बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पति भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए. दर्शन करते हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो भी सामने आया है. कपल के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की है. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस के लिए वह अक्सर खास पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'यह पावर कपल कितना अच्छा उदाहरण पेश कर रहा है, यह न केवल उन्हें महाकाल (भगवान शिव) का आशीर्वाद देता है, बल्कि यह किसी न किसी तरह से सनातन पर निर्मित धर्म और एक सभ्यता का सम्मान भी करता है. इसके अलावा छोटे स्तर पर, यह मंदिर / राज्य में पर्यटन को बढ़ाता है और कुल मिलाकर राष्ट्र को अपने आत्मसम्मान और अर्थव्यवस्था दोनों में मदद करता है.'
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान अनुष्का शर्मा साड़ी और माथे पर भस्म लगाए शिवलिंग की पूजा करती दिखाई दे रही हैं, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं कपल को साथ देखकर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ak2W3N1
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment