टेलीविजन डेली सोप कसौटी ज़िंदगी की में प्रेरणा की भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं और अब इसी सीरियल में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया के बेटे भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए एक एक्टर बनने की राह पर हैं. कुछ समय पहले ही उर्वशी ढोलकिया के बेटे सागर ढोलकिया ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं भी अपनी मां की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहता हूं.
आइए आज हम आपको मिलवाते उर्वशी ढोलकिया के बेटे सागर ढोलकिया से.
रोमांटिक हीरो बनना चाहते हैं सागर ढोलकिया
एक इंटरव्यू के दौरान सागर ढोलकिया ने बताया था कि वो अपनी मां की तरह ही एक्टिंग में करियर बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, सागर को टीवी नहीं बल्कि वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने का शौक है. सागर ने बताया है कि वो एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाना चाहते हैं और अगर मौका मिला तो ऑन स्क्रीन वो एक्शन भी करना चाहते हैं.
बेहद हैंडसम हैं उर्वशी ढोलकिया के बेटे सागर
उर्वशी ढोलकिया के छोटे बेटे सागर ढोलकिया बेहद ही हैंडसम हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपनी डैशिंग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें सागर स्टाइलिश पोज देते दिख रहे हैं. एक्टर बनने से पहले ही सागर ढोलकिया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 37000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
17 साल की उम्र में ही दो बच्चों की मां बन गई थीं उर्वशी ढोलकिया
टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश विलेन कोमोलिका उर्फ उर्वशी ढोलकिया अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देख चुकी हैं. दरअसल, 16 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी और 17 साल की उम्र में वो जुड़वा बच्चों की मां बन गई, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया.
इसके बाद उन्होंने सिंगल मदर बनकर अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण किया और कभी भी दूसरी शादी करने के बारे में नहीं सोचा. उर्वशी अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं, जिसमें मां बेटों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/h3rwyIu
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment