Gadar 2 Box Office Collection Day 46: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. इस बीच अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्में आई, लेकिन तारा सिंह के आगे घुटने टेक दिए. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो चला है और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. गदर 2 ने 46वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. कितना रहा गदर 2 का 46वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.
गदर 2 का 46वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी. फिल्म ने अपने पहले पैतालीस दिनों में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 523.50 करोड़ की कमाई की है. शुरुआती अनुमान के अनुसार गदर 2 ने 46वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 0.30 करोड़ रुपए कमाए. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है.
गदर 2 की अब तक की कमाई
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है, लेकिन अब पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़, पांचवें हफ्ते 7.28 करोड़, छठे हफ्ते 4.72 करोड़ का कलेक्शन किया.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VnlTwSO
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment