्रेजी हो गए थे. पूरा देश सड़कों पर जश्न मना रहा था और यही हमेशा से हमारी परंपरा रही है.”
जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, “मैं आशा करता हूं कि टीम इंडिया कल जीतेगी और मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम का समर्थन करता हूं. मैं जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं. हालांकि, पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है. लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/x35MfSV
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment