+10 344 123 64 77

Sunday, January 21, 2024

अयोध्या में विवेक अबोरॉय ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा, बोले राम ने तब भी पूरे विश्व को जोड़ा था आज भी जोड़ रहे हैं

राम मंदिर में आज यानी कि 22 जनवरी को होने जा रहे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए तमाम सेलेब्रिटीज अयोध्या पहुंचे हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी कंगना रनौत और अनुपम खेर की तरह एक दिन पहले यानी कि 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच गए थे. विवेक घूमने के लिए निकले तो एनडीटीवी से भी एक खास बातचीत की. माहौल ऐसा था कि पूछिए मत...आप वीडियो देखेंगे तो खुद ही समझ जाएंगे.

हनुमान जी की तस्वीर के पास खड़े विवेक के इर्द गिर्द इतनी भीड़ थी कि संभालना मुश्किल हो रहा था. हर तरह जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे. अब जब विवेक ओबेरॉय ने अपनी दमदार आवाज में एक नारा लगाया तो सभी ने उनकी आवाज में आवाज मिलाई. वाकई देखकर लग रहा है कि लोगों में इस समारोह को लेकर कितना उत्साह है.

विवेक अबोरॉय भी ये उत्साह और माहौल देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि किस तरह वह बचपन से ही राम की कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हैं और आज इस खास मौके पर वहां मौजूद होकर उन्हें कितनी खुशी महसूस हो रही है.

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें राल लला का बाल स्वरूप कैसा लगा तो उन्होंने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया. विवेक ने कहा कि यूं तो राम के सभी स्वरूप बेहद प्यारे हैं लेकिन बाल स्वरूप कुछ अलग ही है. वैसे भी बच्चों पर बहुत प्यार आता है और जब आप राम को बाल स्वरूप में देखते हैं और दिल में एक अलग खुशी और प्यार उमड़ता है. विवेक ने कहा कि सबसे बड़ी खुशी इस बात है कि 500 साल के वनवास के बाद अब राम लला आ रहे हैं अपने घर. इतने लोगों की कड़ी तपस्या और लाखों लोगों के बलिदान के बाद राम लला आ रहे हैं. ये राम जी का ही आशीर्वाद है कि हम लोग आज यहां हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ZRvDmtL
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment