+10 344 123 64 77

Wednesday, February 19, 2025

सनी देओल की जाट को लेकर आई बड़ी अपडेट, 10 अप्रैल को रिलीज से पहले शुरू हुई...

गदर स्टार सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. खबर है कि 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'जन्नत 2', 'एक्सट्रैक्शन', 'लाल रंग' और 'हाईवे' में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा ने बुधवार (19 फरवरी) को अपनी अगली फिल्म 'जाट' के लिए डबिंग शुरू कर दी.  फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और यह एक रोमांचकारी सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है. फिल्म में सनी देओल, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. सभी एक्टर अपनी भूमिकाओं में अपनी यूनीक इंटेंसिटी और डेप्थ लाते हैं, जिससे एक मनोरम सीन देखने का अनुभव सुनिश्चित होता है. फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की है.

फिल्म में थमन एस.द्वारा रचित साउंडट्रैक और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में कैमरे के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. यह फिल्म एक उच्च-स्तरीय प्रोडक्शन के लिए मंच तैयार करती है, जिसे सटीकता और जुनून के साथ तैयार किया गया है. इसका संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिजाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा.

मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनी यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. पिछले साल की शुरुआत में रणदीप ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता वी.डी.सावरकर पर आधारित ऐतिहासिक बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ निर्देशन में कदम रखा था.

रिलीज से पहले रणदीप ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में मेथड एक्टिंग अक्सर एक गाली-गलौज वाला शब्द है. एक्टर ‘बीयर बाइसेप्स' पॉडकास्ट पर दिखाई दिए और कहा, “मेथड एक्टिंग शब्द को बिल्कुल अलग रंग दिया गया है। एक्टर्स के चोचले दूसरे लोग झेलें, मेथड एक्टिंग का नाम दिया जाता है." उन्होंने कहा, “एक्टर अक्सर कहते हैं कि मैं यह नहीं करूंगा, मैं वह नहीं करूंगा. मैं उस कलाकार से बात नहीं करूंगा जिसके साथ मैं फिल्म के लिए फाइट सीक्वेंस करने वाला हूं."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YaH9btx
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment