Hanu Man Box Office Collection Day 5: साउथ की फिल्मों का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज देखने को मिल रहा है क्योंकि एक नहीं बल्कि इस लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर कुल 7 फिल्में रिलीज हुई हैं, जो अपना बजट हासिल करने की रेस में देखने को मिल रही हैं. लेकिन इन मूवीज में से हनु मान एक ऐसी फिल्म है, जो बजट से चार गुना ज्यादा कमाई अपने नाम कर चुकी है. वहीं हर दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी बीच केवल रिलीज के 5 दिनों में फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हनुमान ने 68.60 करोड़ की कमाई भारत में पांच दिनों में हासिल की है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ पार हो गया है. पांच दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन 8.05 करोड़ की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 12.45 करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने मिली. वहीं तीसरे दिन यह कलेक्शन 16 करोड़ पहुंच गया. इसके बाद चौथे दिन कमाई 15.2 करोड़ तक जा पहुंची. वहीं पांचवे दिन 12.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की.
वीकिपीडिया के अनुसार, 25 करोड़ के बजट में हनु मान बनी है, जिसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी और विनय राय अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत वर्मा ने किया है. गौरतलब है कि ना सामी रांगा, सैंधव, गुंटूर कारम, मैरी क्रिसमस, कैप्टन मिलर, अयलान और अब्राहम ओजलर रिलीज हुई है, जिसकी कमाई जारी है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aynveOW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment