साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया पर उनके अक्सर वीडियो और तस्वीरें चर्चा का विषय रहती हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 10वीं की छात्रा सुपरस्टार का हाथ कंधे से हटाती हुई नजर आ रही है. इसे लेकर फैंस को गुस्सा आ गया है क्योंकि यह अधूरा वीडियो है. दरअसल, तलपती विजय हाल ही में चेन्नई में तमिलगा वेत्री कझगम द्वारा आयोजित दूसरे वार्षिक शिक्षा पुरस्कार समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. जहां 10वीं और 12वीं के टॉप परफॉर्मर्स स्टूडेंट्स को सुपरस्टार ने सम्मानित किया. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है.
क्लिप में एक 10वीं की छात्रा, जिन्हें तलपती अवॉर्ड देते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ फोटो खिचवाते हुए नजर आर आ रही हैं. लेकिन एक्टर उनके कंधे पर हाथ रखते हैं तो वह हटाकर उनका हाथ आगे रखकर पकड़ते हुए पोज देती हुई नजर आती हैं.
hats off to this girl for showing this idli his place pic.twitter.com/PN1YW3lKru
— Moana (@ladynationalist) June 29, 2024
हालांकि सोशल मीडिया पर एक यूजर द्वारा यह अधूरा वीडियो शेयर किया गया है, जिसके चलते फैंस के बीच नाराजगी देखने को मिली है और सोशल मीडिया यूजर्स एडिटेड वीडियो को शेयर करने पर खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.
Oooo CHOLE BHATORE WAALI, "Fan Moment" mein bhi tatti karne ki aadat nahi jayegi tum jaise "Z" Class logo ke....
— NETAJI? (@__NETAJI__) June 29, 2024
(For those who might think wrong)
Here is the rest of the Video that She Cut to be a Cindi Chor..... @actorvijay pic.twitter.com/czoqbg347F
इसके अलावा फैंस ने फुल वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें तलपती छात्रा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ फैंस ने लिखा, आपने आधा वीडियो काट दिया है. यह जानबूझकर या फिर आपको लगा कि आपको जो चाहिए था वो मिल गया है. दूसरे यूजर ने लिया. सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कुछ भी. तीसरे यूजर ने लिखा, रियलिटी को तोड़ मरोड़कर दिखाने के तरीके को हैट्स ऑफ है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eQHZyOp
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment