नब्बे के दौर में टीवी पर काफी लोकप्रिय सीरियल आए और इन्होंने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. ये वो दौर था जब मल्टीस्टारर सीरियल बनने लगे थे और बॉलीवुड के स्टार का रुझान भी टीवी की तरफ होना शुरू हो गया था. ऐसे में एक टीवी सीरियल आया जिसका नाम था जुनून. जुनून कहने को तो टीवी सीरियल था लेकिन इसमें काम करने वाले अधिकतर लोग फिल्मों में काम कर चुके थे. सीरियल का टाइटल सॉन्ग भी फिल्मी गाने की तरह था और इसकी कहानी भी काफी फिल्मी थी. चलिए इस मल्टीस्टारर सीरियल के दिलचस्प किस्सों की बात करते हैं.
बनते बिगड़ते रिश्तों पर बेस्ड था सीरियल जूनून
जुनून दूरदर्शन के डीडी मेट्रो चैनल पर 1994 में आया था. अपनी छप्पर फाड़ लोकप्रियता के चलते ये करीब पांच साल तक चला और इसके पांच सौ एपिसोड आए. उस वक्त लोग इसे देखकर काफी खुश हुआ करते थे क्योंकि इसमें फिल्मी मसाला भरा हुआ था. उस वक्त इस सीरियल ने दूरदर्शन के प्राइम टाइम पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी सीरियल का रिकॉर्ड बनाया था. ए सलाम के डायरेक्ट किया गया जुनून दो बड़े अमीर परिवारों की आपसी दुश्मनी पर आधारित था. इस सीरियल में राजवंश और धनराज परिवार के बीच की दुश्मनी और बनते बिगड़ते रिश्ते दिखाए गए थे. आपको बता दें कि इस सीरियल का टाइटल ट्रेक उस वक्त के मशहूर प्ले बैक सिंगर विनोद राठौर ने गाया था.
सीरियल में थी स्टार्स की भरमार
इस सीरियल में परीक्षित साहनी, बीना बनर्जी, रविंद्र कपूर, सईद जाफरी, फरीदा जलाल, पुनीत इस्सर, नीना गुप्ता, मंगल ढिल्लो, अर्चना पूरण सिंह, किट्टू गिडवानी, दीना पाठक, बेंजामिन गिलानी, शशि पुरी और स्मिता जयकर जैसे बड़े और नामी गिरामी सितारों ने काम किया था. इसके अलावा नवीन निश्चल, तनुजा, अनंत महादेवन, किरण जुनेजा, विजेंद्र घाटगे, शोभा खोटे, पंकज बेरी, टॉम अल्टर, परमीत सेठी, दीपिका देशपांडे, शगुफ्ता अली, सुधीर दलवी, मोहन गोखले, कल्पना अय्यर, अजीत वाच्छानी जैसे स्टार भी इस सीरियल में देखे गए. देखा जाए तो इस सीरियल में उस वक्त के सभी बड़े टीवी स्टार शामिल थे. इसके साथ साथ फिल्मों में काम करने वाले कई स्टार इसमें देखे गए. लोग इन स्टारों को देखने के लिए ही सीरियल देखा करते थे. शानदार स्टोरी ने इस सीरियल को अलग पहचान दिलाई. रोमांस, दुश्मनी और शानदार डायलॉग्स के चलते जुनून उस वक्त का सबसे पॉपुलर सीरियल बन चुका था. अगर आप नब्बे के दशक के टीवी सीरियल देखकर बड़े हुए हैं तो यकीनन आपको ये सीरियल जरूर याद होगा.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qpVGk43
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment