+10 344 123 64 77

Sunday, September 24, 2023

11 साल में 'वीर की अरदास वीरा' की 'बांसुरी' का बदला लुक, विश्वप्रीत कौर को देख फैन कहेंगे- क्यो ये वही...

भाई बहन के प्यार पर बना टीवी शो वीर की अरदास वीरा तो आपको याद होगा, जिसमें बचपन से लेकर बड़े होने तक भाई बहन के बीच एक स्पेशल बॉन्ड को दिखाया गया था. इसमें कई किरदारों ने बेहतरीन अभिनय किया था, उन्हीं में से एक है विश्वप्रीत कौर, जिन्होंने वीर की अरदास वीरा में बांसुरी सिंह नाम की महिला का किरदार निभाया था. उनकी कॉमेडी और एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था, लेकिन इतने सालों में बांसुरी भाभी का लुक कितना बदल गया है.

आइए हम आपको दिखाते हैं.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए रिप्ड जींस बॉडी हगिंग टॉप और बॉब कट हेयरस्टाइल में नजर आ रही यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वीर की अरदास वीरा में टिपिकल पंजाबी कुड़ी का किरदार निभाने वाली बांसुरी सिंह उर्फ विश्वप्रीत कौर हैं, जो इस फोटो में काफी डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ रही हैं.

वो पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट नजर आने लगी हैं. अगर यकीन नहीं आता तो उनकी इन तस्वीरों को आप देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर विश्वप्रीत कौर खूब एक्टिव रहती है और उनके कुछ 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

टेलीविजन एक्ट्रेस विश्वप्रीत कौर ने साल 2009 में थैंक्यू जीजा जी टीवी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले विश्वजीत कौर ने चंडीगढ़ से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री ली थी और उन्होंने एक बुटीक भी शुरू किया था. 

हालांकि, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दिया और टीवी पर उन्हें खूब पसंद किया गया. उनका फेमस शो वीर के अरदास वीरा है, जिसमें वो बांसुरी की भूमिका में नजर आई थी और घर-घर में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KxOu409
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment