69th Filmfare Awards 2024 Winners List: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत गुजरात के गांधी नगर में हुई. होस्ट करन जौहर ने अपने को-होस्ट मनीष पॉल के साथ ग्रैंड एंट्री की. वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर खान जैसी कई सेलेब्स ने इस इवेंट में परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए. तृप्ति डिमरी ने भी आज फिल्मफेयर में अपना डांस डेब्यू करेंगी. 69th Filmfare Awards के नॉमिनेशन लिस्ट की अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी. रणबीर कपूर की एनिमल 19 नॉमिनेशन के साथ नॉमिनेशन लिस्ट में सबसे आगे है. शाहरुख खान जिनके लिए 2023 उनके करियर के बेस्ट ईयर्स में से एक था. उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेहरी में दो नॉमिनेशन मिले. फिलहाल अब तक अनाउंस हो चुके अवॉर्ड्स के बारे में बात करें तो लिस्ट आपके सामने है.
1- Best Music Album Filmfare Award - Animal
बेस्ट म्यूजिक एल्बम का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'एनिमल' के लिए प्रीतम, विशाल मिश्रा, मनन भारद्वाज, श्रेयस पुराणिक, जानी, भूपिंदर बब्बल, आशिम केमसन, हर्षवर्द्धन रामेश्वर और गुरिंदर सीगल को मिला.
2- 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में 'जरा हटके जरा बचके' के 'तेरे वास्ते' के लिए अमिताभ भट्टाचार्य को बेस्ट सॉन्ग का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
3- R D Burman Award for Upcoming Music Talent श्रेयस पुराणिक ने 'एनीमल' के 'सतरंगा' के लिए जीता है.
4- बेस्ट डायलॉग का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए इशिता मोइत्रा ने जीता.
5- फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में '12वीं फेल' के लिए विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.
6- 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट स्टोरी का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'ओएमजी 2' के लिए अमित राय और 'जोरम' के लिए देवाशीष मखीजा को दिया गया.
7- बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है.
8- बेस्ट प्लेबैक (मेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'एनिमल' के 'अर्जन वैली' के लिए भूपिंदर बब्बल को मिला.
9- बेस्ट प्लेबैक (फीमेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड 'पठान' के 'बेशरम रंग' के लिए शिल्पा राव को दिया गया.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bvySFeh
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment