+10 344 123 64 77

Friday, July 19, 2024

दीया और बाती हम के सूरज राठी का 13 साल में बदला लुक, जिसे देख संध्या बींदणी भी रह जाएंगी हैरान, फैंस तो कहेंगे- क्या आप वही हैं

दीया और बाती हम सीरियल तो आपको याद ही होगा. इस शो में एक पति और पत्नी की कहानी दिखाई गई थी जो अपनी पत्नी को ऑफिसर बनाने के लिए अपने परिवार से उसके लिए सबसे लड़ता है. पत्नी के ऑफिसर बनने के बाद वो हर जगह उसका नाम रोशन करती है. ये एक प्यारी सी कहानी दिखाई गई थी. जिसमें सूरज का किरदार अनस राशिद ने निभाया था. अनस ने सूरज बनकर फैंस का दिल जीत लिया था. वो कहीं भी जाते हैं तो आज भी लोग उन्हें सूरज ही कहते हैं. अनस ने अब एक्टिंग छोड़ दी है. वो अपने होमटाउन में फैमिली के साथ रह रहे हैं.

अनस की फोटो हुई वायरल

अनस ने अपने बच्चों के साथ फोटोज शेयर की थीं. जिसमें वो उन्हें प्यार करते नजर आ रहे हैं.  इन फोटोज में अनस को पहचान पाना बहुत मुश्किल है. वो स्माइल करते हुए प्यारे लग रहे हैं. अनस की फोटोज देखकर फैंस को सूरज की याद आ जाती है. वो उनकी फोटोज पर कमेंट करना नहीं भूलते हैं. एक यूजर ने लिखा- अनस राशिद प्लीज अपने आने वाले सीरियल को लेकर अपडेट दीजिए. एक यूजर ने लिखा- बच्चे बहुत प्यारे होते हैं. बच्चे जिज्ञासु होते हैं और उन चीज़ों के बारे में सवाल पूछते हैं जो उन्हें होशियार बनाती हैं. आंटी, आप दोनों को प्यार चाहिए. एक ने लिखा- बहुत अच्छे सूरज सा. एक ने लिखा- लवली फोटोज अनस जी.

एक्टिंग छोड़ अब ये काम करने लगे संध्या बींदणी के सूरज राठी 

वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पिछले पांच साल से इंडस्ट्री से गायब हैं. अनस को नेचर से बहुत प्यार है इस वजह से वो फार्मिंग करते हैं और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय करते हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फार्मिंग करते हुए अपनी फोटो भी शेयर की थी. फैंस को अनस के कमबैक का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अभी तक उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को लेकर फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gn3QWuf
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment