+10 344 123 64 77

Sunday, January 14, 2024

आइरा खान ने की नुपुर शिखरे को गोद में उठाने की कोशिश, फनी फोटो इंटरनेट पर वायरल

फिटनेस कोच नुपुर शिखरे ने एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. जहां पहली तस्वीर में वह इरा को उठाते दिख रहे हैं तो वहीं अगली तस्वीर में आइरा ने अपना दम दिखाने की कोशिश की. इस हफ्ते की शुरुआत में उदयपुर में अपनी बड़ी आलीशान शादी के बाद न्यूली मैरीड कपल ने शनिवार (13 जनवरी) को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बॉलीवुड और मुंबई के मशहूर सेलेब्स के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी. सितारों से सजी अपनी शादी के रिसेप्शन में यह कपल खूबसूरत लग रहा था. नुपुर ने लाल पॉकेट स्क्वायर के साथ चमकदार काली शेरवानी पहनी हुई थी और आइरा ने लाल लहंगा पहना हुआ था.

नुपुर ने रविवार (15 जनवरी) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिसेप्शन से कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में नुपुर आइरा को थामे दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में आइरा नुपुर को गोद में उठाने की कोशिश करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को नुपुर ने कैप्शन दिया, I want to be very married to you bubs.

आइरा-नुपुर की शादी में फिटनेस

नुपुर और आइरा की शादी के पूरे जश्न के दौरान फिटनेस एक खास थीम बनी रही. दूल्हे ने मुंबई में अपने वेडिंग वेन्यू तक जॉगिंग कर तेजी से पहुंच कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नुपुर ब्लैक सैंडो और शॉर्ट्स पहनकर शादी करने पहुंचे. फिर ये उदयपुर में अपनी शादी की रस्मों की शुरुआत से पहले शीर्षासन करते दिखे. अब आइरा अपनी शादी के रिसेप्शन की तस्वीर में अपने फिटनेस कोच और अब-पति को गोद में उठाती नजर आ रही हैं.

आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे ने हाल ही में उदयपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी की. इससे पहले उन्होंने 3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड, बांद्रा में एक रजिस्टर्ड वेडिंग हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MAIKndX
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment