+10 344 123 64 77

Wednesday, January 17, 2024

डॉक्टर नेने नहीं ये बॉलीवुड एक्टर था माधुरी दीक्षित का पहला प्यार, मोहब्बत ऐसी कि डर गया था डायरेक्टर

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई और खूब पसंद भी की गई. एक समय ऐसा भी था जब बी टाउन में ये बज था कि दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं और कभी भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बताया जाता है कि फिल्म थानेदार से ही दोनों एक दूसरे के करीब आ चुके थे. दोनों की जोड़ी रील लाइफ में तो जबरदस्त थी माना जाता था कि दोनों रियल लाइफ में भी शानदार ही लगेंगे. वैसे माधुरी दीक्षित अपने काम को लेकर खासी प्रोफेशनल थीं उसके बावजूद उनके एक डायरेक्टर को उनकी मोहब्बत से डर लगने लगा था और उन्होंने एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करवा लिया था.

खलनायक मूवी बहुत से लोगों को याद ही होगी. इस फिल्म में टाइटल रोल में हैं संजय दत्त. फिल्म में पेयर तो वैसे जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की है. लेकिन असल जीवन में कथित तौर पर उनका लिंकअप संजय दत्त के साथ था. ये खबरें तेजी से फैल रही थीं और हर बार खबरों के साथ फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई का डर बढ़ता जा रहा था. सुभाष घई को डर था कि फिल्म की शूटिंग के दरम्यान ही माधुरी दीक्षित और संजय दत्त कहीं शादी न कर लें. उन्हें डर था कि ऐसा हुआ तो उसका असर फिल्म की कहानी पर पड़ेगा, जिसका खामियाजा भी फिल्म को ही भुगतना होगा. क्योंकि फिल्म में दोनों एक दूसरे के अपोजिट न होकर एक दूसरे के दुश्मन थे.

इस डर से बचने के लिए डायरेक्टर सुभाष घई ने एक तरकीब निकाली. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट बनाया और इस कॉन्ट्रैक्ट को संजय दत्त और माधुरी दीक्षित दोनों से साइन करवा लिया. इस कॉन्ट्रेक्ट में साफ लिखा था कि जब तक फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाती और रिलीज नहीं हो जाती तब तक वो दोनों आपस में शादी नहीं करेंगे. सुभाष घई नहीं चाहते थे कि लोगों का ध्यान किसी भी तरह से फिल्म से हट कर माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर चला जाए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NXdH14k
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment