+10 344 123 64 77

Saturday, April 22, 2023

पिता बनने के बाद 'उड़ारियां' में हुई विवियन डीसेना की एंट्री, धमाकेदार प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

टीवी सीरियल प्यार की एक कहानी से लेकर 'मधुबाला' सीरियल से फैंस के बीच मशहूर हुए एक्टर विवियन डीसेना बीते दिनों शादी और पिता बनने के खबर के चलते सुर्खियों में थे. वहीं उनके धर्म परिवर्तन की खबर ने फैंस को झटका दिया था. हालांकि एक्टर के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए थे और उन्हें टीवी सीरियल में दोबारा देखने की एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे थे. इसी बीच एक्टर के उड़ारियां सीरियल में एंट्री का खबर ने फैंस को खुश कर दिया है. वहीं शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है. 

टीवी एक्टर्स रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा प्रोड्यूस किया गया टीवी सीरियल उड़ारियां का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डीसेना सरताज के रोल में धमाकेदार एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं, जिसके चलते विवियन डीसेना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं फैंस अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए दिख रहे हैं.  

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर ने इस्लाम धर्म अपनाने पर कहा, "मेरी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं बदला है. मैं क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं. मैं साल 2019 से ही रमजान के महीने से ही इस्लाम धर्म को मानने लगा था. दिन में 5 बार इबादत करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है". 

गौरतलब है कि टीवी की दुनिया से कुछ समय के लिए दूर विवियन डीसेना की अचानक शादी और पिता बनने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं पहली शादी की बात करें तो वाहबिज दोराबजी से उन्होंने 2021 में तलाक लिया था, जो खुद भी एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. 

सलमान खान पहुंचे बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/tXN20cS
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment