+10 344 123 64 77

Saturday, September 16, 2023

Jawan Box Office Collection Day 10: 400 करोड़ पार करते ही जवान की दहाड़, शनिवार को शाहरुख खान की फिल्म ने किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

Jawan Box Office Collection Day 10: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कम होने के बाद जवान की दहाड़ कम होने के बाद अब वीकेंड पर शाहरुख खान की फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है. वहीं उम्मीद है कि वीकेंड खत्म होने के साथ ही भारत में 500 करोड़ की कमाई जवान के हाथ लग जाएगी. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 750 करोड़ पार कर लेगी. इसी के साथ हम आपको बताने जा रहे हैं जवान के 10 दिनों ब्लॉकबस्ट कमाई की डिटेल...

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 10वें दिन यानी शनिवार को 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद शाहरुख खान की फिल्म का भारत में कलेक्शन 440.48 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 725 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर में हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 491.9 करोड़ है. यह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. 

9 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 1st डे 75 करोड़, 2nd डे 53.23 करोड़ , 3rd डे 77.83 करोड़, 4th डे 80.1 करोड़, 5th डे 32.92 करोड़, 6th डे 26 करोड़ , 7th डे 23.2 करोड़, 8th 21.6 करोड़  की कमाई करके हफ्तेभर में 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया है. जबकि 9th डे 19.1 करोड़ की कमाई काफी कम हुई थी. हालांकि वीकेंड पर यह आंकड़ा ऊठ गया है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज है. 

बता दें, शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे फैंस का बेतहाशा प्यार शुरु से ही मिल रहा है. पोस्टर हो या जवान के गाने हर चीज सोशल मीडिया पर हिट साबित हुई है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज कमाई करके अपने नाम जवान ने कई रिकॉर्ड भी कर दिए हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/l13QCoh
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment