+10 344 123 64 77

Tuesday, April 11, 2023

जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज होगी 20 साल पुरानी फिल्म 'सिम्हाद्रि', हिंदी में इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं आप

आरआरआर जूनियर एनटीआर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही है. जहां उनके ऋतिक रोशन के साथ वॉर में उनके बॉलीवुड डेब्यू ने फैंस को खुश कर दिया है तो वहीं अब उनके बर्थडे पर फैंस को तोहफा मिलने की खुशी से फैंस सातवें आसमान पर हैं. दरअसल, साल 2003 में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म 'सिम्हाद्रि' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिससे फैंस बेहद खुश हैं. आइए हम आपको बताते हैं पूरी खबर...

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने की जानकारी देते हुए लिखा, "एनटीआर जेआर: 'सिम्हाद्रि' थिएटर में लौट रही है... #JrNTR के फैंस ने #ब्लॉकबस्टर हिट #सिम्हाद्री को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है. 20 मई 2023 को यह शानदार जश्न का एक संकेत है.

फैन्स अपने फेवरेट स्टार जूनियर एनटीआर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. इसी के चलते जानकारी मिली है कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे फैंस की मदद के लिए दोबारा रिलीज सिम्हाद्री की कमाई इस्तेमाल की जाएगी. 

जूनियर एनटीआर स्टारर 'सिम्हाद्रि' एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं 2003 की फिल्म है, जो कि सबसे अधिक कमाई करने वाली साल की तेलुगू फिल्म थी. वहीं  बाहुबली और आरआरआर के लेखक फिल्म वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई थी. इसमें भूमिका चावला, अंकिता, मुकेश ऋषि और राहुल देव भी हैं. वहीं यह फिल्म हिंदी डब में यूट्यूब पर भी मौजूद है, जिसे फैंस का अभी भी प्यार मिलता है. इसी के चलते इस फिल्म को 55 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/O3urv0L
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment