+10 344 123 64 77

Sunday, April 23, 2023

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3: सलमान की फिल्म ने संडे को की धुआंधार कमाई, कमा लिए इतने करोड़

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल को रिलीज हो गई. फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रही. पहले दिन फिल्म ने 15.81 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 25.75 करोड़ के आसपास रहा. आखिरकार तीसरे दिन सलमान खान की फिल्म में वह उछाल देखने को मिला, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह जैसे कलाकार नजर आए हैं. 

शुरूआती आंकड़ों (Koimoi) की मानें तो सलमान खान की फिल्म के कलेक्शन में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो किसी का भाई किसी की जान ने रिलीज के तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25-27 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 66.59-68.59 करोड़ हो गया है. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दो दिनों में 41.56 करोड़ कमाए. अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की ईद रिलीज फिल्मों में दूसरे सबसे कम ओपनर के रूप में सामने आई. 

ईद पर सलमान खान की फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर एक नजर डालें: 

Dabangg (2010):14.50 crore
Bodyguard (2011): 21.60 crore
Ek Tha Tiger (2012): 32.93 crore
Kick (2014): 26.40 crore
Bajrangi Bhaijaan (2015): 27.25 crore
Sultan (2016): 36.54 crore
Tubelight (2017): 21.15 crore
Race 3 (2018): 29.17 crore
Bharat (2019): 42.30 crore
KKBKKJ (2023): 15.81 crore

वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकडेज में भाईजान दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. फिल्म का असली टेस्ट वीकडेज पर होना बाकी है. उम्मीद की जी रही है कि आने वाले कुछ दिनों में फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/V3J7EPK
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment