+10 344 123 64 77

Sunday, February 2, 2025

जूही चावला की 30 साल पुरानी वेडिंग फोटो वायरल, जब करियर के पीक सबसे छिपाई थी एक्ट्रेस ने शादी

अस्सी और नब्बे के दौर की सक्सेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर खूबसूरत जूही चावला ने लगभग हर बड़े स्टार के साथ हिट फिल्में दी हैं. जूही चावला ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ भी कई हिट फिल्मों में काम किया. एक वक्त था जब जूही चावला अपने करियर के पीक पर थी. इसी दौरान उन्होंने जय मेहता से शादी कर ली. कहा जाता है कि जूही चावला ने जय मेहता से गुपचुप शादी की और लंबे समय तक इस शादी को छिपाया. कई सालों बाद खुद जूही ने इसकी वजह बताई थी. इतना ही नहीं उनकी शादी की 30 साल पुरानी फोटो भी सामने आई है. 

करियर खराब होने के डर से छुपाई शादी

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने जय मेहता से शादी की तो उस वक्त वो करियर के पीक पर थी. उनकी कई फिल्में हिट हो रही थी. ऐसे में उनको डर था कि कहीं  शादी की बात सामने आ गई तो उनके करियर को नुकसान हो सकता है. जूही चावला ने कहा कि उस समय ना तो इंटरनेट था और न ही हर किसी के फोन में कैमरा था, तो शादी को छिपाना उतना मुश्किल नहीं था. जूही ने कहा कि उस वक्त में अपने करियर में स्थापित हो चुकी थी और ऐसे में जय का आना मेरे करियर को नुकसान पहुंचा सकता था. हालांकि वो ऐसा दौर था जब इंटरनेट नहीं था, इसलिए लोग छिपकर शादी करते और काफी समय तक उसे छिपा लेते थे. ऐसे में मुझे यही सही राह लगी और सोचा कि चलो इसे सीक्रेट रखते हैं और अपना काम जारी रखते हैं.

शादी के बाद हुए दो बच्चे

आपको बता दें कि जूही चावला और जय मेहता की शादी 1995 में हुई थी. कहा जाता है कि कुछ ही समय पहले जूही चावला की मां का निधन हुआ था और वो इतना टूट चुकी थी कि बात बात पर रोने लगती थी. ऐसे में जय मेहता की मां यानी जूही चावला की सास ने अपने घर पर ही कुछ लोगों की मौजूदगी में जय औऱ जूही की शादी करवा दी. शादी के बाद जूही ने खुशहाल जिंदगी जी है. उनके दो बच्चे हैं, बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन. जूही चावला शाहरुख खान के साथ वो कोलकाता नाइट राइडर्स की भी को ऑनर हैं और फिल्म प्रोडक्शन भी देखती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EN7XD2U
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment