+10 344 123 64 77

Saturday, January 27, 2024

Fighter Budget and Target: फाइटर को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़, जानें कितना है फिल्म का बजट

Fighter Budget and Target: ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के बाद सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में देशभक्ति का जज्बा दिखाया और इस बार वे एक्शन को एक नए लेवल पर लेकर गए और उन्होंने फिल्म में हैरतअंगेज हवाई एक्शन दिखाए. फाइटर का फर्स्ट डे का कलेक्शन आ गया है और इसने अच्छी कमाई की है. लेकिन पठान की तरह ब्लॉकबस्टर बनने के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म को अभी लंबा सफर तय करना बाकी है. आइए एक नजर डालते हैं फाइटर के बजट और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किस तरह की उम्मीदें जगी हैं.

फाइटर का बजट

सिद्धार्थ आनंद को बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. 25 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ पठान लेकर आए थे. जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये था. इस बात की जानकारी आईएमडीबी ने दी है. अब बात अगर फाइटर की करें तो यह भी एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये ही बताया जा रहा है. इस तरह बड़ी स्टारकास्ट के साथ सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन का भी अलग ही लेवल पेश किया है.

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पहले दिन की रिपोर्ट भी आ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 27.43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. हालांकि फिल्म के पास अभी शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन हैं. इस तरह 26 जनवरी की छुट्टी है, और देखना यह है कि दूसरे दिन फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कितना उछाल आता है. लेकिन फाइटर को ब्लॉकबस्टर मूवी बनने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करना ही होगा. उसके बाद ही यह बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की इबारत लिख पाएगी.

फाइटर मूवी रिव्यू



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/NUBk8Mt
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment