Maroon Color Sadiya Song: इन दिनों यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील्स तक पर भोजपुरी फिल्म फसल के सॉन्ग मरून कलर सड़िया की धूम मची हुई है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का यह गाना खूब सुना जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा है. आम्रपाली दुबे को अगर भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक एल्बम की दुनिया में डांसिंग क्वीन कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. अब यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी सॉन्ग नगीनिया भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे को लाल साड़ी में देखा जा सकता है और उनके इस अंदाज को भी फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर भोजपुरी सॉन्ग नगीनिया 51 लाख व्यूज हासिल कर चुका है.
मरून कलर सड़िया सॉन्ग
आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग नगीनिया यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. ये टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ है. इस भोजपुरी गाने में आम्रपाली दुबे एकदम देसी अंदाज में दिख रही हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने लाल रंग की साड़ी पहनी है. इसके अलावा भी गाने में आम्रपाली दुबे अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका हर लुक बहुत ही कमाल का है. इस गाने को गाया है प्रिया मलिक ने.
नगिनिया सॉन्ग
आम्रपाली दुबे का ये गाना अब तक यू ट्यूब पर 51 लाख से ज्यादा हिट्स हासिल कर चुका है. गाने की बात करें तो ये गाना मशहूर पूरबी सम्राट महेंद्र मिसिर की एक रचना पर बेस्ड है. जिसे आम्रपाली दुबे और प्रिया मलिक ने बहुत खूबसूरती से रीक्रिएट किया है. गाने को कोरियोग्राफ किया है आकाश और रिक्की जायसवाल ने.डायरेक्टर हैं अपूर्व बजाज. गाने को संगीत दिया है एलके लक्ष्मीकांत ने. गाना में कुछ एडिशनल लिरिक्स भी डाली गई हैं जिन्हें रचा है पंकज नारायण ने.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sCcQbB3
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment