+10 344 123 64 77

Monday, February 10, 2025

रणवीर अलाहबादिया की बढ़ीं मुश्किलें, सेलेब्स उनके पॉडकास्ट पर जाने से कर रहे इंकार, सबसे पहले इस स्टार ने कहा नो

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने हाल ही में समय रैना और रणवीर अलाहबादिया विवाद पर अपने विचार शेयर किए. आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, उन्हें निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए. पहले अश्लील कंटेंट ओटीटी का हिस्सा हुआ करता था और अब यह ऐसे कॉमेडी शो तक भी पहुंच गया है, इस पर अन्नू कपूर ने जवाब दिया, "ओटीटी में काम करने वाले वही लोग हैं, जो टेलीविजन में संयमित थे. वे अच्छी तरह जानते हैं कि दर्शकों को क्या चाहिए. अगर आपको अश्लीलता चाहिए, तो वे इसे आपको परोसने के लिए तैयार हैं. यह सब मांग और आपूर्ति के बारे में है. एक प्रतिशत लोग भी ऐसे नहीं होंगे जिन्हें ऐसा कंटेंट पसंद न हो."

इसके अलावा गायक बी प्राक ने भी रणवीर के साथ अपने पॉडकास्ट को रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने अपने फैसले के बारे में बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. बी प्राक ने खुलासा किया, "रणवीर आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं, आप आध्यात्मिकता की बात करते हैं, आपके शो में इतने बड़े नाम आते हैं, और आपकी मानसिकता ऐसी है? मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं. अगर हम इसे अभी नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है."

इससे पहले कॉमेडियन सुनील पाल ने भी समय रैना और रणवीर की आलोचना की थी. आईएएनएस से बात करते हुए सुनील पाल ने कहा, "उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडियन न कहें. ऐसा करना असली स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान होगा. वे अशिक्षित व्यक्ति हैं, जिनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए."

उन्होंने कहा, "हमारे युवा सम्मानित परिवारों से जिम्मेदार और सुसंस्कृत व्यक्ति बनने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, इन तथाकथित कॉमेडी कलाकारों को सार्वजनिक मंचों पर आमंत्रित किया जाता है, जहां वे अश्लीलता और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं और विडंबना यह है कि इन कार्यक्रमों के आयोजक सुशिक्षित लोग हैं. वे अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KOLgjGZ
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment