+10 344 123 64 77

Friday, September 29, 2023

Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की जवान बनीं बादशाह, गदर 2 और पठान को पीछे छोड़ हासिल किया ये मुकाम

Jawan Box Office Collection day 23: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. वहीं अब उनकी जवान के बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड को देखते हुए बादशाह कहा जाए. इसमें कोई गलत बात नहीं है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ शाहरुख खान की 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. वहीं अब चौथे वीकेंड में फिल्म कौनसा नया रिकॉर्ड बनाती है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वीकेंड के साथ ही जवान 600 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर जाएगी.

23वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, जवान ने 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 1043 करोड़ हो गई है. इंडिया ग्रॉस 699.05 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है, जिसके बाद गदर 2 और पठान पीछे छूट चुकी है. गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म ने एक दिन पहले ही यह तमगा हासिल किया था. लेकिन एक बड़े गैप के साथ जवान ने यह अपने नाम कर लिया है. 

21 दिनों में कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. फिर नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन  9.6 करोड़ और 15वें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते 136.1 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं 16वें दिन 7.6, 17वें दिन 12.25 करोड़, 18वें दिन 14.95 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन करके तीसरे हफ्ते 55.92 करोड़ की कमाई हासिल की. 

बता दें, जवान में शाहरुख खान पिता और बेटे का डबल रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके अलावा इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति हैं. जबकि दीपिका पादुकोण का एक खास कैमियो है, जो फैंस का दिल जीत रहा है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aUZu6mg
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment