विलेन का काम पर्दे पर बड़ा दिलचस्प लगता है. हीरो पर जितनी बंदिशे होती हैं विलेन पूरी पिक्चर भर उतना ही आजाद होता है. जब चाहें तक हीरो को परेशान कर सकता है. जब चाहें तब हीरोइन को छेड़ सकता है. और जितना चाहें उतना बुरा बन सकता है. लेकिन ये काम करने वालों की रियल लाइफ में कितनी मुश्किले बढ़ जाती हैं. गुजरे दौर के विलेन रंजीत ने अपनी लाइफ का ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. जब उन्हें पर्दे पर हीरोइन से बदतमीजी करते देख उनकी मां ने बहुत गुस्सा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को घर से बाहर ही निकाल दिया था.
रंजीत की आपबीती
रंजीत ने एक पोडकास्ट में ये किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक फिल्म में उनका राखी के साथ एक सीन होता है. जिसमें वो राखी को मोलेस्ट करने की कोशिश करते हैं. शर्मीली फिल्म का ये सीन देखकर मां बहुत नाराज ही थी. जब वो घर गए तब उन्होंने गुस्से में कहा कि तेरी घर आने की हिम्मत कैस हुई. तू लड़कियों के बाल खींचता है उनके कपड़े फाड़ता है. गुस्से में उनकी मम्मी ने कहा कि ये कोई काम होता है. तू डॉक्टर बन, आर्मी वाला बन. इसके आगे रंजीत ने बताया कि मम्मी ने कहा कि अपने पापा की नाक कटवा रहा है. कौन सा मुंह लेकर अमृतसर जाएगा.
राखी से मिलकर रोईं
ये बात सुनकर रंजीत उन्हें राखी से ही मिलाने ले गए. उन्हें देखकर तो उनकी मां औऱ भी ज्यादा रो पड़ी. रंजीत को लगा था कि राखी को ठीकठाक देखकर मां को तसल्ली होगी. लेकिन वो उन्हें देखकर रोई और बोली कि इतनी सोनी कुड़ी के साथ ये तूने क्या कर दिया. इसके बाद रो रोकर मां ने राखी से माफी भी मांगी की वो उनके बेटे के किए को माफ कर दें.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GOSqE3H
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment