+10 344 123 64 77

Tuesday, January 23, 2024

Bigg Boss 17: ये कंटेस्टेंट बना बिग बॉस 17 का पहला फाइनलिस्ट, लोग बोले- आखिर विलेन बन ही गया हीरो 

बिग बॉस 17 का फिनाले नजदीक आ गया है. 28 जनवरी को पता चल जाएगा कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी. हाल ही में ईशा मालवीय और आयशा खान घर से बेघर हुईं. वहीं विक्की जैन भी मिड वीक इविक्शन में आउट हो गए. ऐसे में घर में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट रह गए. बिग बॉस 17 में अब अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और अरुण महाशेट्टी बचे हैं. और खुशी की बात यह है कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.

जी हां, अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक कुमार फाइनलिस्ट बनने पर बहुत खुश हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि अभिषेक के हाथ में एक चिट है और जब वे चिट खोलते हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता. अभिषेक कुमार के हाथ में जो पेपर होता है, उसे जब वे खोलते हैं तो उस पर फाइनलिस्ट लिखा होता है. ये देखते ही अभिषेक की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. 

बात करें घर की लेटेस्ट खबरों की तो हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी. इस दौरान मीडिया ने कई तीखे सवाल घरवालों से किए, जिसके उन्होंने शानदार जवाब दिए. वहीं अभिषेक कुमार के फाइनलिस्ट बनने से उनके फैन्स के बीच खुशी है. एक यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, 'आखिर विलेन बन ही गया हीरो'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'अभिषेक डिजर्विंग है. आई एम हैप्पी'.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mfrK70b
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment