शर्मिला टेगौर का भी एक दौर रहा है. 'कश्मीर की कली' से लेकर 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी' से होते हुए 'अमर प्रेम' और उससे भी आगे तक शर्मिला टेगौर की एक्टिंग, खूबसूरती और स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं रहा. उनके दीवानों में बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर शुमार थे. क्रिकेट जगत की मोहब्बत के बारे में तो सब ही जानते हैं. पर, क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की कुछ उम्दा हीरोइन्स भी उन पर फिदा थीं. बॉलीवुड की एक सुपर स्टार और उसके हाथ में इस पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शर्मिला के लोग किस हद तक लोग दीवाने थे. क्या आप इस हीरोइन को पहचाने जिसके हाथ में शर्मिला टैगोर का पोस्टर है. लेकिन उस उस पर दाढ़ी और मूंछ बनी हुई है.
(1963) Jaya Bhaduri holds Sharmila Tagore cover of FilmFare, with beard moustache drawn & reads “The way I would like to see you”
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 9, 2023
She turns 75 today! pic.twitter.com/FBEUQuyMut
शर्मिला टेगौर की दीवानगी पर तो यकीनन कोई संदेह नहीं है, लेकिन इस पोस्टर को पकड़ कर खड़ी ये हीरोइन भी कम नहीं हैं. जो आज बॉलीवुड के एक बड़े घराने की बहू ही नहीं मालकिन भी हैं. ये हीरोइन कोई और नहीं जया भादुड़ी हैं. जो अब जया भादुड़ी बच्चन बन चुकी हैं और बच्चन परिवार की फर्स्ट लेडी भी कही जा सकती हैं. उनकी ये प्यारी पिक साल 1963 की है. जिसमें वो फिल्म फेयर का ये पोस्टर हाथ में थामी नजर आ रही हैं. इस पोस्टर पर जया भादुड़ी ने कुछ लिखा भी हुआ है.
जया भादुड़ी जो पोस्टर पकड़े हुए हैं उसमें शर्मिला टेगौर की दाढ़ी और मूंछ भी बनी है. उस पर लिखा है जैसे मैं आपको देखना चाहती हूं. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि खुद जया भादुड़ी शर्मिला टेगौर पर फिदा थीं. हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस ने फिल्म इंड्स्ट्री में अपने ग्रेस और एक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं दोनों बंगाली बैकग्राउंड से भी आती हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pnbBI7Z
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment