+10 344 123 64 77

Monday, April 10, 2023

जैकलिन फर्नांडीस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटो, फैन्स बोले- पुरानी यादें ताजा हो गईं

जैकलिन फर्नांडीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में बॉलीवुड एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज कमाल का है और उनका लुक बहुत ही बेहतरीन. जैसे ही जैकलिन फर्नांडीस ने अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की, उसे लेकर तुरंत फैन्स के बीच सनसनी फैल गई. न सिर्फ फैन्स ने फोटो पर लाइक्स की बौछार कर दी जबकि उन्होंने खूब कमेंट भी किए. इन फोटो को शेयर करते हुए जैकलिन फर्नांडीस ने  एक कैप्शन भी लिखा है जिसके साथ उन्होंने हार्ट बनाया है. लेकिन इसमें उन्होंने लिखा है 11:11.  हालांकि इन नंबर्स का रहस्य बना हुआ है, लेकिन इन फोटो के साथ उन्होंने फैन्स को जरूर इमोशनल कर दिया है.

u1f3qro8

जैकलिन फर्नांडीस की लेटेस्ट फोटो

जैकलिन फर्नांडीस की इस लेटेस्ट फोटो पर एक फैन ने लिखा है, 'पुरानी जैकलिन फर्नांडीस की याद आ गई.' वहीं एक और फैन ने भी ओल्ड जैकलिन वाइब्स (पुरानी यादें ताजा हो गईं) लिखा है. इस तरह इस लुक में फैन्स को पुरानी जैकलिन दिख रही हैं. कोई इसे परफेक्ट लुक बता रहा है तो कोई उन्हें स्टनिंग कह रहा है.

0nl0aos

जैकलिन फर्नांडीस अपकमिंग फिल्में

जैकलिन फर्नांडीस की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें क्रैक और फतेह शामिल हैं. श्रीलंकाई मूल की मॉडल और एक्ट्रेस जैकलिन ने 2009 में अलादीन फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में रितेश देशमुख उनके साथ नजर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थी.

90vcrlso

जैकलिन फर्नांडीस की हिट फिल्में

उनकी सफल फिल्मों की बात करें तो इसमें मर्डर 2, हाउसफुल 2, किक, हाउसफुल 3, ढिशूम, ब्रदर्स, रेस 2 और जुड़वां 2 के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं.

नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Naplkm3
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment