Aishwarya Sharma Neil Bhatt Tauba Tauba Dance Video: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में विराट और पाखी का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर नील भट्ट और उनकी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्रेंड्स फॉलो करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच उन्होंने इन दिनों वायरल हो रहे बैड न्यूज फिल्म के नए गाने तौबा तौबा पर विक्की कौशल के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए वीडियो शेयर किया है. लेकिन शुरूआत नील भट्ट ने की और फिर ऐश्वर्या शर्मा डांस करती हुई नजर आईं, जिसे देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल नील भट्ट ने पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में विक्की कौशल के हुकस्टेप को करते हुए तौबा तौबा गाने पर डांस करते हुए नजर आए. इसके बाद फैंस ने जहां फायर इमोजी शेयर की तो वहीं उनके डांस को विक्की कौशल के डांस से बेहतर बता दिया. वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.
इसके बाद कुछ घंटे पहले ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में वह तौबा तौबा गाने पर डांस करती हुई नजर आईं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, विक्की कौशल का गाना और मैं ना नाचूं. PS- कैप्शन विक्की कौशल से इंस्पायर्ड है. करण औजला क्या डांस है और बॉस्को मार्टिस सर बेस्ट कोरियोग्राफी. इस वीडियो को देखते ही उनके पति नील भट्ट ने लिखा, वो हुक स्टेप अलग हिट करता है. सुपर्ब. इसके अलावा फैंस ने फायर इमोजी शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है.
गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस 17 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4LBSa6g
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment