+10 344 123 64 77

Sunday, April 9, 2023

फैन के साथ फोटो क्लिक कराने में हो गया मलाइका का बहुत बड़ा नुकसान, गुस्से से लाल हो गईं एक्ट्रेस...देखें VIDEO

बॉलीवुड की फिटनेस आईकॉन और फैशन दीवा मलाइका अरोड़ा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी उनका बिंदास अंदाज लोगों को दीवाना बनाता है तो कभी मलाइका अपने इंडियन लुक से लोगों को घायल कर देती हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी सन्न जाएंगे क्योंकि यह सिर्फ मलाइका के साथ नहीं हमारे और आपके साथ भी हो सकता है. चलिए देखते हैं आखिर मलाइका के साथ हुआ क्या. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी उसे खुद से कनेक्ट कर पाएंगे. दरअसल हाल ही में मलाइका Oh No मोमेंट का शिकार हो गईं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईस्टर ब्रंच के लिए जाते वक्त मलाइका को रेड टीशर्ट पहने शख्स ने अचानक रोक लिया, जिसके चलते उनका फोन जो उस वक्त उनके हाथ में था वो अचानक जमीन पर जा गिरा. फिर उसी शख्स ने मलाइका का फोन उठाकर उन्हें दिया. इस तरह अचानक मोबाइल गिरने से मलाइका सन्न रह गई. हालांकि गनीमत यह है कि उनका फोन टूटने से बच गया. मोबाइल जमीन पर गिरने के बाद मलाइका ने बिल्कुल वैसे ही रिएक्ट किया जैसे फोन गिरने पर हम या आप करेंगे. 

मलाइका अरोड़ा का ओह नो मोमेंट वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. इसी के साथ यह सवाल पूछा गया है कि अगर आप मलाइका की जगह होते तो क्या करते. वीडियो पर लोगों के बड़े ही मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'आत्मा ही निकलकर बाहर आ जाती'. तो दूसरे ने पूछा डिस्प्ले टूटा कि नहीं. वीडियो में मलाइका के रिएक्शन तो सबका ध्यान खींचा ही लेकिन हमेशा की तरह मलाइका की खूबसूरती और उनके स्टाइल में भी लोगों को खूब अट्रैक्ट किया. वीडियो में मलाइका ने यलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. चेहरे पर सेम कलर का गॉगल लगाए हुए मलाइका बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. 

ये भी देखें : सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YpOn4qw
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment