शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी कई दिलों पर राज करती है. दोनों ने एक से एक हिट फिल्म तो दी ही है. दोनों पर फिल्माए हिंदी गाने भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. खासतौर पर उन गानों पर दोनों का डांसिंग अंदाज फैंस के दिल के बहुत करीब है, जिन पर थिरकने से बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी खुद को रोक नहीं पाते. इस जोड़ी की जबरा फैन ऐसी ही एक बच्ची जब इनके सामने आई तो ऐसी डिमांड कर दी, जिसे पूरी करना आसान नहीं था. लेकिन दोनों सितारों ने बिना कुछ सोचे समझे ऐसा काम किया कि नन्हीं फैन की डिमांड चुटकी में पूरी हो गई.
SRK-DEEPIKA doing Lungi Dance on a little fan's request...
by u/Strong-Ad1893 in BollyBlindsNGossip
बच्ची की फरमाइश
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के समय का हो सकता है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान किसी डांस रिहर्सल में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्हें एक छोटी बच्ची की आवाज सुनाई देती है. ये बच्ची सुरक्षा घेरे को तोड़ कर दोनों सितारों के पास तो नहीं जा सकती. लेकिन उसकी आवाज जरूर दोनों सुन लेते हैं और वो जो रिक्वेस्ट करती है उसे पूरा करने में जरा भी देर नहीं लगाते.
लुंगी डांस पर डांस
ये नन्हीं बच्ची दोनों सितारों से लुंगी डांस पर डांस करने की रिक्वेस्ट करती है. वो भी ऐसे समय पर जब न वहां उसे गाने का म्यूजिक मौजूद है, न सॉन्ग ही प्ले होता है. लेकिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बिना एक पल भी जाया किए बच्ची की डिमांड पूरी करते हैं और लुंगी डांस की सिग्नेचर स्टेप करते नजर आते हैं. इस दौरान शाहरुख खान खुद लुंगी डांस गुनगुनाते भी हैं. दोनों के इस डांस पर रिक्वेस्ट करने वाली बच्ची भी खुश नजर आती है.
मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/14udjtY
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment