+10 344 123 64 77

Tuesday, September 26, 2023

हिट टीवी सीरियल में मिला जीवनसाथी, लेकिन होना पड़ा ट्रोल, तस्वीर में दिख रहीं अदाकारा बन सकती हैं बिग बॉस 17 का हिस्सा

कामयाबी के साथ ट्रोलिंग का शिकार होना आम बात हो गया है. वहीं इसमें कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. इन्हीं में से एक पिता की गोद में नजर आ रही यह बच्ची हैं, जो कई टीवी शोज का हिस्सा बनीं. लेकिन पहचान उन्हें ऐसे सीरियल से मिली, जिसमें फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. वहीं एक्ट्रेस के लिए भी यह खास रहा क्योंकि सीरियल की शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हुआ और फिर शादी. हालांकि कुछ लोगों को उनका साथ होना पसंद नहीं आया. हालांकि इसका कारण सीरियल का ट्रैक माना जा सकता है, जिसमें एक्ट्रेस का किरदार नेगेटिव देखने को मिला. इतनी डिटेल से फैंस तो समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. लेकिन जो नहीं समझे हैं उन्हें हम बता देते हैं कि यह टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा हैं, जो गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में पाखी यानी पत्रलेखा का किरदार निभा चुकी हैं. 

ऐश्वर्या शर्मा टीवी की इन दिनों पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिसका श्रेय गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल को दिया जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि आज फैंस उन्हें ऐश्वर्या शर्मा से ज्यादा पाखी के किरदार के लिए ज्यादा जानते हैं. सीरियल में वह विराट की पहले भाभी और फिर पत्नी का किरदार निभाती नजर आई थीं. गौरतलब है कि की विराट का रोल अदा करने वाले नील भट्ट की ऐश्वर्या मुलाकात सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेटिंग शुरु हुई और फिर शादी के बंधन में बंध गए. वहीं कुछ महीनों पहले ही दोनों ने लंबे लीप से पहले सीरियल को अलविदा कहा है. 

बता दें, ऐश्वर्या शर्मा के इन दिनों सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में पति नील भट्ट के साथ एंट्री करने की खबरें जोरों पर हैं. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इन सितारों को ऑनस्क्रीन के बाद ऑफस्क्रीन देखना फैंस के लिए दिलचस्प होगा अगर वह हिस्सा लेते हैं तो. 



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/found-life-partner-in-hit-tv-serial-but-got-trolled-this-actress-seen-in-pic-can-become-a-part-of-bigg-boss-17-4416344#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment