+10 344 123 64 77

Wednesday, February 19, 2025

कभी हां कभी ना एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी कावेरी हैं उनकी हुबहू कॉपी, मां के साथ हुईं स्पॉट तो फैंस बोले- सेम टू सेम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई हर लड़की का सपना होता है कि वह रोमांस किंग शाहरुख खान के साथ एक बार बिग स्क्रीन जरूर शेयर करें. इसी तरह से 90s के दौर में आई एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति को भी अपने करियर की शुरुआती दौर में ही शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और उन्होंने फिल्म कभी हां कभी ना में आईकॉनिक रोल प्ले किया. कुछ समय तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद सुचित्रा ने एक बड़े डायरेक्टर से शादी की और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इतने सालों बाद सुचित्रा का लुक कितना बदल गया और वह कैसी दिखती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

इतना बदल गई कभी हां कभी ना की एक्ट्रेस

इंस्टाग्राम पेज पर 90s के दौर की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वह अपने एक्स हसबैंड शेखर कपूर और बेटी के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की कफ्तान स्टाइल ड्रेस कैरी की है और ओपन हेयर में सुचित्रा काफी स्मार्ट लग रही हैं. वहीं, उनकी बेटी भी हूबहू उन्हीं की तरह लग रही हैं. उन्होंने रेड कलर की बैलून स्टाइल ड्रेस कैरी की हैं. बता दें कि सुचित्रा ने बॉलीवुड डायरेक्टर रहे शेखर कपूर से 1997 में शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और 2006 में दोनों ने तलाक ले लिया. अपनी बेटी के लिए अक्सर वो एक दूसरे से ही मिलते हैं, उनकी बेटी का नाम कावेरी हैं.

बेटी के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा को देख फैंस तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कावेरी को मां की कार्बन कॉपी का भी टैग फैंस देते हुए दिख रहे हैं, जिसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कावेरी कपूर अपनी फिल्म और ओटीटी यात्रा की शुरुआत कर चुकी हैं, और उनका पहला प्रोजेक्ट कुनाल कोहली की फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' था, जो 11 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुकी है. हालांकि कावेरी के लिए कैमरे का सामना करना कोई नई बात नहीं है, उनके पास पहले से ही 4 म्यूजिक वीडियो का अनुभव हैं. 

ऐसा रहा सुचित्रा कृष्णमूर्ति का फिल्मी करियर

27 नवंबर 1975 को जन्मीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 12 साल की उम्र में ही छोटे पर्दे पर कदम रखा, उन्होंने चुनौती सीरियल के जरिए घर-घर में पहचान बनाई. इसके बाद उनका रुख मॉडलिंग की तरफ हुआ. उन्होंने साउथ फिल्मों में भी हाथ आजमाया, लेकिन उन्हें बॉलीवुड फिल्म कभी हां कभी ना से खूब सफलता मिली. जिसमें उन्होंने रोमांस किंग शाहरुख खान के अपोजिट काम किया. इसके अलावा वह म्यूजिक वीडियो और कुछ चुनिंदा फिल्मों में भी नजर आईं. लेकिन शादी के बाद उन्होंने बड़े पर्दे से किनारा कर लिया. कुछ समय पहले सुचित्रा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमबैक किया और अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स में वह नजर आई थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/T8OoCFE
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment