बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने फिल्म विक्की डोनर से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. विक्की डोनर में आयुष्मान के साथ यामी गौतम लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था. विक्की डोनर का प्रॉफिट इतना शानदार था कि उनके सामने प्रभास की कल्कि 2898 एडी भी फेल है. सिर्फ प्रभास ही नहीं शाहरुख खान की पठान और जवान को भी विक्की डोनर ने पीछे छोड़ दिया था. आज हम आपको विक्की डोनर के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
प्रॉफिट के तोड़ दिए थे रिकॉर्ड
आयुष्मान खुराना की विक्की डोनर की बात करें तो ये 2012 में आई थी. ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी थी लेकिन प्रॉफिट इसे इतना ज्यादा हुआ था कि इसके आगे हर फिल्म फेल ही लगेगी. आयुष्मान खुराना की विक्की डोनर 5 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 54.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. बजट के हिसाब से कलेक्शन में बहुत ज्यादा इजाफा है. बजट और कलेक्शन को देखा जाए तो इसमें करीब 700 प्रतिशत का प्रॉफिट है. इतना प्रॉफिट शायद ही प्रभास या शाहरुख खान की किसी फिल्म का हुआ होगा.
प्रॉफिट में कल्कि से आगे विक्की डोनर
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म 600 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 910 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपना बजट पूरा कर चुकी है लेकिन प्रॉफिट की बात करें तो ये विक्की डोनर की तुलना में कुछ नहीं है. बड़े बजट की फिल्मों के साथ प्रॉफिट कुछ ज्यादा नहीं होता है क्योंकि उसे बजट पूरा करने में ही लंबा समय लग जाता है और उसके बाद थोड़ा बहुत ही प्रॉफिट हो पाता है. मगर छोटे बजट की फिल्मों के साथ ज्यादा प्रॉफिट होता है क्योंकि ये अगर ये अच्छी कमाई कर ले तो बजट से कई गुना कलेक्शन हो जाता है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/oTN2axj
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment