+10 344 123 64 77

Friday, April 14, 2023

उर्फी जावेद के साथ फोटो खिंचवाते दिखे निसा देवगन के दोस्त ओरहान, फैंस बोले- रब ने बना दी जोड़ी

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए काफी पॉपुलर हैं. जहां उनके अजीबोगरीब फैशन को लोग ट्रोल करते हैं तो वहीं एक्ट्रेस के फैंस उन्हें पसंद भी करते हैं. इसी बीच उन्हें  डिस्को डांसर- द म्यूजिकल का हिस्सा बनते हुए देखा गया. जहां उनके साथ निसा देवगन के खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि के साथ पैपराजी को पोज देते हुए देखा गया. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस उन्हें रब ने बना दी जोड़ी का टैग देते हुए दिख रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उर्फी जावेद को म्यूजिकल शो में ब्लैक कलर के गाउन में देखा गया. इसके साथ उन्होंने एक अजीब 'छिपकली' नेकपीस और एक सिल्वर हेडबैंड कैरी किया था. वहीं ओरहान ने कैजुअल को-ऑर्डिगन सेट पहना था. इस दौरान वह पैपराजी को पोज देते हुए भी नजर आए. बाद में, एक फोटोग्राफर ने उन्हें 'चिपकली' कहा, जिसे सुनते ही वह बोलीं 'छिपकली' किसने बोला'. हालांकि वह गुस्से में नजर नहीं आई. 

पैपराजी की वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, "उनकी जोड़ी अच्छी है, दो कार्टून एक साथ." दूसरे ने लिखा, "एकता कपूर की अगली नागिन लॉन्च" वहीं तीसरे ने लिखा, रब ने बना दी जोड़ी. इसी तरह लोगों ने ट्रोल करते हुए दोनों के बारे में लिखा है. 

बता दें, डिस्को डांसर- द म्यूजिकल बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि देने के लिए सुनील शेट्टी द्वारा आयोजित एक म्यूजिकल शो है, जिसका 14 अप्रैल को प्रीमियर था. इसमें उर्फी जावेद और ओरहान के अलावा सनी लियोन, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील शेट्टी और अन्य बॉलीवुड हस्तियों शामिल हुई थीं. 

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/onPRd9e
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment