+10 344 123 64 77

Monday, July 8, 2024

इस एक्ट्रेस को शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा था फर्स्ट लेटर, खास मुलाकात में की थी ये रिक्वेस्ट

शत्रुघ्न सिन्हा इंड्स्ट्री के उन स्टार्स में जो हमेशा अपनी बात बहुत साफ अंदाज में पेश करते आए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड में लंबा अरसा गुजारा. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें खुद ये पता नहीं था कि वो इतने बड़े सितारे बनने वाले हैं. उस वक्त वो भी फिल्म दुनिया के स्टार्स के एक आम फैन ही हुआ करते थे. जो अपने फेवरेट स्टार की फिल्में देखना दिखाना तो करते ही थे साथ ही उन्हें लेटर भी लिखा करते थे. सोशल मीडिया के दौर में किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट को टैग कर मैसेज सेंड करना आसान है. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा वाले समय में फैन लेटर लिखा जाता था. अपनी एक फेवरेट एक्ट्रेस के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ऐसा ही फैन लेटर लिख चुके हैं.

इस एक्ट्रेस को लिखा खत

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना ये फैन मोमेंट खुद बताया कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में. जिसमें उनसे सवाल हुआ कि उनका सबसे फेवरेट स्टार कौन रहा है. इस सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फिल्म इंड्स्ट्री में सिर्फ एक ही ऐसा एक्टर रहा है, जिसके वो दीवाने थे, दीवाने हैं और हमेशा दीवाने रहेंगे. वो एक्टर हैं राज कपूर. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक किस्सा और सुनाया. उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वो बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नरगिस के बड़े फैन रहे हैं. उनके नाम उन्होंने फैन लेटर भी लिखा था. बता दें कि नरगिस फिल्म स्टार संजय दत्त की मम्मी हैं.

कई साल बाद की रिक्वेस्ट

इसी शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि बहुत साल बाद उन्हें नरगिस से मिलने का मौका मिला तब उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस से एक रिक्वेस्ट भी की. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उनकी शादी के बाद एक बार नरगिस उनके घर, उनसे मिलने गई थीं. उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें बताया कि कई साल पहले वो उन्हें बतौर फैन एक पोस्टकार्ड भेज चुके हैं. अब आप उसका जवाब दे दीजिए. उनकी इतनी बात सुनते ही सब लोग हंस पड़े.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4EUoR9v
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment