+10 344 123 64 77

Tuesday, February 11, 2025

मुकेश खन्ना को रणवीर अलाहबादिया पर आया गुस्सा, बोले - काला मुंह करके शहर में....

एक्टर मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है. इसे गंभीर अपराध बताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा कि इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. मंगलवार (11 फरवरी) को अभिनेता ने एक्स पर अपने विचार व्यक्त किए और रणवीर की टिप्पणियों की आलोचना की.

हंगामे के बारे में बात करते हुए मुकेश ने लिखा, "यह दुखद है कि रणवीर अलाहबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट नाम के कार्यक्रम में एक घटिया बयान दिया. माता-पिता और सेक्स से जुड़ा कुछ. इसने पूरे देश को क्रोधित कर दिया. यह आज हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की आजादी की शक्ति का गलत इस्तेमाल करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दिखाता है. यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है. यह एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. आगे चलकर लोगों को इस तरह के अशलील और गैरजिम्मेदाराना बयान देने से रोकने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए."

शक्तिमान एक्टर ने सलाह दी कि ऐसे मामलों में सजा के तौर पर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का विकल्प चुनना चाहिए. उन्होंने कहा, "मेरे पास ऐसे लोगों के लिए एक सजा है - काला मुंह करके गधे पर बिठाकर उन्हें शहर में घुमाओ. अगली बार कोई भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा." बता दें कि बयान पर हंगामा बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी मांगी है लेकिन इस माफी का सोशल मीडिया यूजर्स और भड़के लोगों पर कोई असर नहीं. ये मामला गंभीर होता जा रहा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2x6dfOA
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment