+10 344 123 64 77

Sunday, January 28, 2024

BB17 Winner: बिग बॉस 17 को मिला विजेता, मुनव्वर फारूकी ने उठाई जीत की ट्रॉफी

Bigg Boss 17 Winner: आखिरकार बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए. मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे थे. उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा भी देखने को मिले थे. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा था और अब मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

बिग बॉस 17 के फिनाले में पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल था. यह सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. इन पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी इसको लेकर लंबे समय तक सस्पेंस बना हुआ है. इससे पहले अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते. 

मुनव्वर फारुकी ने बताया कि अगर वो शो जीत गए तो आयशा को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे. शो जीतने के बाद अगर पार्टी करने का मौका मिले तो किसे नहीं बुलाएंगे इस सवाल पर अंकिता ने विक्की पर कमेंट किया. अंकिता ने कहा कि वैसे तो वो विक्की का नाम लेतीं लेकिन वो उनके बिना पार्टी नहीं कर सकतीं हालांकि विक्की ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7Nib3w2
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment