Jawan Box Office Collection day 21: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुखान की जवान ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया आयाम सेट कर दिया है. हालांकि क्या 1000 करोड़ पार करने के बाद जवान की कमाई सिमट जाएगी. ऐसा हम नहीं बल्कि वीकडेज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लग रहा है, जो कि वन डिजिट में देखने को मिला है. इसे देखने के बाद किंग खान के फैंस का निराश हो सकते हैं. हालांकि वीकेंड पर एकबार फिर जवान का ताबड़तोड़ कलेक्शन देखने को मिल सकता है क्योंकि मेकर्स ने फैंस को डबल धमाका ऑफर जो दे दिया है. आइए आपको बताते हैं 21वें दिन फिल्म ने कितनी की है कमाई...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 21वें दिन शाहरुख खान की जवान ने केवल 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में जवान की कमाई 576.23 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1022 करोड़ पार हो चुका है. इंडिया ग्रॉस 686.15 करोड़ है.
20 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़ और 20वें दिन 4.9 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है, जो कि बेहद कम थी.
बता दें, नई फिल्मों की रिलीज और जवान की कम होती कमाई के बीच एक धमाकेदार ऑफर मेकर्स ने दिया है, जिसके चलते एक के साथ एक फ्री जवान की टिकट मिलेगी. हालांकि इसका असर कितना पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rzYGQIV
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment