आईपीएल के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन के साथ अपने कुछ समय के रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरीं. हालांकि, थोड़े समय के बाद ही यह रिश्ता टूट गया. अब, वैलेंटाइन डे के मौके पर ललित मोदी ने खुलासा किया कि वह एक बार फिर प्यार में हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक वीडियो मोंटाज शेयर किया.हालांकि ललित ने अपनी लेडी लव का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने उसके साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे पता चला कि उनकी 25 साल की दोस्ती अब रिश्ते में बदल गई है. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए ललित ने लिखा, मैं दो बार भाग्यशाली रहा. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल गई. ऐसा दो बार हुआ. उम्मीद है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो. आप सभी को #हैप्पीवेलेंटाइनडे."
वीडियो क्लिप में कपल के प्यारे पलों और साथ में बिताए खूबसूरत समय की झलक दिख रही है. जैसे ही ललित ने वीडियो शेयर किया, फैंस ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार लुटाया. वहीं इससे पहले 2022 में ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर आकर हलचल मचा दी थी, जब उन्होंने खुलासा किया कि वह सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते में हैं. ललित मोदी ने मालदीव की छुट्टियों से अपनी और सुष्मिता की कई तस्वीरें शेयर की थीं.
तस्वीरें शेयर करते हुए ललित ने लिखा, "परिवार के साथ #मालदीव दौरे के बाद लंदन वापस आ गया हूं - मेरी बेटरहाफ़. आखिरकार एक नई शुरुआत, एक नया जीवन. बहुत खुश हूं." उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो भी अपडेट किया, जिसमें लिखा था, "संस्थापक @iplt20 इंडियन प्रीमियर लीग - आखिरकार अपने साथी के साथ एक नया जीवन शुरू कर रहा हूं. मेरा प्यार @sushmitasen47.” हालांकि, कुछ महीनों बाद खबर आई कि दोनों अलग हो गए हैं. ललित मोदी ने बाद में अपना इंस्टाग्राम बायो और प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया, जिसमें सुष्मिता सेन का कोई जिक्र नहीं था.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/szNjA7U
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment